Saturday, April 19, 2025
Homeराजनीति₹3900 करोड़ की 44 परियोजनाएँ, संस्थाओं को GI टैग, बुजुर्गों को 'आयुष्मान कार्ड', डेयरी...

₹3900 करोड़ की 44 परियोजनाएँ, संस्थाओं को GI टैग, बुजुर्गों को ‘आयुष्मान कार्ड’, डेयरी किसानों को बोनस: काशी के 50वें दौरे पर PM मोदी

प्रधानमंत्री ने मंच पर ही वाराणसी की तीन संस्थाओं को GI टैग प्रमाणपत्र प्रदान किए और आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक उम्र के तीन बुजुर्गों को स्वास्थ्य कार्ड सौंपे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (11 अप्रैल, 2025) को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का 50वाँ दौरा किया, जिसमें उन्होंने काशीवासियों को कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी। सुबह 9:45 बजे लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने के बाद, प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से मेहंदीगंज पहुँचे, जहाँ उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया।

इस अवसर पर पीएम मोदी ने कुल 3884.18 करोड़ रुपए की 44 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया, जिनमें बुनियादी ढाँचे, पर्यटन, तकनीकी शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, ऊर्जा और परिवहन से संबंधित योजनाएँ शामिल हैं।

प्रधानमंत्री ने मंच पर ही वाराणसी की तीन संस्थाओं को GI टैग प्रमाणपत्र प्रदान किए और ‘आयुष्मान भारत’ योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक उम्र के तीन बुजुर्गों को स्वास्थ्य कार्ड सौंपे। इसके अतिरिक्त, उन्होंने प्रदेश की सभी डेयरियों को दूध आपूर्ति करने वाले किसानों को 101 करोड़ रुपए का बोनस भी दिया।

अपनी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री ने ‘काशी हिंदू विश्वविद्यालय’ (BHU) में सांसद ज्ञान प्रतियोगिता, सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता और सांसद संस्कृत प्रतियोगिता के प्रतिभागियों से भी संवाद किया और उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने संत गुरु रविदास की जन्मस्थली पर पूजा-अर्चना की और उनकी 647वीं जयंती समारोह में हिस्सा लिया।

प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि पिछले 9 वर्षों में काशी में संपर्क सुविधाओं में अभूतपूर्व सुधार हुआ है, जिससे रोजगार के नए अवसर पैदा हुए हैं और पर्यटन में वृद्धि हुई है। उन्होंने काशीवासियों से अपील की कि वे इस विकास यात्रा में सक्रिय रूप से शामिल हों और वाराणसी के विकास में योगदान दें।

इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “लोग सत्ता पाने के लिए खेल खेलते रहते हैं, लेकिन मेरा लक्ष्य है – परिवार का साथ परिवार का विकास। मेरा लक्ष्य है – ‘सबका साथ सबका विकास’। इस दिशा में ही बोनस (डेयरी किसानों को) वितरित किया गया है। यह उपहार नहीं आपकी तपस्या का परिणाम है। आपके पसीने का, आपके परिश्रम का तोहफा है।” पीएम मोदी ने इस दौरान काशीवासियों को हनुमान जयंती की बधाई भी दी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

हिन्दू मृतकों को ठीक से अंतिम संस्कार भी नसीब नहीं, आतंकी के जनाजे में 2 लाख की भीड़: मुर्शिदाबाद के ब्राह्मण-नाई हों या सीलमपुर...

मृत शरीर के भी कुछ अधिकार होते हैं, सम्मानजनक अंतिम संस्कार के। दुर्भाग्य से, भारत देश में ये आतंकियों को तो सहज उपलब्ध है लेकिन बेचारे हिन्दुओं को नहीं।

प्रेमी मोहम्मद साहिल के लिए लड़कियों को फँसाकर लाती थी गुलशन खातून, ब्लैकमेल करके करता था रेप: नाबालिग पीड़िता ने बताया – पॉर्न वीडियो...

बिहार के वैशाली में मोहम्मद साहिल सिद्दीकी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर दूसरी लड़कियों को ब्लैकमेल करता था और उनका पॉर्न बनाता था।
- विज्ञापन -