Thursday, March 28, 2024
Homeराजनीतिसोनिया गाँधी के गढ़ रायबरेली में गरजे पीएम मोदी; कहा रायबरेली बनेगा रेल कोच...

सोनिया गाँधी के गढ़ रायबरेली में गरजे पीएम मोदी; कहा रायबरेली बनेगा रेल कोच निर्माण का ग्लोबल हब

प्रधानमंत्री ने रायबरेली में अपनी सरकार द्वारा किये गए कार्यों के आंकड़े को गिनाते हुए कहा कि अकेले रायबरेली में दो लाख गैस कनेक्शन दिए गए, आठ लाख बैंक खाते खोले गए और पचपन हजार घरों में मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया गया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सोनिया गाँधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली को 1100 करोड़ रूपये के परियोजनाओं की सौगात दी। अपने पहले रायबरेली दौरे में मोदी ने राफेल पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि कांग्रेस रक्षा सौदों के लेकर इसलिए भड़की है क्योंकि उसमें ‘क्वात्रोची मामा’ या फिर क्रिश्चेन मिशेल अंकल’ नहीं है। प्रधानमंत्री ने रायबरेली में कोच फ़ैक्टरी में उत्पादित 900वें रेल डिब्बे व हमसफर रेक को हरी झंडी दिखा कर देश को समर्पित करने के बाद अपनी रैली में कहा:

“यहां आने से पहले मैं पास ही में बनी मॉर्डन कोच फैक्ट्री में था। मैंने उस फैक्ट्री में इस वर्ष बने 900वें डिब्बे को हरी झंडी भी दिखाई। पहले की सरकारों की क्या कार्यसंस्कृति रही है, इसकी गवाह रायबरेली की रेल कोच फैक्ट्री भी है। ये फैक्ट्री 2007 में स्वीकृत हुई थी। 2010 में ये फैक्ट्री बनकर तैयार भी हो गई। लेकिन उसके बाद 4 साल तक इस फैक्ट्री में कपूरथला से डिब्बे लेकर उनमें पेंच कसने और पेंट करने का काम हुआ। जो फैक्ट्री नए डिब्बे बनाने के लिए थी, उसे पूरी क्षमता से कभी काम ही नहीं करने दिया गया।”

उन्होंने ये भी दावा किया कि आने वाले समय में रायबरेली रेल कोच निर्माण के मामले में एक ग्लोबल हब बनने वाला है। उन्होंने कहा कि कोच फैक्ट्री की संख्या बढ़ने से यहाँ के युवाओं के लिए भी हर तरह के रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। रेल कोच फैक्ट्री पर पिछली कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा:

“जब पहले की सरकार ने यहां पर रेल कोच फैक्ट्री का निर्माण तय किया था, तो ये तय हुआ था कि 5000 कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी। लेकिन स्वीकृति इसके आधे पदों को ही दी गई। इतना ही नहीं, 2014 में हमने ये भी देखा कि यहां की कोच फैक्ट्री में एक भी नई नियुक्ति नहीं हुई थी। अब आज की स्थिति ये है कि लगभग 2 हजार नए कर्मचारियों को हमारी सरकार ने नियुक्त किया है।”

पीएम ने कहा कि कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें “भारत माता कि जय” से दिक्कत है। उन्होंने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपको भले इस नारे से गर्व होता हो लेकिन कुछ लोगों को इस से शर्मिंदगी महसूस होती है। वहीं कांग्रेस द्वारा राफेल सौदे को विवादों में घसीटने को लेकर भी पीएम ने चुप्पी तोड़ते हुए इसे देश की सुरक्षा से खिलवाड़ बताया। उन्होंने तुलसीदास के रामचरितमानस की चौपाई “झूठई लेना, झूठई देना, झूठई भोजन, झूठ चबेना” का जिक्र कर इसका अर्थ समझाते हुए कहा कि कुछ लोग झूठ ही स्वीकार करते हैं, झूठ ही दूसरो को देते हैं, झूठ का ही भोजन करते हैं और झूठ ही चबाते हैं। उन्होंने कहा:

“ऐसे लोगों के लिए देश का रक्षा मंत्रालय भी झूठा है, देश की रक्षा मंत्री भी झूठी हैं, भारतीय वायुसेना के अफसर भी झूठे हैं।अब तो उन्हें देश की सर्वोच्च अदालत भी झूठी लगने लगी है।”

प्प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपनी सर्कार के दस सालों के कायकाल में भारतीय वायुसेना को मजबूत नहीं होने दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने सेना के हित में अपनी सरकार द्वारा किये जाते हुए कार्य गिनाते हुए कहा:

“केंद्र में हमारी सरकार बनने के बाद 2016 में हमने सेना के लिए 50 हजार बुलेटप्रूफ जैकेट खरीदी। मैं देश को ये भी जानकारी देना चाहता हूं कि इस साल अप्रैल में पूरी 1 लाख 86 हजार बुलेट प्रूफ जैकेट का ऑर्डर दिया जा चुका है। ये जैकेट भारत की ही एक कंपनी बना रही हैक्षा सौदों के लेकर इसलिए भड़की है क्योंकि उसमें ‘क्वात्रोची मामा’ या फिर क्रिश्चेन मिशेल अंकल’ नहीं है।”

वहीं किसानों के बारे में बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर स्वामीनाथन समिति की रिपोर्ट लागू नहीं करने का आरोप लगाया और कहा कि राजग सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर काम करते हुए स्वामीनाथन कमिटी की रिपोर्ट लागू की। साथ ही उन्होंने कर्नाटक सरकार पर निशाना साधते हुए काहा कि कांग्रेस ने 20 दिन में किसानों की कर्जमाफी का वादा किया था लेकिन छः महीने बीत जाने के बाद भी इस पर अमल नही किया गया।

प्रधानमंत्री ने रायबरेली में अपनी सरकार द्वारा किये गए कार्यों के आंकड़े को गिनाते हुए कहा कि अकेले रायबरेली में दो लाख गैस कनेक्शन दिए गए, आठ लाख बैंक खाते खोले गए और पचपन हजार घरों में मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया गया। जनसभा को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश के रेल मंत्री पियूष गोयल ने भी सम्बोधित किया।

बता दें कि रायबरेली कांग्रेस का सनातन गढ़ माना जाता है जहां से सोनिया गाँधी लगातार चौथी बार सांसद चुनी गई है। दिवंगत पूर्व प्रधामंत्री इंदिरा गाँधी भी इस क्षेत्र का दो बार प्रतिनिधित्व कर चुकी है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

RSS से जुड़ी सेवा भारती ने कश्मीर में स्थापित किए 1250 स्कूल, देशभक्ति और कश्मीरियत का पढ़ा रहे पाठ: न कोई ड्रॉपआउट, न कोई...

इन स्कूलों में कश्मीरी और उर्दू भाषा में पढ़ाई कराई जा रही है। हम नहीं चाहते कि हमारे बच्चे आतंकवादियों के सहयोगी बनें या पत्थरबाजों के ग्रुप में शामिल हों।

‘डराना-धमकाना कॉन्ग्रेस की संस्कृति’: 600+ वकीलों की चिट्ठी को PM मोदी का समर्थन, CJI से कहा था – दिन में केस लड़ता है ‘गिरोह’,...

"5 दशक पहले ही उन्होंने 'प्रतिबद्ध न्यायपालिका' की बात की थी - वो बेशर्मी से दूसरों से तो प्रतिबद्धता चाहते हैं लेकिन खुद राष्ट्र के प्रति किसी भी प्रतिबद्धता से बचते हैं।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
418,000SubscribersSubscribe