उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election-2022) के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार (4 फरवरी 2022) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Aaditynath) के समर्थन में जन चौपाल लगाकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को संबोधित किया। वर्चुअल रैली के दौरान पीएम मोदी ने योगी सरकार के कामकाज की सराहना करते हुए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सपा को नकली और कागजी समाजवादी करार दिया।
पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर कहा, “ये चुनाव सुरक्षा, सम्मान और यूपी में शांति के स्थायित्व, विकास की निरंतरता और प्रशासन में सुशासन के लिए है। ये चुनाव हिस्ट्रीशीटरों को बाहर करने और नई हिस्ट्री बनाने के लिए है। यूपी के लोगों ने अब मन बना लिया है कि दंगाइयों, माफियाओं और पर्दे के पीछ रहकर यूपी की सत्ता को हथियाने नहीं देंगे। मतदाताओं को ये अच्छी तरह से पता है कि उद्योगों, व्यापार को चलाने के लिए कानून व्यवस्था का राज होना आवश्यक है। योगी ने प्रदेश में कानून का राज स्थापित किया है। यूपी को ऐसी सरकार की जरूरत है जो डबल तेजी से काम करे और विकास करे।”
Speaking at Jan Chaupal in western Uttar Pradesh. https://t.co/gxW6ZnlV8c
— Narendra Modi (@narendramodi) February 4, 2022
पीएम मोदी ने कहा कि माफिया से इस लड़ाई में सबसे बड़ी ताकत दलित, गरीब माताएं-बहने हैं। दंगाइयों और दबंगों को खुली छूट देने वालों ने सबसे अधिक नुकसान बहनों का किया। प्रधानमंत्री ने दावा किया कि बीते पाँच सालों में प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस में डेढ़ लाख भर्तियाँ हुई हैं, जबकि बीते 15 सालों में सवा लाख से भी कम भर्तियाँ हुई थीं। 2017 से पहले यूपी में 13 हजार से भी कम महिलाएं पुलिस में थीं।
प्रधानमंत्री ने कहा, “आए दिन बंदूक-चाकू की नोंक पर खेलने वाले दंगाई योगी जी की सरकार को किसी भी कीमत पर सहन नहीं कर सकते। वे पूरी ताकत लगा देंगे कि यह सरकार फिर से न आए। इसलिए यूपी के लोगों से मेरी अपील है कि वे ऐसे तत्वों को कभी सफल नहीं होने दें।”
आए दिन बंदूक-चाकू की नोंक पर खेलने वाले दंगाई योगी जी की सरकार को किसी भी कीमत पर सहन नहीं कर सकते। वे पूरी ताकत लगा देंगे कि यह सरकार फिर से न आए। इसलिए यूपी के लोगों से मेरी अपील है कि वे ऐसे तत्वों को कभी सफल नहीं होने दें। pic.twitter.com/9amIEkWlbD
— Narendra Modi (@narendramodi) February 4, 2022
सपा पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा, “अगर इन्हें मौका मिल गया तो किसानों को मिल रही हज़ारों करोड़ की मदद ये परिवारवादी नकली समाजवादी बंद करा देंगे। किसानों के बैंक अकाउंट में जो MSP का पैसा जा रहा है, ये नकली समाजवादी उसे रोक देंगे। कोरोना काल में जो मुफ्त राशन मिल रहा है, ये नकली समाजवादी आपको भूखा छोड़ेंगे।”
अगर इन्हें मौका मिल गया तो किसानों को मिल रही हज़ारों करोड़ की मदद ये परिवारवादी नकली समाजवादी बंद करा देंगे। किसानों के बैंक अकाउंट में जो MSP का पैसा जा रहा है, ये नकली समाजवादी उसे रोक देंगे। कोरोना काल में जो मुफ्त राशन मिल रहा है, ये नकली समाजवादी आपको भूखा छोड़ेंगे: PM pic.twitter.com/uEph3zxnZu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2022
प्रधानमंत्री ने कहा कि नकली समाजवादी इस ताक में बैठे हैं कि इनकी सत्ता आए और ये मध्यम वर्ग की जेब पर डाका डालकर रियल एस्टेट माफिया को दे दें। नोएडा-गाजियाबाद के लोगों से बेहतर इन्हें कौन जानता है? राशन माफिया से लेकर कमीशन माफिया तक, ठेका माफिया से लेकर खनन माफिया तक, नकली समाजवादी फिर पुराने अवतार में आने के लिए तैयार बैठे हैं।