प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान बुधवार (3 मई, 2023) को मूडबिद्री में पहुँचे, जहाँ उन्होंने कॉन्ग्रेस पार्टी पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस कर्नाटक में शांति की दुश्मन है और विकास की भी दुश्मन है। उन्होंने कहा कि जब कॉन्ग्रेस होती है, वहाँ के निवेशक भागने लग जाते हैं। उन्होंने कॉन्ग्रेस पर आतंक के आकाओं को बचाने और तुष्टिकरण को बढ़ाने का भी आरोप लगाया।
पीएम मोदी ने याद दिलाया कि राजस्थान में क्या हुआ। वहाँ हुए एक बम धमाके की उन्होंने याद दिलाई, जिसमें 50 से भी अधिक लोग मारे गए थे। पीएम मोदी ने कहा कि इतना भयंकर षड्यंत्र हुआ, लेकिन वहाँ की कॉन्ग्रेस सरकार की पुलिस ने ऐसा काम किया कि ये धमाका करने वाले सारे के सारे दोषी जेल से छूट गए और निर्दोष साबित हो गए। उन्हें सज़ा नहीं दिलवाई गई। पीएम मोदी ने कहा कि तुष्टिकरण की यही नीति कॉन्ग्रेस की एकमात्र पहचान है।
पीएम मोदी ने पूछा, “क्या ऐसी कॉन्ग्रेस को आपलोग सत्ता में आने देंगे?” इसके बाद लोगों ने ‘नहीं’ कहा। पीएम मोदी ने पूछा, “क्या कर्नाटक को बर्बाद होने देंगे? क्या आप अपने भविष्य को तबाह होने देंगे?” उन्होंने कहा, “देश भर में जहाँ कहीं भी लोग शांति और प्रगति चाहते हैं, वहाँ सबसे पहला काम ये करते हैं, जो-जो राज्य के लोग जग जाते हैं और आगे बढ़ना चाहते हैं, सबसे पहले वो अपने राज्य से कॉन्ग्रेस को बाहर कर देते हैं – जाओ भाई, बहुत हो गया।”
#WATCH | "Congress aatank ke aakao ko bachati hai, tushtikaran ko badhati hai. Tushtikaran ki yahi neeti Congress ki ekamatr pehchan hai," says PM Narendra Modi in Mudbidri, Karnataka pic.twitter.com/FiIc6Ipvs3
— ANI (@ANI) May 3, 2023
पीएम मोदी ने कहा, “दुनिया के हर कोने में भारत की वाहवाही हो रही है। ये आपके एक वोट के कारण हो रहा है। आपके एक वोट ने दिल्ली में मजबूत सरकार बनाई, आपके एक वोट ने दिल्ली में स्थिर सरकार बनाई जिसके कारण आज दुनिया में देश का नाम बन रहा है। ये आपके वोट की ताकत है। पूरा देश हमारे सैनिकों का आदर करता है, उनका सम्मान करता है जबकि कॉन्ग्रेस हमारी सेना का अपमान करती है, हमारे सैनिकों का अपमान करती है, हमारे सेना के वरिष्ठ लोगों को गालियाँ देने तक का पाप करती है।”
याद दिला दें कि जयपुर में 13 मई, 2008 को बम ब्लास्ट हुआ था। ये बम ब्लास्ट मंदिरों के बाहर और मुख्य बाजारों में हुए थे। 9 बम पूरे जयपुर में फिर किए गए थे, जिनमें से 8 फटे और लोगों की जानें गईं। 1293 गवाह और कई सुबूत पेश हुए, फिर भी सारे आरोपित बरी होने में कामयाब रहे। आरोपितों में शाहबाज हुसैन, मोहम्मद सैफ, मोहम्मद सरवर आजमी, सैफुर्रहमान और मोहम्मद सलमान का नाम मुख्य रूप से शामिल था।