Thursday, November 14, 2024
Homeराजनीति'UP + Yogi = बहुत है उपयोगी': PM मोदी ने कहा - पहले घर...

‘UP + Yogi = बहुत है उपयोगी’: PM मोदी ने कहा – पहले घर से निकलने में डरती थीं बहन-बेटियाँ, अब अपराधियों के लिए बुलडोजर

"पहले व्यापारी और कारोबारी के घर से निकलते ही उनके परिवार वालों को चिंता होने लगती थी। उत्तर प्रदेश का गरीब दूसरे राज्यों में कमाने जाता था। किसी भी भी जमीन पर अवैध कब्ज़ा हो जाया करता था। सबको चिंता हुआ करती थी कि कब और कहाँ दंगे शुरू हो जाएँ।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए UP + Yogi = उपयोगी नारा दिया। पीएम मोदी ने जनता से ‘UP + Yogi’ कहा तो जनता की तरफ से जवाब आया ‘उपयोगी’। मोदी ने बताया कि योगीराज के दौरान उत्तर प्रदेश में तमाम अपराधों पर लगाम लगी। इसी के साथ आम जनता में सुरक्षा की भावना भी बढ़ी। उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर में यह जनसभा 18 दिसम्बर (शनिवार) को गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास के दौरान आयोजित हुई थी।

इस सभा में PM मोदी ने पिछली सरकारों के समय ख़राब कानून व्यवस्था को याद दिलाया। उन्होंने कहा कि, ‘पहले व्यापारी और कारोबारी के घर से निकलते ही उनके परिवार वालों को चिंता होने लगती थी। उत्तर प्रदेश का गरीब दूसरे राज्यों में कमाने जाता था। किसी भी भी जमीन पर अवैध कब्ज़ा हो जाया करता था। सबको चिंता हुआ करती थी कि कब और कहाँ दंगे शुरू हो जाएँ। यहाँ तक कि आए दिन आगजनी और पलायन की भी खबरें आया करती थीं।’

इसके बाद मोदी ने योगीराज में हुए बदलाव के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि, ‘योगी आदित्यनाथ के शासन में बीते साढ़े 4 वर्ष में कानून व्यवस्था पटरी पर आई है। इसके लिए योगी ने बहुत मेहनत की है। आज अपराधियों के घरों और अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलता है। इस कार्रवाई पर तकलीफ सिर्फ उनको होती है जो अपराधियों को संरक्षण दिया करते थे। कभी बहन बेटियाँ घर से निकलने में डरा करती थीं। अब वो निर्भय हो कर कहीं भी आती-जाती हैं।’

प्रधानमंत्री ने भाजपा सरकार द्वारा गरीबों के हित में किए गए कार्यों को भी गिनाया। प्रधानमंत्री ने विकास से ऊपर वोटबैंक की चिंता करने वालों पर भी तंज कसा। उन्होंने बताया कि, ‘कुछ लोगों को विकास से बड़ी दिक्कत है। ये वही हैं जिनके समय में सूरज डूबते ही कट्टा लहराने वाले सड़कों पर आ जाया करते थे। उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेस वे और रेलवे के नेटवर्क का जाल बिछ रहा है। उत्तर प्रदेश तेजी से विकास कर रहा है। चोरी की गाड़ियों को मेरठ में कभी बेचा जाता था। योगी ने उस सोतीगंज नाम की बाजार पर कार्रवाई करवाई। अब उस बाजार में गलत काम बंद हो चुके हैं।’

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होंने प्रदेश सरकार की जनकल्याण की योजनाओं के बारे बताया। इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा काशी कॉरिडोर के कार्य को भी अब तक का अदुतीय काम बताया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा कॉरिडोर बनाने वाले श्रमिकों के सम्मान को भी प्रमुखता से बताया गया। योगी के मुताबिक आज़ादी के बाद देश ने ऐसा प्रधानमंत्री पहली बार देखा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कश्मीर को बनाया विवाद का मुद्दा, पाकिस्तान से PoK भी नहीं लेना चाहते थे नेहरू: अमेरिकी दस्तावेजों से खुलासा, अब 370 की वापसी चाहता...

प्रधानमंत्री नेहरू पाकिस्तान के साथ सीमा विवाद सुलझाने के लिए पाक अधिकृत कश्मीर सौंपने को तैयार थे, यह खुलासा अमेरिकी दस्तावेज से हुआ है।

‘छिछोरे’ कन्हैया कुमार की ढाल बनी कॉन्ग्रेस, कहा- उन्होंने किसी का अपमान नहीं किया: चुनावी सभा में देवेंद्र फडणवीस की पत्नी को लेकर की...

कन्हैया ने फडणवीस पर तंज कसते हुए कहा, "हम धर्म बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं और डेप्युटी सीएम की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बना रही हैं।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -