190 किलोमीटर की रफ्तार से आए चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ ने पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक तबाही मचाई है। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘अम्फान’ की चपेट में आने से 72 लोगों की मौत होने की बात कही है। ममता बनर्जी की अपील के बाद शुक्रवार (22 मई, 2020) को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनके साथ प्रभावित इलाकों में हवाई सर्वेक्षण करेंगे।
Cyclone Amphan update:
— Norbert Elekes (@NorbertElekes) May 21, 2020
– Made landfall on Wednesday
– 12 dead in Bangladesh
– 72 dead in India
– Thousands left homeless
– Millions left without power pic.twitter.com/VcAB7WQcmB
पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हटिया द्वीप के बीच जमीन से टकराए चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ ने सबसे अधिक पश्चिम बंगाल के कोलकाता को अपनी जद में लिया है। इस तूफान ने हजारों लोगों घरों से बेघर और सैकड़ों इमारतों को पूरी तरह से तबाह कर दिया है। कोलकाता और राज्य के कई अन्य हिस्सों में पुल नष्ट हो गए हैं और निचले हिस्से में बाढ़ जैसे हालात बन गए।
इसे लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘अब तक हमें मिली खबरों के अनुसार, चक्रवात ‘अम्फान’ के चलते 72 लोगों की मौत हुई है। इससे दो जिले, उत्तर और दक्षिण 24 परगना पूरी तरह तबाह हो गए हैं। हमें उन जिलों का पुनर्निर्माण करना होगा। मैं केंद्र सरकार से आग्रह करूँगी कि वह राज्य को सभी सहायता उपलब्ध कराए।”
ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने अपने जीवन में इससे भीषण चक्रवात और नुकसान कभी नहीं देखा। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चक्रवात ‘अम्फान’ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करने के लिए आने की अपील करती हूँ। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो से ढाई-ढाई लाख रुपए मुआवजा देने की भी घोषणा की है।
वहीं ममता बनर्जी की अपील के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने तूफान प्रभावित इलाकों का दौरा करने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के हालात का जायजा लेने के लिए शुक्रवार (22 मई, 2020) को वह ममता बनर्जी के साथ हवाई सर्वेक्षण करेंगे।
Prime Minister Narendra Modi to undertake aerial survey of cyclone-affected areas on Friday: Official sources
— Press Trust of India (@PTI_News) May 21, 2020
‘अम्फान’ ने ओडिशा में भी भारी तबाही मचाई है। वहाँ तटीय जिलों में विद्युत और दूरसंचार से जुड़ा आधारभूत ढाँचा नष्ट हो गया है। ओडिशा के अधिकारियों के आकलन के मुताबिक चक्रवात से लगभग 44.8 लाख लोग प्रभावित हुए हैं।
इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की और उन्हें स्थिति से निपटने के लिए केंद्र की ओर से हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।