Sunday, November 3, 2024
Homeराजनीतितेलंगाना के मंत्री के जन्मदिन में गैर हाजिर होने पर अस्पताल के 4 स्टाफ...

तेलंगाना के मंत्री के जन्मदिन में गैर हाजिर होने पर अस्पताल के 4 स्टाफ को नोटिस, 24 घंटे में माँगा जवाब, नहीं तो होगी कार्रवाई

जिन 4 कर्मचारियों को यह नोटिस दी गई है उसमें एक महिला कर्मचारी भी शामिल हैं। ये स्टाफ वरिष्ठ सहायिका टी राजेश्वरी, जूनियर सहायक एस. पुन्नमचंदर, सिस्टम मैनेजर ए मोहन और बिल कलेक्टर श्रवण हैं।

तेलंगाना के मानचेरियल जिले में एक सरकारी अस्पताल के 4 कर्मचारियों को नगर विकास मंत्री के टी रामाराव के 24 जुलाई 2022 को मनाए गए जन्मदिन में शामिल न होने पर नोटिस दिया गया है। चारों से उनकी गैर हाजिरी की वजह पूछी गई है। जवाब देने के लिए कर्मचारियों को 24 घंटे का समय दिया गया है। यह नोटिस बेलमपल्ली नगर परिषद के कमिश्नर ने 25 जुलाई 2022 को जारी किया है।

सिटी कमिश्नर गोपू गंगाधर द्वारा जारी इस पत्र में लिखा गया है, “माननीय नगर विकास मंत्री के टी रामाराव का जन्मदिन 24 जुलाई को सुबह 10 बजे बेलमपल्ली के सरकारी अस्पताल में आयोजित हुआ था। सभी स्टाफ को व्हाट्सएप पर सूचना दे कर इसमें शामिल होने का आदेश दिया गया था। लेकिन कुछ लोगों द्वारा इस आदेश की अनदेखी की गई। यह नोटिस इसी वजह से जारी की जा रही है। नोटिस रिसीव होने के 24 घंटे में जवाब दें कि जन्मदिन के कार्यक्रम में शामिल न होने पर आपके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई क्यों न की जाए?”

जिन 4 कर्मचारियों को यह नोटिस दी गई है उसमें एक महिला कर्मचारी भी शामिल हैं। ये स्टाफ वरिष्ठ सहायिका टी राजेश्वरी, जूनियर सहायक एस. पुन्नमचंदर, सिस्टम मैनेजर ए मोहन और बिल कलेक्टर श्रवण हैं। नोटिस में तीन नाम प्रिंट हैं जबकि चौथे को कलम से लिखा गया है। 24 घंटे में इन चारों से जवाब न मिलने की दशा में आगे की कार्रवाई के लिए सीनियर अधिकारियों को सूचित करने की चेतावनी दी गई है।

के टी रामाराव के पास तेलंगाना सरकार के उद्योग, शहरी विकास और आईटी मंत्रालय हैं। उन्होंने खुद राज्य में बाढ़ और बारिश के चलते किसी से भी अपना जन्मदिन कार्यक्रम न आयोजित करने की अपील की थी। हालाँकि, उनकी अपील का कोई खास फर्क नहीं पड़ा और उनके कार्यकर्ताओं ने कई जगहों पर जन्मदिन मनाया जबकि खुद मंत्री ने अपना जन्मदिन नहीं मनाया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बांधवगढ़ में एक के बाद एक 10 हाथी मरे मिले, क्या मध्य प्रदेश में इंसानों को मारकर बदला ले रहे हैं उनके साथी: जानिए...

मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में हाथियों ने 2 लोगों पर हमला करके उनकी जान ले ली। हाथी के हमले से प्रभावित लोग इसे बदला मान रहे हैं।

चीन के करीब पहुँची भारतीय वायुसेना, 13700 फीट की ऊँचाई पर एयरफील्ड तैयार: कभी लद्दाख में एयरस्ट्रिप खोलने पर कॉन्ग्रेस की सरकार ने पूछा...

मोदी सरकार द्वारा न्योमा एएलजी प्रोजेक्ट साल 2021 में शुरू हुआ था और इसके लिए सरकार ने 214 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -