Wednesday, September 18, 2024
Homeदेश-समाजMP नवनीत राणा और पति MLA रवि राणा को फिर से कोर्ट का नोटिस,...

MP नवनीत राणा और पति MLA रवि राणा को फिर से कोर्ट का नोटिस, पूछा – क्यों न जारी हो गैर-जमानती वॉरंट? मुंबई पुलिस ने की है शिकायत

पुलिस के वकील ने कहा कि यह जमानत ऑर्डर का उल्लंघन है, वह सीएम और शिव सेना के नेताओं को खुलेआम धमकी दे रही हैं। वकील ने कहा कि अगर सांसद को पुलिस या जेल से दिक्कत है तो वह कोर्ट का रुख करें।

महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) और उनके विधायक पति रवि राणा की मुश्किलें अब फिर बढ़ सकती हैं। मुंबई की सेशन कोर्ट ने दोनों को नोटिस जारी कर दिया है। नवनीत राणा और रवि राणा से सेशन कोर्ट ने पूछा है कि उन दोनों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी क्यों नहीं किया जाए।

बता दें कि हनुमान चालीसा विवाद में नवनीत राणा और रवि राणा जमानत पर बाहर हैं। लेकिन इस बीच उनपर मुंबई पुलिस ने जमानत की शर्तों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था। मुंबई पुलिस ने कहा था कि नवनीत राणा और रवि राणा ने मीडिया से बात की है जो कि मिली जमानत की शर्तों का उल्लंघन है।

कोर्ट में क्या हुआ?

मुंबई पुलिस की तरफ से पेश वकील ने कहा कि नवनीत जेल के बाहर आने के बाद लगातार कोर्ट के ऑर्डर को चुनौती दे रही हैं। साथ ही पूछा कि क्या सीएम ने उनको जेल भेजकर अपनी शक्ति का गलत इस्तेमाल किया था? क्या उनका ऐसा बोलना ठीक है? 

पुलिस के वकील ने कहा कि यह जमानत ऑर्डर का उल्लंघन है, वह सीएम और शिवसेना के नेताओं को खुलेआम धमकी दे रही हैं। वकील ने कहा कि अगर सांसद को पुलिस या जेल से दिक्कत है तो वह कोर्ट का रुख करें, इसके लिए उनको मीडिया से बात करने की जरूरत नहीं थी। इसलिए उनकी जमानत खारिज होनी चाहिए। आगे गैर जमानती वारंट जारी करने की माँग हुई है।

बता दें कि रविवार (8 मई, 2022) को लीलावती अस्पताल से बाहर आने के बाद नवनीत राणा ने राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को उनके खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती दी थी। उन्होंने कहा कि भगवान राम नगर निकाय चुनावों में शिवसेना को सबक सिखा देंगे। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद रविवार को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वो उद्धव ठाकरे को सीधे निर्वाचित होने की चुनौती देती हैं। वो उनके खिलाफ चुनाव लडूेंगी और जीतेंगी भी। उन्होंने कहा, “मैंने ऐसा कौन सा अपराध किया था कि मुझे 14 दिनों तक जेल में रहना पड़ा। आप मुझे 14 साल के लिए जेल में डाल सकते हैं, लेकिन मैं भगवान राम और हनुमान का नाम लेना बंद नहीं करूँगी। मैं शिवसेना के भ्रष्ट शासन को खत्म करने के लिए राम भक्तों का समर्थन करती रहूँगी।”

नवनीत राणा और उनके पति को इन शर्तों पर मिली है बेल

  • राणा दंपति मामले से जुड़ी कोई भी बात मीडिया के सामने आकर नहीं कह सकते।
  • सबूतों के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं कर सकते।
  • जिस मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई है वैसा कोई काम वह फिर से नहीं कर सकते हैं।
  • राणा दंपति को जाँच में सहयोग करना होगा।
  • अगर इंवेस्टिगेशन ऑफिसर (IO) पूछताछ के लिए बुलाता है तो जाना होगा, IO इसके लिए 24 घंटे पहले नोटिस देगा।

क्या है पूरा मामला

अमरावती से सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा ने अपने समर्थकों के साथ मातोश्री (उद्धव ठाकरे का मुंबई स्थित घर) के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ का ऐलान करने के बाद 23 अप्रैल 2022 को खार पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। दोनों के खिलाफ धार्मिक भावनाएँ भड़काने और राजद्रोह का केस दर्ज किया गया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

दिल्ली के जिस कार्यक्रम में लगे ‘कश्मीर माँगे आजादी’ के नारे, उसके मंच पर गिलानी के साथ थे दिल्ली की नई CM के माता-पिता:...

आप की ही राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आतिशी के माता-पिता पर एसएआर गिलानी से गहरे संबंध रखने के आरोप लगाए हैं।

हिजबुल्लाह के हर पेजर में 3gm विस्फोटक, मोसाद ने सिग्नल हैक कर बैट्री किए गर्म, इजरायल ने सप्लाई चेन में किया घुसपैठ… धमाकों पर...

लेबनान के भीतर हुए धमाकों में देखा गया कि पेजर इकट्ठे गरम हो कर फट गए। हिजबुल्लाह ने इन धमाकों का आरोप इजरायल पर लगाया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -