प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (26 दिसंबर 2021) को 84वें और इस वर्ष के आखिरी ‘मन की बात’ कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से बचाव और नए साल पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा।
LIVE: PM Shri @narendramodi‘s #MannKiBaat with the nation.
— BJP (@BJP4India) December 26, 2021
https://t.co/LZt86lE3S4
पीएम मोदी ने कहा कि ये जो नया Omicron variant आया है, उसका अध्ययन हमारे वैज्ञानिक लगातार कर रहे हैं। हर रोज नया data उन्हें मिल रहा है, उनके सुझावों पर काम हो रहा है। ऐसे में स्वयं की सजगता, स्वयं का अनुशासन कोरोना के इस variant के खिलाफ देश की बहुत बड़ी शक्ति है।
ये जो नया Omicron variant आया है, उसका अध्ययन हमारे वैज्ञानिक लगातार कर रहे हैं।
— BJP (@BJP4India) December 26, 2021
हर रोज नया data उन्हें मिल रहा है, उनके सुझावों पर काम हो रहा है।
ऐसे में स्वयं की सजगता, स्वयं का अनुशासन, कोरोना के इस variant के खिलाफ देश की बहुत बड़ी शक्ति है।#MannKiBaat pic.twitter.com/QYRFt53ZDv
प्रधानमंत्री ने कहा, “आजादी का अमृत महोत्सव, हमें आजादी की जंग की स्मृतियों को जीने का अवसर देता है, उसको अनुभव करने का अवसर देता है। ये देश के लिए नए संकल्प लेने का, कुछ कर गुजरने की इच्छाशक्ति दिखाने का प्रेरक उत्सव है, प्रेरक अवसर है।”
आजादी का अमृत महोत्सव, हमें आजादी की जंग की स्मृतियों को जीने का अवसर देता है, उसको अनुभव करने का अवसर देता है। #MannKiBaat pic.twitter.com/gEsRUmi9jZ
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 26, 2021
मन की बात कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “इस समय आप 2021 की विदाई और 2022 के स्वागत की तैयारी में जुटे ही होंगे। नए साल पर हर व्यक्ति, हर संस्था आने वाले साल में कुछ और बेहतर करने, बेहतर बनने के संकल्प लेते हैं।”
उन्होंने Vaccine की 140 करोड़ dose के पड़ाव को पार करने को प्रत्येक भारतवासी की उपलब्धि बताते हुए कहा, “ये जनशक्ति की ही ताकत है, सबका प्रयास है कि भारत 100 साल में आई सबसे बड़ी महामारी से लड़ सका। हम हर मुश्किल समय में एक दूसरे के साथ, एक परिवार की तरह खड़े रहे। अपने मोहल्ले या शहर में किसी की मदद करना हो, जिससे जो बना, उससे ज्यादा करने की कोशिश की।”
ये जनशक्ति की ही ताकत है, सबका प्रयास है कि भारत 100 साल में आई सबसे बड़ी महामारी से लड़ सका।
— BJP (@BJP4India) December 26, 2021
हम हर मुश्किल समय में एक दूसरे के साथ, एक परिवार की तरह खड़े रहे।
अपने मोहल्ले या शहर में किसी की मदद करना हो, जिससे जो बना, उससे ज्यादा करने की कोशिश की।#MannKiBaat pic.twitter.com/YqdfTMxyKf
सीडीएस बिपिन रावत और ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को याद करते हुए प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “वरुण सिंह, उस हेलीकॉप्टर को उड़ा रहे थे, जो इस महीने तमिलनाडु में हादसे का शिकार हो गया। उस हादसे में हमने देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत कई वीरों को खो दिया। वरुण सिंह भी मौत से कई दिन तक जांबाजी से लड़े, लेकिन फिर वो भी हमें छोड़कर चले गए।”
वरुण सिंह, उस हेलीकॉप्टर को उड़ा रहे थे, जो इस महीने तमिलनाडु में हादसे का शिकार हो गया। उस हादसे में, हमने, देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत कई वीरों को खो दिया।
— BJP (@BJP4India) December 26, 2021
वरुण सिंह भी मौत से कई दिन तक जांबाजी से लड़े, लेकिन फिर वो भी हमें छोड़कर चले गए।#MannKiBaat pic.twitter.com/ct4hAUcbQS
इसके बाद उन्होंने कहा कि हर साल मैं ऐसे ही विषयों पर विद्यार्थियों के साथ परीक्षा पर चर्चा करता हूँ। इस साल भी exams से पहले मैं students के साथ चर्चा करने की planning कर रहा हूँ। इस कार्यक्रम के लिए दो दिन बाद 28 दिसंबर से http://MyGov.in पर registration भी शुरू होने जा रहा है।
Pariksha Pe Charcha will be held next year. PM @narendramodi urges students to take part. #MannKiBaat pic.twitter.com/7DHhWqyHss
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 26, 2021
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि आज दुनियाभर में भारतीय संस्कृति के बारे में जानने के लिए लोगों की दिलचस्पी बढ़ रही है। अलग-अलग देशों के लोग ना सिर्फ हमारी संस्कृति के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं, बल्कि उसे बढ़ाने में भी मदद कर रहे हैं। उन्होंने अरुणाचल प्रदेश का उदाहरण देते हुए कहा कि वहाँ के लोगों ने एक अनूठा अभियान चला रखा है। इस अभियान के तहत लोग स्वेच्छा से अपनी एयरगन सरेंडर कर रहे हैं। ताकि पक्षियों का अधाधुंध शिकार रुक सके। पिछले कुछ महीनों में पहाड़ से मैदानी इलाकों तक लोगों ने इसे खुले दिल से अपनाया है।
अरुणाचल प्रदेश के लोगों का एक अनूठा अभियान चला रखा है।
— BJP (@BJP4India) December 26, 2021
इस अभियान में लोग स्वेच्छा से अपनी एयरगन सरेंडर कर रहे हैं।
ताकि पक्षियों का अधाधुंध शिकार रुक सके।
पिछले कुछ महीनों में पहाड़ से मैदानी इलाकों तक लोगों ने इसे खुले दिल से अपनाया है#MannKiBaat pic.twitter.com/U6522X0BpM
इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले सरकारी दफ्तरों में पुरानी फाइलों का कितना ढेर रहता था। आज से सरकार ने पुराने तौर-तरीकों को बदलना शुरू किया है। हमारे सरकारी विभाग भी स्वच्छता जैसे विषय पर इतने इनोवेटिव हो सकते हैं। कुछ साल पहले तक किसी को इसका भरोसा भी नहीं होता था।
पहले सरकारी दफ्तरों में पुरानी फाइलों का कितना ढेर रहता था।
— BJP (@BJP4India) December 26, 2021
आज से सरकार ने पुराने तौर-तरीकों को बदलना शुरू किया है।
हमारे सरकारी विभाग भी स्वच्छता जैसे विषय पर इतने इनोवेटिव हो सकते हैं।
कुछ साल पहले तक किसी को इसका भरोसा भी नहीं होता था। #MannKiBaat pic.twitter.com/jQrPjTBObe
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर की रात राष्ट्र के नाम अपने खास संबोधन में तीन बड़े ऐलान किए हैं। इसमें उन्होंने बताया कि अब 15 साल से 18 साल के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन मिलने जा रही है। इसी के साथ प्रधानमंत्री ने फ्रंटलाइन वर्कर्स, हेल्थ वर्कर्स और 60 साल से ज्यादा के गंभीर बीमारी वालों को बूस्टर डोज देने का भी ऐलान किया है।