उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में भड़के दंगों में आम आदमी पार्टी (आप) के पार्षद ताहिर हुसैन की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है। उस पर दंगाइयों को शह देने के आरोप लग रहे हैं। कुछ विडियो सामने आए हैं जिसमें उसके घर से लगातार गोलीबारी हो रही है। पेट्रोल बम फेंके जा रहे हैं। उसके छत पर जमा लोग पत्थरबाजी कर रहे हैं। कई विडियो ऐसे आए हैं जिनमें ताहिर खुद रॉड के साथ छत पर दिखाई दे रहा है। साथ में कुछ लोग भी हैं।
दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया है कि हुसैन के घर से निकले गुंडों ने ही आईबी के कॉन्स्टेबल अंकित शर्मा की हत्या की थी। अंकित का शव नाले से बरामद किया गया था। पत्रकार राहुल पंडिता ने चश्मदीदों के हवाले से बताया है कि अंकित के अलावा दो और लोगों को दंगाई खींचकर ताहिर के घर ले गए थे। वहीं, जी न्यूज से बातचीत में अंकित शर्मा के भाई ने चार लोगों को खींचकर ताहिर के घर ले जाने का दावा किया है।
राहुल पंडिता ने ट्वीट कर कहा है कि चॉंदबाग के मूॅंगा नगर के लोगों ने ताहिर हुसैन पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। कई चश्मदीदों ने बताया है कि अंकित शर्मा के अलावा दंगाई दो और लोगों को हुसैन के घर घसीटकर ले गए।
I spent the entire day in Northeast Delhi. Will file a dispatch later. But in the worst-affected Chand Bagh area, the Hindu residents of Moonga Nagar have levelled serious allegations against @AamAadmiParty Corporator Mohammed Tahir Hussain +
— Rahul Pandita (@rahulpandita) February 26, 2020
वहीं जी न्यूज को अंकित शर्मा के भाई ने बताया, “मुस्लिम लोग जो सीएए-एनआरसी का विरोध कर रहे हैं, लोगों को मार रहे हैं, ये बहुत गलत कर रहे हैं। इन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। इन्होंने कई घरों का नाश कर दिया। इसमें एक घर हमारा भी बर्बाद हो गया।” अंकित के भाई के अनुसार उनके भाई ड्यूटी से लौट रहे थे जब दंगाई गली के बाहर से उन्हें खींचकर ले गए। उनके मुताबिक भीड़ चार लोगों को खींचकर ताहिर हुसैन के मकान में लेकर गई और उन्हें मारकर नाले में फेंक दिया।
नीचे के विडियो में आप अंकित शर्मा के परिवार का वो बयान देख सकते हैं, जिससे पता चलता है कि कैसे दंगाई अंकित को गली से घसीटते हुए ले गई। परिवार का रो-रो कर बेहद बुरा हाल है।
“”400-500 MUHAMMDAN mere bete ko kheench ke le gaye” Mother of Ankit Sharma.
— Shash (@pokershash) February 26, 2020
This is the cost of ur biriyani @anuragkashyap72 he is paying. Hope u enjoy ur drink tonight with joy??
pic.twitter.com/mTI3H3MMyR
इस बीच ताहिर ने एक विडियो जारी कर अपनी भूमिका पर सफाई दी है। वो कहता है, “बहुत सारी भीड़ जबर्दस्ती मेरा गेट तोड़ अंदर आना चाहती थी। मैंने पुलिस बुलाई। वो आए। हमारे मकान की तलाशी ली गई। जब कोई दंगाई नहीं दिखा तो मैं पुलिस के सहयोग से जान बचाकर बाहर निकला। पुलिसवालों की निगरानी एक दिन रही उसके बाद पुलिस चली गई। मैं एक सच्चा, अच्छा भारतीय मुस्लिम हूॅं, मैं आगे भी हिंदू-मुस्लिम भाईचारे के लिए काम करता रहूॅंगा। मैं खुद जान बचाकर परिवार के साथ एक रिश्तेदार के पास हूॅं। मैं बच्चे की सौगंध खाकर कहता हूॅं कि इन सबसे मेरा कोई लेना-देना नहीं है। मैं इस तरह की घटिया राजनीति नहीं कर सकता।”
#AAP councillor Tahir Hussain was rescued by @DCPNEastDelhi Ved Prakash Surya on 24th February after a mob attacked his home.
— Ankit Lal (@AnkitLal) February 26, 2020
Here’s what Tahir has to say.
Do listen and out this as a slap on every BJP thug trying to blame someone who is himself a victim of the riots.
1/n pic.twitter.com/1h80x2M2NM