गोवा और उत्तराखंड में सोमवार (14 फरवरी, 2022) को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में भी दूसरे चरण का मतदान पूरा हो गया। शाम 5 बजे तक के आँकड़ों को देखें तो उत्तर प्रदेश की 55 सीटों पर 60.44%, गोवा की 40 सीटों पर 75.29% और उत्तराखंड की 70 सीटों पर 59.44% मतदान हुआ। उत्तर प्रदेश में 20 फरवरी को तीसरे चरण का मतदान होगा। उसी दिन पंजाब में भी मतदान संपन्न हो जाएगा।
मणिपुर में 28 फरवरी और 5 मार्च को दो चरणों में मतदान संपन्न कराए जाएँगे। समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि लखनऊ रेन्ज की आईजी लक्ष्मी सिंह ने लोगों को अपने पति को वोट करने के लिए मजबूर किया, जो भाजपा से लड़ रहे हैं। बता दें कि सरोजिनी नगर से लड़ रहे राजेश्वर सिंह ED के जॉइंट डायरेक्टर रहे हैं। शाहजहाँपुर से बसपा उम्मीदवार सर्वेश कुमार ने आरोप लगाया कि मंत्री सुरेश खन्ना के कहने पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों को याद दिलाया कि कैसे अखिलेश यादव के शासनकाल में सपाइयों ने सरकार और गरीबों की जमीन पर कब्ज़ा किया। बदायूँ के नरुआ और मिलाल नांगला गाँव के लोगों ने पानी की सप्लाई को लेकर चुनाव का बहिष्कार किया। सबसे ज्यादा अमरोहा में 60.05%, वहीं सबसे कम शाहजहाँपुर में 46.79% मतदान हुआ। वहीं गोवा के बनौलिम विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय विधायक और AAP कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। गोवा में कुछ जगह आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद ली गई, जिससे लाइन में खड़े वोटरों की संख्या पता चलती है। आगे इसे और उन्नत किया जाएगा।
Artificial Intelligence (AI) tools were used at several polling booths. They helped us to keep a count of voters standing in the queues. We will be improvising the same in future elections to monitor booths: Praveen Volvotkar, Nodal IT officer, Goa pic.twitter.com/zSrwA9FMxC
— ANI (@ANI) February 14, 2022
रूमदामोल हाउसिंग बोर्ड में भी एक उम्मीदवार पर पैसे बाँटने के आरोप लगने के बाद तनाव का माहौल पैदा हो गया। AAP के मुख्यमंत्री उम्मीदवार अमित पालेकर ने वोट डालते समय बताया कि ये उनकी पार्टी का क्षण है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भाजपा उम्मीदवारों के लिए वोट डालने की अपील की। उत्तराखंड के कपकोट में 100 वर्षीय वोटर नवीन सिंह कपकोटी को प्रशासन ने शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया। कॉन्ग्रेस ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के हस्ताक्षर वाले पत्र के वायरल होने के बाद FIR दर्ज कराई।