Sunday, November 17, 2024
Homeराजनीतिराहुल गाँधी के नेतृत्व और परफॉरमेंस पर PK के सवाल से भड़की कॉन्ग्रेस, कहा-...

राहुल गाँधी के नेतृत्व और परफॉरमेंस पर PK के सवाल से भड़की कॉन्ग्रेस, कहा- हम कंसल्टेंट की बातों पर रिएक्शन नहीं देते

इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि अब कोई संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) नहीं है।

तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) की सुप्रीमो ममता बनर्जी के बाद चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भी कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी पर निशाना साधा है। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता की जीत में अहम रोल निभाने वाले प्रशांत ने गुरुवार (2 दिसंबर 2021) को बिना नाम लिए एक ट्वीट किया जिसमें मजबूत विपक्ष की अगुवाई को लेकर कॉन्ग्रेस की कथित दावेदारी पर सवाल उठाया गया है।

प्रशांत ने अपने ट्वीट में लिखा, “कॉन्ग्रेस जिस विचार और जगह का प्रतिनिधित्व करती है वो एक मजबूत विपक्ष के लिए अहम है। लेकिन कॉन्ग्रेस का नेतृत्व एक विशेष व्यक्ति का ही दैवीय अधिकार नहीं है। खासकर, तब जब पार्टी पिछले 10 सालों में अपने 90% चुनाव हार चुकी है। विपक्ष के नेतृत्व का चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से होने दें।”

इससे पहले बुधवार (1 दिसंबर 2021) को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि अब कोई संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) नहीं है। इसके किशोर ने विपक्ष के नेतृत्व के लिए लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव कराए जाने का आह्वान किया है।

विभिन्न दलों के लिए चुनावी रणनीति बना चुके किशोर के इस बयान पर कॉन्ग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कॉन्ग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हम कंसल्टेंट की बातों पर प्रतिक्रिया नहीं देते हैं। खासकर तब जब उन्होंने मोदी जी के साथ काम किया हो। ममता बनर्जी को लेकर सुरजेवाला ने कहा कि उन्हें तय करना होगा कि वे फासीवादी ताकतों के साथ हैं या उनके खिलाफ।

कॉन्ग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने ट्वीट किया, ‘‘यहाँ जिस व्यक्ति की चर्चा की जा रही है, वह आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) से भारतीय लोकतंत्र को बचाने और संघर्ष करने के अपने नैसर्गिक दायित्व का निर्वहन कर रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कोई वैचारिक प्रतिबद्धता नहीं रखने वाला एक पेशेवर राजनीतिक दलों/ व्यक्तियों को चुनाव लड़ने के बारे में सलाह देने के लिए स्वतंत्र है, लेकिन वह हमारी राजनीति का एजेंडा निर्धारित नहीं कर सकता।’’

प्रशांत किशोर और उनकी टीम पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद से तृणमूल कॉन्ग्रेस के लिए काम कर रही है और राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी के विस्तार के लिए रणनीति तैयार कर रही है। किशोर के कुछ महीने पहले कॉन्ग्रेस में शामिल होने की भी अटकलें लगी थी। राहुल गाँधी से उनकी मुलाकात ने भी इन चर्चाओं को जोर दिया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

PM मोदी ने कार्यकर्ताओं से बातचीत में दिया जीत का ‘महामंत्र’, बताया कैसे फतह होगा महाराष्ट्र का किला: लोगों से संवाद से लेकर बूथ...

पीएम नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के कार्यकर्ताओं से बातचीत की और उनको चुनाव को लेकर निर्देश दिए हैं।

‘पिता का सिर तेजाब से जलाया, सदमे में आई माँ ने किया था आत्महत्या का प्रयास’: गोधरा दंगों के पीड़ित ने बताई आपबीती

गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाने और 59 हिंदू तीर्थयात्रियों के नरसंहार के 22 वर्षों बाद एक पीड़ित ने अपनी आपबीती कैमरे पर सुनाई है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -