OpIndia is hiring! click to know more
Tuesday, April 15, 2025
Homeफ़ैक्ट चेकसोशल मीडिया फ़ैक्ट चेकडीडी न्यूज के पत्रकार ने कॉन्ग्रेस की हिन्दू घृणा का किया खुलासा, तुरंत बचाने...

डीडी न्यूज के पत्रकार ने कॉन्ग्रेस की हिन्दू घृणा का किया खुलासा, तुरंत बचाने कूद पड़ा जुबैर: फैक्टचेक में साबित हुआ झूठा, बहस से पहले ही भाग चुका

अशोक श्रीवास्तव की बात को झूठा सिद्ध करने के लिए जुबैर तुरंत कूद गया और इसे फैक्ट चेक करने का प्रयास किया। उसने अशोक श्रीवास्तव की बात पर प्रश्न चिन्ह खड़े करने के लिए उनकी एक पुरानी वीडियो निकाली, इसमें श्रीवास्तव कलावा पहने हुए दिखते हैं।

स्वघोषित फैक्ट चेकर और ऑल्टन्यूज का फाउंडर मोहम्मद जुबैर लगातार खुद का ही स्तर गिराता जा रहा है। कॉन्ग्रेस-वामपंथी विचारधारा का समर्थन ना करने वालों के फैक्ट चेक करने के चक्कर में जुबैर ने एक बार और खुद को झूठा और मूर्ख सिद्ध कर दिया है। इस बार उसने डीडी न्यूज के पत्रकार अशोक श्रीवास्तव के एक खुलासे का फैक्टचेक करने का दावा किया।

मंगलवार (14 मई, 2024) को डीडी न्यूज के वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि कॉन्ग्रेस के राज में हिन्दू प्रतीकों से किस तरह की घृणा थी। एक वीडियो में उन्होंने बताया, “जब UPA की सरकार थी, तब मुझे एक दिन आला अफसरों ने बुलाया। मैं अपनी पहचान के तौर पर कलावा बाँध कर रखता हूँ, UPA सरकार के दौरान कहा गया कि आप जो कलावा पहनते हैं, वह स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए।” अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि यह घटना 2006 के आसपास की है।

अशोक श्रीवास्तव की यह बताते हुए क्लिप आनंद रंगनाथ ने एक्स (ट्विटर) पर शेयर की। उन्होंने जैसे ही यह क्लिप डाली, जुबैर तुरंत कॉन्ग्रेस को बचाने के लिए उस पर कूद गया और इसे फैक्ट चेक करने का प्रयास किया। उसने अशोक श्रीवास्तव की बात पर प्रश्न चिन्ह खड़े करने के लिए उनकी एक पुरानी वीडियो निकाली, इसमें श्रीवास्तव कलावा पहने हुए दिखते हैं।

जुबैर द्वारा शेयर की गई यह तस्वीर 2013 की है। इसमें अशोक श्रीवास्तव एक कार्यक्रम को डीडी न्यूज पर होस्ट कर रहे हैं और उन्होंने कलावा पहना हुआ है। यह दिखा कर जुबैर ने यह सिद्ध करना चाहा कि कॉन्ग्रेस के राज में डीडी न्यूज पर कलावा दिखाने को लेकर अशोक श्रीवास्तव से कुछ नहीं कहा गया था और वह झूठ बोल रहे हैं। जुबैर ने लिखा, “यदि आप झूठ बोलते हैं तो ऐसा झूठ बोलें कि आप आसानी से पकड़े ना जाएँ।”

इस फैक्ट चेक से अशोक श्रीवास्तव की बात तो झूठी नहीं सिद्ध हुई परन्तु जुबैर की कॉन्ग्रेस वंदना और मूर्खता जरूर सामने आ गई। जुबैर ने दावा किया कि अशोक श्रीवास्तव झूठ बोल रहे हैं क्योकि 2013 में भी उन्होंने कलावा पहना हुआ था। दरअसल, अशोक श्रीवास्तव ने अपने वीडियो में कहीं भी यह नहीं कहा कि उन्होंने कलावा पहनना डीडी न्यूज के अधिकारियों के कहने के बाद छोड़ दिया था। उन्होंने सिर्फ यह बताया कि उसने कलावा स्क्रीन पर ना दिखाने को कहा गया था।

दूसरी बात यह है कि जुबैर ने जो तस्वीर शेयर की, वह 2013 की है। इसके उलट कॉन्ग्रेस सरकार के इस मौखिक आदेश की बात अशोक श्रीवास्तव ने 2006 के आसपास की बताई है। ऐसे में जुबैर किसी बात को झूठ तो नहीं साबित कर सका, लेकिन खुद को जरूर मूर्ख साबित कर गया।

जुबैर के इस असफल फैक्ट चेक के बाद अशोक श्रीवास्तव ने उसकी कलई खोल दी। पहले उन्होंने जुबैर को उनके साथ डिबेट के लिए चुनौती दी, लेकिन फिर उन्होंने बताया कि उसके पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए, जुबैर उनसे डिबेट नहीं करेगा।

अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि कैसे उन्होंने 2021 में गाजियाबाद के लोनी की घटना के बारे में झूठी खबर फैलाने के बाद जुबैर को अपने कार्यक्रम ‘दो टूक’ पर बहस के लिए किया था। श्रीवास्तव ने बताया कि उस समय जुबैर ने कोई जवाब नहीं दिया था।

श्रीवास्तव ने 2021 में जुबैर को भेजे गए व्हाट्सएप मैसेज का एक स्क्रीनशॉट भी अपलोड किया, जिसमें उन्हें डिबेट के लिए बुलाया गया था। यह डिबेट जुबैर के उस ट्वीट के बारे में थी, जिसमें उसने दावा किया था कि गाजियाबाद के लोनी में एक बूढ़े मुस्लिम व्यक्ति को जय श्री राम नहीं बोलने पर पीटा गया था।

जुबैर ने इस मामले को लेकर धार्मिक तनाव फ़ैलाने की कोशिश की थी और इसमें उसका सहयोग लिबरल वामपंथी गैंग ने भी दिया था। हालाँकि, यह मामला निजी दुश्मनी का था और उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस मामले में FIR भी दर्ज की थी।

OpIndia is hiring! click to know more
Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ISF के उपद्रवियों की आगजनी, पुलिस पर भी हमला: मालदा, मुर्शिदाबाद और सिलीगुड़ी के बाद अब दक्षिणी 24 परगना में भड़की हिंसा

इंडियन सेक्युलर फ्रंट के हिंसक प्रदर्शन में कई पुलिस वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया, जिसमें एक वैन और कई दोपहिया वाहन जलकर खाक हो गए।

हरियाणा के इस शख़्स को ख़ुद PM मोदी ने पहनाए जूते, जानिए क्यों 14 सालों से नंगे पाँव थे रामपाल कश्यप

मैं ऐसे सभी साथियों की भावनाओं का सम्मान करता हूँ, परंतु मेरा आग्रह है कि वो इस तरह के प्रण लेने के बजाए किसी सामाजिक अथवा देशहित के कार्य का प्रण लें।"
- विज्ञापन -