पश्चिम बंगाल के आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक बयानबाज़ी का दौर अपने चरम पर है। इसी कड़ी में एआईएमआईएम के मुखिया और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बयान दिया है। ओवैसी ने ममता बनर्जी के एक बयान का जवाब देते हुए कहा कि मुस्लिम वोटर उनकी जागीर नहीं है। ओवैसी ने यह आरोप भी लगाया कि ममता बनर्जी को ऐसे मुस्लिम नहीं पसंद हैं, जो खुद के लिए सोच और बोल सकते हैं।
दरअसल 15 दिसंबर 2020 को जलपाइगुड़ी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने असदुद्दीन ओवैसी पर बयान दिया था। संबोधन में ममता बनर्जी ने भाजपा और ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा था कि पश्चिम बंगाल में साम्प्रदायक सौहार्द बिगाड़ने और अल्पसंख्यकों के वोट का ध्रुवीकरण करने के लिए भाजपा एआईएमआईएम को लेकर आई है।
बंगाल की मुख्यमंत्री के अनुसार भाजपा ही एआईएमआईएम की फंडिंग करती है और यह बिहार चुनाव में साबित हो चुका है। ठीक ऐसा ही पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनावों में भी होने वाला है, यह भाजपा की टीम बी है, जिस पर वह करोड़ों रुपए खर्च कर रहे हैं। इनकी योजना यही है कि चुनाव के दौरान हिन्दू वोट भाजपा ले जाएगी और मुस्लिम वोट एआईएमआईएम ले जाएगी।
So far you’ve only dealt with obedient Mir Jaffers & Sadiqs. You don’t like Muslims who think & speak for themselves. You’ve insulted our voters in Bihar. Remember what happened to parties in Bihar that kept blaming their failures on “vote cutters”
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) December 16, 2020
Muslim voters aren’t your jagir https://t.co/CFTfkXe9hu
ममता बनर्जी के इस बयान का जवाब देते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “अभी तक आपका सामना सिर्फ आज्ञाकारी मीर जफ़र और सादिक़ से ही हुआ था। आपको ऐसे मुस्लिम नहीं पसंद हैं, जो खुद के लिए सोच और बोल सकते हैं। आपने बिहार में हमारे वोटर्स का अपमान किया है। याद रखिए कि बिहार में अन्य राजनीतिक दलों के साथ क्या हुआ और वह अपनी असफलता का ठीकरा ‘वोट कटर्स’ के सिर फोड़ रहे थे। मुस्लिम वोटर्स आपकी जागीर नहीं हैं।”
इसके अलावा ओवैसी का कहना था कि अभी तक ऐसा कोई इंसान पैदा नहीं हुआ, जो ओवैसी को रुपयों से खरीद सके। ओवैसी ने आगे कहा कि उनके (ममता बनर्जी) के सभी आरोप आधारहीन हैं, उन्हें अपने घर की चिंता करनी चाहिए। उनकी पार्टी के तमाम लोग भाजपा की तरफ जा रहे हैं। फ़िलहाल इस बयान को लेकर चुनावी और राजनीतिक चर्चाओं का दौर जारी है।
बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान सीमांचल क्षेत्र की 5 सीटें जीतने वाले एआईएमआईएम का निशाना पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की ओर है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी प्रदेश के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों (मुर्शिदाबाद और नार्थ दिनाजपुर) में शुरुआत से ही सक्रिय है।
पश्चिम बंगाल में ऐसी कई सीटें हैं, जिन पर अल्पसंख्यक समुदाय की आबादी निर्णायक भूमिका में है। ऐसे में असदुद्दीन ओवैसी बड़ी सफलता की उम्मीद के साथ पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में उतर रहे हैं।