Sunday, November 17, 2024
Homeराजनीति2 आईटी पार्क, 6 इंडस्ट्रियल पार्क, पेट्रोकेमिकल कॉम्पलेक्स... मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ को आज ₹57000 करोड़...

2 आईटी पार्क, 6 इंडस्ट्रियल पार्क, पेट्रोकेमिकल कॉम्पलेक्स… मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ को आज ₹57000 करोड़ की सौगात देंगे PM मोदी

"मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मेरे परिवारजनों के लिए गुरुवार का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। दोनों ही राज्यों के चौतरफा विकास के लिए केंद्र सरकार निरंतर प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है। इसी कड़ी में कई बड़ी परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण का सौभाग्य मिलेगा।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (14 सितंबर 2023) को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होंगे। दोनों राज्यों को करीब 57000 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। मध्य प्रदेश में 50 हजार करोड़ रुपए से अधिक लागत की परियोजनाओं की वे आधारशिला रखेंगे।

पीएम मोदी ने एक्स/ट्विटर पर पोस्ट कर कहा है, “मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मेरे परिवारजनों के लिए कल (गुरुवार) का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। दोनों ही राज्यों के चौतरफा विकास के लिए केंद्र सरकार निरंतर प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है। इसी कड़ी में कल कई बड़ी परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण का सौभाग्य मिलेगा। इससे यहाँ रहने वाले लोगों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि के नए-नए द्वार खुलेंगे।”

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी प्रेसनोट में बताया गया है कि मध्य प्रदेश में PM मोदी 50,700 करोड़ रुपए लागत की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। बीना जिले में मौजूद रिफाइनरी के पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स का भूमिपूजन करेंगे। रतलाम जिले में पावर एन्ड एनर्जी रिन्यूवल मैनुफैक्चरिंग जोन (विद्युत एवं नवीकरणीय ऊर्जा विनिर्माण क्षेत्र) के नींव का पत्थर भी रखा जाना प्रस्तावित है। यह निर्माण रतलाम के नर्मदापुरम स्थित मेगा इंडस्ट्रियल पार्क में प्रस्तावित है।

इनके अलावा मध्य प्रदेश के अंदर 2 आईटी पार्कों की भी सौगात दी जाएगी। ये पार्क इंदौर में होंगे। साथ ही पूरे प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 6 अन्य इंडस्ट्रियल पार्क बनाए जाएँगे। वहीं छत्तीसगढ़ के निवासियों को 6350 करोड़ रुपए की योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। ये परियोजनाएँ रेलवे क्षेत्र के लिए होंगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक PM मोदी गुरुवार सुबह लगभग 11:15 पर मध्य प्रदेश के बीना पहुँचेंगे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुताबिक बीना रिफायनरी MP का सबसे बड़ा हब होगा। उन्होंने यहाँ लगभग 15 हजार लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद जताई है। CM शिवराज सिंह ने मोदी के दौरे से पहले बीना रिफायनरी और कार्यक्रम स्थल का का खुद निरीक्षण भी किया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

PM मोदी ने कार्यकर्ताओं से बातचीत में दिया जीत का ‘महामंत्र’, बताया कैसे फतह होगा महाराष्ट्र का किला: लोगों से संवाद से लेकर बूथ...

पीएम नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के कार्यकर्ताओं से बातचीत की और उनको चुनाव को लेकर निर्देश दिए हैं।

‘पिता का सिर तेजाब से जलाया, सदमे में आई माँ ने किया था आत्महत्या का प्रयास’: गोधरा दंगों के पीड़ित ने बताई आपबीती

गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाने और 59 हिंदू तीर्थयात्रियों के नरसंहार के 22 वर्षों बाद एक पीड़ित ने अपनी आपबीती कैमरे पर सुनाई है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -