एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार (4 सितंबर, 2022) को हुए मैच में भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह से फील्डिंग के दौरान एक कैच छूट गया। इस मैच में भारत की हार हुई, जिसके बाद फर्जी पाकिस्तानी सोशल मीडिया हैंडल्स से अर्शदीप सिंह के खिलाफ ज़हर उगला जाने लगा। अब ‘केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY)’ ने इस मामले में सोमवार को विकिपीडिया को समन किया है।
भारत में विकिपीडिया के एग्जीक्यूटिव को समन भेजते हुए पूछा गया है कि आखिर उसकी साइट पर अर्शदीप सिंह के प्रोफ़ाइल को खालिस्तानी संगठन से कैसे जोड़ दिया गया? ऑनलाइन इनसाइक्लोपीडिया प्लेटफॉर्म से भारत सरकार ने पूछा है कि अर्शदीप सिंह के पेज से आखिर छेड़छाड़ कैसे हुई और उनके पेज की एंट्री कुछ इस तरह से एडिट कर दिया गया, जिससे उनके खालिस्तानी कनेक्शन होने के दावे किए जाने लगे।
IT मंत्रालय के सचिव के नेतृत्व में एक उच्च-स्तरीय समिति इस सम्बन्ध में विकिपीडिया के एग्जीक्यूटिव से पूछताछ करेगी। साथ ही कंपनी को ‘कारण बताओ नोटिस’ भी थमाया जा सकता है। उसे आगाह किया जाएगा कि आगे इस तरह के एडिट्स से बचने के उपाय किए जाएँ। पाकिस्तानी आईपी एड्रेस से अर्शदीप सिंह के पेज को एडिट कर उनका निवास स्थान ‘खालिस्तान’ दिखाया गया। जबकि AltNews के मोहम्मद जुबैर जैसों ने इसके लिए भारतीयों को ही दोषी ठहराया।
मध्य प्रदेश के गुना में 5 फरवरी, 1999 को जन्मे अर्शदीप सिंह 2018 में उस अंडर 19 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम का हिस्सा थे, जिसने ट्रॉफी जीती थी। पंजाब के बाएँ हाथ के तेज़ गेंदबाज अर्शदीप सिंह को IPL में सबसे पहले ‘किंग्स XI पंजाब’ ने मौका दिया था। उन्होंने अपने पहले ही आईपीएल मैच में इंग्लैंड के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर और भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का विकेट लिया था। जून 2022 में उन्हें भारतीय टीम से डेब्यू का मौका मिला।
The high-level panel, likely to be led by IT Ministry secretary, will question Wikipedia executives on checks & balances in place to avoid such edits, may also issue them a show-cause notice. @EconomicTimes @SurabhiA_ET @romitguhaET
— Aashish Aryan (@cubscribe) September 5, 2022
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अर्शदीप ने सिंह 18वें ओवर की तीसरी गेंद में आसिफ अली का कैच छोड़ा था, जिसके बाद देखा गया कि अचानक उनको सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा। कुछ अकॉउंट्स से उन्हें देश विरोधी जैसे शब्द तक कहे गए। जो ट्वीट अर्शदीप को देशद्रोही आदि बताते हुए किए गए हैं, वो अधिकतर पाकिस्तान और अरब देशों के लोगों ने भारतीय बनकर किए हैं। याद दिला दें कि मोहम्मद शमी के समय भी इसी तरह पोस्ट कर करके भारतीयों को बदनाम करने का प्रयास हुआ था।