Friday, April 26, 2024
Homeराजनीतिअयोध्या से भी बड़ा रिकॉर्ड- आवास योजना के 9 लाख लाभार्थी जलाएँगे दिवाली पर...

अयोध्या से भी बड़ा रिकॉर्ड- आवास योजना के 9 लाख लाभार्थी जलाएँगे दिवाली पर 18 लाख दीये: PM मोदी ने CM योगी को दिया नया लक्ष्य

"तत्कालीन राज्य सरकार ने लोगों के लिए 18 घर भी नहीं बनाए थे। ये बातें आपको सोचने पर मजबूर कर देंगी। घर बनाने के लिए धन उपलब्ध था, लेकिन राज्य सरकार जानबूझकर अड़चने पैदा कर रही थी। यूपी के लोग अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के इन कार्यों को कभी नहीं भूल सकते।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (5 अक्टूबर) को अखिलेश यादव को गरीबों को झूठे सपने दिखाने और उन्हें धोखा देना पर आड़े हाथों लिया। साथ ही उन्होंने दिवाली से पहले उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के सामने एक कड़ी चुनौती पेश की।

पीएम मोदी ने आज लखनऊ में 4737 करोड़ की 75 परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ”यूपी आया हूँ तो कुछ होमवर्क देने का मन कर रहा है। इस बार दिवाली पर अयोध्या में कहते हैं कि 7.5 लाख दीये का कार्यक्रम है। मैं यूपी को कहता हूँ कि रोशनी के लिए प्रतिस्पर्धा के मैदान में आगे आएँ। देखें अयोध्या ज्यादा दीये जलाता है कि ये जो 9 लाख घर दिए गए हैं, वो 9 लाख घर 18 लाख दीये जलाकर दिखाते हैं।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इससे भगवान राम प्रसन्न होंगे। उन्होंने कहा, “पिछले 7 वर्षों में जिन 9 लाख परिवारों को पीएमएवाई के तहत घर उपलब्ध कराए गए हैं, उन्हें दिवाली पर अपने घरों के बाहर 2 दीये जलाने चाहिए। अयोध्या में करीब साढ़े सात लाख दीये जलाए जाएँगे। लेकिन, मेरे गरीब भाइयों और बहनों के घरों में 18 लाख दीये जलाए जाएँगे।” प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में 75,000 PMAY लाभार्थियों को डिजिटल रूप से चाबियाँ भी सौंपीं। पीएम ने कहा कि वे अब अपने नए घर में सभी त्योहार मना पाएँगे।

कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, “मुझे वह समय याद है जब सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद उत्तर प्रदेश घरों के निर्माण में पिछड़ रहा था। आज जब मैं लखनऊ में हूँ, लगता है कि मुझे आपको अपनी कहानी शुरू से बतानी चाहिए। यूपी के लोगों को यह समझने के लिए पता होना चाहिए कि कैसे पहले की सरकारों ने राज्य में क्षुद्र राजनीति की है।”

उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार गरीबों के लिए घर बनाने के लिए पैसा भेज रही थी। इसके बावजूद 2017 से पहले UP में जो सरकार थी, वो गरीबों के लिए घर बनवाना ही नहीं चाहती थी। 2017 से पहले पीएम आवास योजना के तहत UP के लिए 18 हजार घरों की स्वीकृति दी गई थी, लेकिन यहाँ 18 घर भी नहीं बने।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “तत्कालीन राज्य सरकार ने लोगों के लिए 18 घर भी नहीं बनाए थे। ये बातें आपको सोचने पर मजबूर कर देंगी। घर बनाने के लिए धन उपलब्ध था, लेकिन राज्य सरकार जानबूझकर अड़चने पैदा कर रही थी। यूपी के लोग अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के इन कार्यों को कभी नहीं भूल सकते।”

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने मंगलवार (5 अक्टूबर, 2021) को लखनऊ में देश की आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर ‘न्यू अर्बन इंडिया’ थीम के साथ केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय व नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय ट्रांसफॉर्मिंग अर्बन लैंडस्केप सम्मेलन-सह-एक्सपो का उद्घाटन किया। साथ ही प्रधानमंत्री ने लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, झाँसी, प्रयागराज, गाजियाबाद व वाराणसी के लिए 75 स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों का फ्लैग ऑफ भी किया।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

लोकसभा चुनाव 2024: दूसरे चरण की 89 सीटों पर मतदान, 1198 उम्मीदवारों का फैसला करेंगे मतदाता, मैदान में 5 केंद्रीय मंत्री और 3 राजघरानों...

दूसरे चरण में 5 केंद्रीय मंत्री चुनाव मैदान में हैं, जिसमें वी. मुरलीधरन, राजीव चंद्रशेखर, गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी और शोभा करंदलाजे चुनाव मैदान में हैं।

कॉन्ग्रेस ही लेकर आई थी कर्नाटक में मुस्लिम आरक्षण, BJP ने खत्म किया तो दोबारा ले आए: जानिए वो इतिहास, जिसे देवगौड़ा सरकार की...

कॉन्ग्रेस का प्रचार तंत्र फैला रहा है कि मुस्लिम आरक्षण देवगौड़ा सरकार लाई थी लेकिन सच यह है कि कॉन्ग्रेस ही इसे 30 साल पहले लेकर आई थी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe