Saturday, July 27, 2024
Homeराजनीति'उमर अब्दुल्ला एक राजनैतिक नौसिखिए हैं, मुझे वो बयान नहीं देना चाहिए था लेकिन...

‘उमर अब्दुल्ला एक राजनैतिक नौसिखिए हैं, मुझे वो बयान नहीं देना चाहिए था लेकिन मेरी निजी सोच वही’

"वो एक राजनैतिक नौसिखिए हैं, जो हर मुद्दे पर ट्वीट कर रहे हैं। उनके ट्वीट पर आई प्रतिक्रियाएँ पढ़ लें, आप खुद ही जान जाएँगे।"

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर पलटवार किया है। राज्यपाल मलिक ने कहा, “वो एक राजनैतिक नौसिखिए हैं, जो हर मुद्दे पर ट्वीट कर रहे हैं। उनके ट्वीट पर आई प्रतिक्रियाएँ पढ़ लें, आप खुद ही जान जाएँगे।”

दरअसल यह सारा मामला शुरू हुआ तब जब गवर्नर सत्यपाल मलिक ने रविवार (जुलाई 21, 2019) को आतंकवादियों के नाम पर एक बड़ा लेकिन विवादित बयान दिया। एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आतंकवादी सुरक्षाकर्मियों समेत बेगुनाहों को बेवजह मारना बंद करें। इससे आगे उन्होंने यह भी कह डाला कि अगर मारना है तो उन लोगों को निशाना बनाएँ, जिन्होंने वर्षों तक कश्मीर की सम्पदा को लूटा है।

एएनआई के ट्वीट के मुताबिक, उन्होंने कहा, “ये लड़के जो बंदूक लिए फिजूल में अपने लोगों को मार रहे हैं, पीएसओ, एसडीओ को मारते हैं… क्यों मार रहे हैं इनको? उन्हें मारो जिन्होंने तुम्हारे मुल्क को लूटा, जिन्होंने कश्मीर की सारी दौलत लूटी… इनमें से किसी को मारा है अभी तक? बंदूक से कुछ हासिल नहीं होगा।”

राज्यपाल मलिक के इसी बयान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री व जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्वीट करके लिखा, “यह शख्स जो जाहिर तौर पर एक जिम्मेदार संवैधानिक पद पर काबिज है और वह आतंकवादियों को भ्रष्ट समझे जाने वाले नेताओं की हत्या के लिए कह रहा है।”

इसके बाद अब्दुल्ला ने फिर एक ट्वीट किया और कहा, “इस ट्वीट को सहेज लें- आज के बाद जम्मू-कश्मीर में मारे गए किसी भी मुख्यधारा के नेता या सेवारत/सेवानिवृत्त नौकरशाह की अगर हत्या होती है तो समझा जाएगा कि यह जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के आदेशों पर की गई है।”

विवाद को आगे बढ़ता देखकर राज्यपाल मलिक ने इस पर अपनी सफ़ाई भी दे दी है। उन्होंने कहा, “मैंने जो कुछ भी कहा, वह यहाँ लगातार बढ़ते भ्रष्टाचार की वजह से आई हताशा और गुस्से में कहा। गवर्नर के रूप में मुझे ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था, लेकिन मेरी निजी सोच वही है, जो मैंने कहा। बहुत-से राजनेता और बड़े नौकरशाह भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

प्राइवेट सेक्टर में भी दलितों एवं पिछड़ों को मिले आरक्षण: लोकसभा में MP चंद्रशेखर रावण ने उठाई माँग, जानिए आगे क्या होंगे इसके परिणाम

नगीना से निर्दलीय सांसद चंद्रशेखर आजाद ने निजी क्षेत्रों में दलितों एवं पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण लागू करने के लिए एक निजी बिल पेश किया।

‘तुम कोटा के हो ब#$द… कोटा में रहना है या नहीं तुम्हें?’: राजस्थान विधानसभा में कॉन्ग्रेस विधायक ने सभापति और अधिकारियों को दी गाली,...

राजस्थान कॉन्ग्रेस के नेता शांति धारीवाल ने विधानसभा में गालियों की बौछार कर दी। इतना ही नहीं, उन्होंने सदन में सभापति को भी धमकी दे दी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -