Friday, November 22, 2024
Homeराजनीतिप्रियंका गाँधी वाड्रा ने भगवान राम और पांडवों से की भाई राहुल गाँधी की...

प्रियंका गाँधी वाड्रा ने भगवान राम और पांडवों से की भाई राहुल गाँधी की तुलना, बोलीं- इस झंडे (तिरंगे) में हमारे परिवार का खून लगा है

प्रियंका की बात सुन भाजपा की महिला नेता नीतू डबास ने कहा, "राहुल गाँधी जैसे समाज विरोधी की तुलना भगवान श्रीराम से और नेहरू-गाँधी परिवार की राजा दशरथ से तुलना कर प्रियंका वाड्रा ने राम भक्तों की आस्था और विश्वास पर बड़ा हमला किया है। देश के करोड़ों राम भक्त इसको बिल्कुल स्वीकार नहीं करेंगे, इसका अंजाम कॉन्ग्रेस को भुगतना होगा।"

+

मानहानि मामले में राहुल गाँधी को 2 साल की सजा होने के बाद उनकी संसद सदस्यता रद्द कर दी गई। इसको लेकर पूरी कॉन्ग्रेस पार्टी राहुल गाँधी का बचाव कर रही है। वहीं, भाजपा पर हमला बोलते हुए प्रियंका गाँधी वाड्रा ने अपने परिवार की तुलना भगवान श्रीराम और पांडवों से की है। उनके इस बयान की जमकर आलोचना हो रही है।

दरअसल, कॉन्ग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा रविवार (26 मार्च 2023) को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहीं थीं। इस दौरान उन्होंने गाँधी परिवार की तुलना भगवान राम से करते हुए कहा है,

“भाजपा परिवारवाद की बात करती है। मैं पूछना चाहती हूँ कि भगवान राम कौन थे? उन्होंने अपने परिवार अपनी धरती के लिए अपना धर्म निभाया, क्या वो परिवारवादी थे या पांडव परिवारवादी थे जो अपने परिवार के संस्कारों के लिए लड़े? हमारे परिवार के लोग इस देश के लिए शहीद हुए क्या इसके लिए हमें शर्म आनी चाहिए? इस देश के लोकतंत्र को मेरे परिवार ने खून से सींचा है।”

प्रियंका गाँधी के इस बयान की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है। वहीं, भाजपा भी प्रियंका गाँधी पर हमलावर है। भाजपा आईटी सेल प्रभारी अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा है, “प्रियंका वाड्रा ने राहुल गाँधी जैसे भोगी की तुलना भगवान राम से और नेहरू-गाँधी परिवार को राजा दशरथ के समान बता दिया। ये करोड़ों राम भक्तों की आस्था पर गहरा प्रहार है। ये कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता। कल कॉन्ग्रेस के बड़े नेता ने नेहरू-गाँधी परिवार के लिए अलग कानून की माँग की थी।”

उत्तर प्रदेश बीजेपी के सोशल मीडिया संयोजक शशि कुमार ने ट्वीट कर कहा है, “सजायाफ्ता राहुल गाँधी की तुलना भगवान प्रभु श्रीराम से करना, ये कहना कि भारत के लोकतंत्र को प्रियंका गाँधी के परिवार ने सींचा है। भारत की मिट्टी में उनके परिवार के का खून मिला है। यह बताता है कि गाँधी खानदान के लोग अपने आप को इस देश के राजा समझते हैं। इतना घमंड कहाँ से आता है?”

एक अन्य ट्वीट में शशि कुमार ने कहा है, “जब सरकार थी तो भगवान राम के अस्तित्व को मानने से इनकार कर दिया। अपनी पार्टी के वकीलों को लगाकर राम मंदिर का फैसला सला टलवाते रहे। अब जब जेल जाने कि नौबत आयी तो राहुल गाँधी की भगवान राम से तुलना कर राम का अपमान करने लगे। यह है गाँधी परिवार और कॉन्ग्रेस की घटिया राजनीति।”

भाजपा महिला मोर्चा की नेता नीतू डबास ने कहा है, “राहुल गाँधी जैसे समाज विरोधी की तुलना भगवान श्रीराम से और नेहरू-गाँधी परिवार की राजा दशरथ से तुलना कर प्रियंका वाड्रा ने राम भक्तों की आस्था और विश्वास पर बड़ा हमला किया है। देश के करोड़ों राम भक्त इसको बिल्कुल स्वीकार नहीं करेंगे, इसका अंजाम कॉन्ग्रेस को भुगतना होगा।”

अंकिता नामक यूजर ने लिखा, “मैडम प्रियंका …बस मैं, मेरा भाई, मेरा परिवार। इस देश के लोकतंत्र को तुम्हारे परिवार के खून ने नहीं इस वतन की सुरक्षा के लिए मिटने वाले जवानों ने सींचा है, यहाँ रहने वाले हर मेहनती मजदूर ने सींचा है। हमारे आराध्य श्री राम की तुलना अपने मतलबी परिवार से करने कि जो बेशर्मी करते हो ना। इतना अहंकार इतना घमंड थोड़ी तो शर्म कर लो।”

राजा सिंह सेवारा नामक यूजर ने ट्वीट कर कहा है, “कॉन्ग्रेसियों के लिए तो भगवान श्री राम काल्पनिक थे। प्रियंका वाड्रा के परिवार का कोई भी सदस्य देश के लिए शहीद नहीं हुआ। प्रियंका वाड्रा के परिवार के जितने भी लोग मारे गए वह सब अपने कर्मों की वजह से मारे गए। जब 1971 में जंग छिड़ी तो प्रियंका वाड्रा का बाप राजीव विदेश भाग गया था।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

सालों तक मर्जी से रिश्ते में रही लड़की, नहीं बनता रेप का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की FIR: कहा- सिर्फ ब्रेक अप हो...

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में शादी के झूठे वादे के आधार पर किए गए रेप की FIR को खारिज कर दिया और आरोपित को राहत दे दी।

AAP ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए निकाली पहली लिस्ट, आधे से ज्यादा बाहरी नाम, 3 दिन पहले वाले को भी टिकट: 2 पर...

AAP ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। इनमें से 6 उम्मीदवार भाजपा और कॉन्ग्रेस से आए हुए हैं।
- विज्ञापन -