ईरान ने वह बयान वापस ले लिया है जिसमें दावा किया गया था कि भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने पैंगबर मुहम्मद का अपमान करने वालों को सबक सिखाने का भरोसा दिलाया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी विस्तार से बताया है कि ईरानी विदेश मंत्री डॉ. हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन (Dr. Hossein Amir Abdollahian) के साथ क्या बातचीत हुई।
ईरानी विदेश मंत्री तीन दिवसीय भारत यात्रा पर हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है कि यह यात्रा दोनों देशों के ऐतिहासिक संबंधों और साझेदारी को और मजबूती देगी। साथ ही बताया कि दिल्ली में विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनके ईरानी समकक्ष के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई, लेकिन इस दौरान पैगंबर मुहम्मद के कथित अपमान पर कोई चर्चा नहीं हुई। बागची ने कहा कि कुछ लोगों की टिप्पणियाँ और ट्वीट्स भारत सरकार के विचारों को नहीं दर्शाती है।
Wide ranging discussion with FM @Amirabdolahian of Iran.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) June 8, 2022
Reviewed our bilateral cooperation, including in trade, connectivity, health and people to people ties.
Exchanged views on global and regional regional issues including JCPOA, Afghanistan and Ukraine. pic.twitter.com/eADoLWkyiE
बागची ने 9 जून 2022 को मीडिया को बताया, “हमने यह स्पष्ट कर दिया है कि कुछ लोगों के ट्वीट और टिप्पणियाँ सरकार के विचारों को नहीं दर्शाती हैं। यह हमारे वार्ताकारों को भी बता दिया गया है और यह तथ्य भी है कि संबंधित लोगों द्वारा की गई टिप्पणी और ट्वीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस मुलाकात के दौरान इस मुद्दे को नहीं उठाया गया था।”
MEA says Comment row not raised between EAM Jaishankar & Iranian counterpart during talks https://t.co/X5qpzsQtx4
— Republic (@republic) June 9, 2022
ईरानी विदेश मंत्रालय के उस ट्वीट को लेकर भी बागची से सवाल पूछा गया, जिसमें पैगंबर मुहम्मद मामले में एनएसए अजीत डोभाल और डॉ. हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन के बीच कथित बातचीत का हवाला दिया गया था। जवाब में उन्होंने कहा, “जहाँ तक चर्चा की बात है एनएसए और ईरानी मंत्री के बीच काफी अच्छे संबंध है। मैं उस पर कोई टिप्पणी नहीं करूँगा। लेकिन आप जिस सोशल मीडिया पोस्ट का जिक्र कर रहे हैं, कृपया उसे एक बार फिर से चेक कर लें, पोस्ट को उन्होंने पहले ही हटा लिया है।”
I don’t like to comment on comments b/w senior dignitaries…My understanding is that what you are referring to in a readout has been pulled down (by Iran): MEA Spokesperson Arindam Bagchi when asked about NSA & Iranian Foreign Minister meeting in wake of the controversial remark pic.twitter.com/8cxQdyFSy1
— ANI (@ANI) June 9, 2022
ईरान ने दावा किया था कि एनएसए डोभाल ने ईरानी मंत्री के साथ अपनी बैठक के दौरान कहा था कि वह पैगबंर का अपमान करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा देंगे, जिससे अन्य लोग भी सबक लेंगे। ईरान की ओर से डोभाल को कोट करते हुए एक बयान भी जारी किया था। लेकिन ईरानी विदेश मंत्रालय की बेवसाइट पर जारी इस बयान से बाद में इस दावे से जुड़ी लाइनें भी हटा ली गई हैं।
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पैगंबर मोहम्मद पर की गई कथित विवादित टिप्पणी के लिए रविवार (5 जून, 2022) को राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया था, वहीं दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से निष्कासित कर दिया था।