ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल (AIMIM) के लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर किए गए हमले के बाद उनके चाहने वाले लोग उनकी सुरक्षा के लिए दुआएँ कर रहे हैं। इसी क्रम में रविवार (6 फरवरी 2022) को हैदराबाद के बाग ए जहाँआरा में ओवैसी की सुरक्षा और लंबी उम्र की दुआ करने के लिए एक व्यवसायी ने 101 बकरों की ‘कुर्बानी’ दी। रिपोर्ट के मुताबिक, उस कार्यक्रम में हैदराबाद के मलकपेट से AIMIM के विधायक बलाला भी शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि असदुद्दीन ओवैसी 3 फरवरी को मेरठ में एक कार्यक्रम करके दिल्ली लौट रहे थे, उसी दौरान उनके साथ ये घटना हुई थी। इसको लेकर खुद औवैसी ने ट्वीट कर जानकारी दी थी। इसके अलावा मेरठ रेंज के आईजी ने पिलखुवा प्लाजा पर गोली चलने की बात कही जा रही है। इस रूट से ओवैसी का काफिला जा रहा था और कुछ लोगों के बीच आपस में बहस हुई थी। बस इस बात की जानकारी मिली है।
उत्तर प्रदेश चुनाव के बीच ओवैसी के साथ इस तरह की घटना के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उन्हें Z कैटेगरी की सुरक्षा देने का फैसला किया था। लेकिन, ओवैसी ने केंद्र की सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया था। इसके बाद जहर उगलते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि मुझे ये नहीं पता कि हमला किसने किया था, लेकिन मुझे यकीन है कि ये लोग नाथूराम गोडसे की नजायज औलाद हैं।
बहरहाल इस मामले में यूपी पुलिस ने सचिन और शुभम नाम के दो युवकों को गिरफ्तार भी किया था। इस मसले पर यूपी के लॉ एँड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया था कि ओवैसी पर हमला करने वाले लोग उनके 2013-14 में राम मंदिर और हिंदुओं को लेकर दिए गए विवादित बयानों से आहत थे। इनमें एक आरोपित सचिन तो पहले से भी धारा 307 का मुजरिम है।