प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं। इस दौरान सबसे पहले वह केदारनाथ पहुँचे और पूजा-अर्चना की। पीएम मोदी ने यहाँ भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया। साथ ही उन्होंने भगवान नंदी का आशीर्वाद लिया और मंदिर की परिक्रमा की।
Uttarakhand | PM Narendra Modi offers prayers at Kedarnath temple pic.twitter.com/4C5Tv5i63u
— ANI (@ANI) October 21, 2022
रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस दौरान हिमाचल के खास परिधान चोला डोरा में नजर आए। जो वहाँ की महिलाओं द्वारा हाथों से बनाया गया है। यह वस्त्र प्रधानमंत्री को भेंट किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस दौरान धाम में मौजूद जनता का अभिवादन किया। पीएम ने केदारनाथ रोपवे का शिलान्यास भी किया। पीएम आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल पर दर्शन किए।
Uttarakhand | Prime Minister Narendra Modi visits the Adi Guru Shankaracharya Samadhi Sthal in Kedarnath pic.twitter.com/NnkRNLBUJk
— ANI (@ANI) October 21, 2022
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केदारनाथ निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। 2013 की आपदा के बाद धाम में पुर्ननिर्माण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों से संवाद भी किया।
‘श्रमेव जयते’
— BJP (@BJP4India) October 21, 2022
‘श्री केदारनाथ धाम’ के पुनर्निर्माण में योगदान देने वाले श्रम साधकों से संवाद करते कर्म साधक प्रधानमंत्री श्री @narendramodi।
जय-जय श्री केदार 🛕#ModiInDevBhumi pic.twitter.com/km7Y3PFKYv
केदारनाथ धाम के बाद पीएम मोदी बद्रीनाथ पहुँचे। यहाँ उन्होंने पूजा अर्चना की । इसके बाद कई परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी उनके साथ मौजूद हैं।
Uttarakhand | PM Narendra Modi offers prayers at Badrinath temple pic.twitter.com/FmWoQ0vSR2
— ANI (@ANI) October 21, 2022
प्रधानमंत्री मोदी आज अपने उत्तराखंड दौरे के वक्त चीनी सीमा से सटे भारत के आखिरी गाँव माणा का भी दौरा करने पहुँचे। उन्होंने हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे का शिलान्यास करने के साथ ही माणा गाँव के लिए दो डबल लेन सड़कों की आधारशिला रखी। साथ ही जनता को संबोधित करते हुए कहा,
“आज बाबा केदार और बद्री विशाल जी के दर्शन करके मन प्रसन्न हो गया, जीवन धन्य हो गया। माणा गाँव, भारत के अंतिम गाँव के रूप में जाना जाता है। लेकिन मेरे लिए सीमा पर बसा हर गाँव, देश का पहला गाँव है।”
उल्लेखनीय है की पीएम केदारनाथ, बद्रीनाथ व माणा में 3400 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास कर रहे हैं। इनमें केदारनाथ व हेमकुंड साहिब रोपवे और चीन सीमा से लगे माणा क्षेत्र में दो राजमार्गों से संबंधित योजनाएँ शामिल हैं।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छोटी दिवाली (23 अक्टूबर 2022) के अवसर पर अयोध्या जाएँगे। वे रामलला का दर्शन और उनकी पूजा-अर्चना करेंगे। मंदिर निर्माण के कार्यों की समीक्षा करेंगे। अयोध्या में छोटी दिवाली पर पीएम मोदी का कार्यक्रम शाम 4.55 बजे शुरू होगा और 07.25 बजे खत्म होगा। इस बीच पीएम रामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र साइट का दौरा करेंगे। सरयूजी की घाट पर आरती करेंगे। राम की पैड़ी पर पर दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे।