Friday, May 17, 2024
Homeराजनीति'बायडेन की बीवी को ग्रीन डायमंड, अपनी पत्नी को क्या...': PM मोदी के गिफ्ट...

‘बायडेन की बीवी को ग्रीन डायमंड, अपनी पत्नी को क्या…’: PM मोदी के गिफ्ट से जली काॅन्ग्रेस की वह नेताइन, जिस पर टैक्स चोर से उपहार में हीरा लेने का आरोप

रेणुका चौधरी पर आरोप है कि उन्होंने वर्ष 2000 में एक टैक्स चोर से 1.2 करोड़ रुपए का हीरा उपहार में लिया था। यह टैक्स चोर पुणे के एक फार्म का मालिक हसन अली खान था। यह मामला तब सामने आया जब 2011 में करोड़ों रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हसन अली पकड़ा गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका (PM Modi US Visit) के राजकीय दौरे पर हैं। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बायडेन और उनकी पत्नी जिल को कई उपहार दिए हैं। बायडेन दंपती से भी पीएम को भेंट मिले हैं। यह एक सामान्य बात है। ऐसा राष्ट्रध्यक्षों के दौरे में होता रहता है। लेकिन काॅन्ग्रेस नेता रेणुका चौधरी (Renuka Chowdhury) ने इसमें भी ओछी राजनीति पर उतारू हो गईं। पीएम मोदी ने जिल बायडेन को 75 कैरेट का कृत्रिम हीरा ‘ग्रीन डायमंड’ उपहार में दिया था। इस पर रेणुका चौधरी ने पीएम मोदी की पत्नी को भी राजनीति में घसीट लिया। ये वही रेणुका चौधरी हैं जिन पर एक टैक्स चोर से गिफ्ट में हीरा लेने का आरोप लग चुका है।

रेणुका चौधरी से जिल बायडेन को पीएम मोदी की ओर से मिले गिफ्ट को लेकर सवाल पूछा गया था। इसके जवाब में उन्होंने PM पर तंज कसते हुए कहा, “भाई हम क्या कहें? बायडेन की बीवी को ग्रीन डायमंड दिए हैं। अपनी बीवी को क्या मिला ये मुझे पता नहीं है। ये तो देखना पड़ेगा।”

रेणुका चौधरी पर उपहार में हीरा लेने का आरोप

रेणुका चौधरी पर आरोप है कि उन्होंने वर्ष 2000 में एक टैक्स चोर से 1.2 करोड़ रुपए का हीरा उपहार में लिया था। यह टैक्स चोर पुणे के एक फार्म का मालिक हसन अली खान था। यह मामला तब सामने आया जब 2011 में करोड़ों रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हसन अली पकड़ा गया। कथित तौर पर उसने हवाला के जरिए कोलकाता के उद्योगपति काशीनाथ तापुरिया और दिल्ली के प्रवीण कुमार की मदद से स्विस बैंक के खातों में अरबों डॉलर जमा किए थे।

हसन अली खान के बिजनेस पार्टनर रहे काशीनाथ तापुरिया से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने साल 2011 में पूछताछ की थी। इस दौरान तापुरिया ने कहा था कि हसन अली खान ने कॉन्ग्रेस नेता रेणुका चौधरी को 1.2 करोड़ रुपये का हीरा उपहार में दिया था। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, काशीनाथ तापुरिया ने कहा था, ”मैंने बिल्डिंग कॉन्ट्रैक्टर अब्बास नकवी के सोइर ज्वैलर्स से अपने पास रखने के लिए एक हीरा लिया था। इसकी कीमत करीब 1.2 करोड़ रुपए थी। हसन अली खान ने मुझसे यह हीरा ले लिया और कहा कि तीन महीनों के भीतर या तो हीरा या फिर इसकी कीमत दे देगा।”

तापुरिया ने ED से कहा था, “हसन अली ने रेणुका चौधरी का नाम लेते हुए कहा था कि वह हीरा एक महत्वपूर्ण व्यक्ति को देना चाहता है। उसने कहा था कि रेणुका एक नेता हैं और उसकी बेहद करीबी दोस्त है। हालाँकि इसके बाद हसन ने उस हीरे की कीमत मुझे नहीं दी।”

तापुरिया का बयान सामने आने के बाद रेणुका चौधरी ने खुद पर लगे आरोपों को झूठा करार दिया था। उन्होंने कहा था, “मैं परेशान हूँ और मैं कानूनी कार्यवाही करूँगी। तापुरिया को यह साबित करना होगा कि वह मुझे जानता है या मुझसे मिल चुका है। वह अपने बचाव के लिए मेरा नाम ले रहा है।”

गौरतलब है कि करोड़ों रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अब तक सुनवाई भी शुरू नहीं हुई है। हसन अली खान की 23 फरवरी 2023 को मौत हो चुकी है। कथित तौर पर बॉलीवुड अभिनेत्री जया प्रदा और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री विजय भास्कर रेड्डी जैसे कई अन्य नेताओं से उसके करीबी संबंध थे।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

विभव कुमार की तलाश में जुटी दिल्ली पुलिस, स्वाति मालीवाल बोलीं- मैं कहती रही छोड़ दो, लेकिन वह मारता और गाली देता रहा: देर...

स्वाति मालीवाल ने सीएम केजरीवाल बिभव कुमार के खिलाफ एफआईआर करवा दी है। अपनी शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें कितनी बेरहमी से मारा गया।

CAA के तहत मिलने लगी नागरिकता तो नाराज हुई कॉन्ग्रेस की सहयोगी IUML, जाएगी सुप्रीम कोर्ट: ‘नई जिंदगी’ देने पर पाकिस्तानी हिंदुओं ने PM...

पाकिस्तान में प्रताड़ित हिन्दुओं को भारत में CAA से मिली नागरिकता के खिलाफ कॉन्ग्रेस की सहयोगी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग सुप्रीम कोर्ट जाएगी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -