जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे पंजाब कॉन्ग्रेस में आपसी विवाद बढ़ता जा रहा है। विवादों में पार्टी इस कदर घिर गई कि विपक्ष तो क्या पार्टी के अपने ही नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। ताजा मामले में पंजाब के फगवाड़ा में कॉन्ग्रेस नेता पर पुलिस ने कॉन्ग्रेस नेत्रियों के ही धरना प्रदर्शन के बाद कार्रवाई की है। कॉन्ग्रेस नेता और मौजूदा कॉन्ग्रेस जिला कार्यकारी प्रधान दलजीत राजू और उनके एक साथी पर पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई महिला कॉन्ग्रेसी नेत्रियों की शिकायत पर की गई है। दलजीत राजू फगवाड़ा से आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार जोगिंदर सिंह के मान के काफी करीबी माने जाते हैं।
बता दें कि फगवाड़ा पुलिस को महिला कॉन्ग्रेसी नेत्रियों ने शिकायत दी थी। उसमें कहा गया था कि दलजीत राजू के एक साथी मनजोत ने उनके व्हाट्सएप ग्रुप की एक निजी आडियो मैसेज को गलत तरीके के साथ शहर के अन्य व्हाट्सएप और राजनीतिक ग्रुपों में डालकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की। शिकायत के बाद जब पुलिस ने कार्रवाई न की तो देर रात को महिला कॉन्ग्रेसी नेत्रियों ने थाना सिटी के बाहर धरना प्रर्दशन किया था। इसके बाद पुलिस ने कपूरथला कॉन्ग्रेस के कार्यकारी प्रधान दलजीत राजू और मनजोत पर मामला दर्ज कर लिया है।
महिला कॉन्ग्रेस नेता मीनाक्षी वर्मा ने शनिवार (22 जनवरी 2022) को फगवाड़ा पुलिस को शिकायत दी थी कि फगवाड़ा के ही रहने वाले मनजोत सिंह ने इंटरनेट मीडिया पर महिला कॉन्ग्रेस नेत्रियों के खिलाफ गलत टिप्पणी की है। आरोप लगाया कि यह सब कॉन्ग्रेस नेता दलजीत राजू की शह पर मनजोत ने किया है। देर शाम तक कोई कार्रवाई न किए जाने के बाद गुस्साए नेताओं ने थाना सिटी के बाहर धरना दिया गया। जिसके बाद पुलिस ने मनजोत सिंह व जिला कांग्रेस कार्यकारी प्रधान दलजीत राजू के खिलाफ मामला दर्ज किया।
गौरतलब है कि हाल ही में नवजोत सिंह सिद्धू के दबाव से परेशान पंजाब के गृहमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने गृह मंत्रालय छोड़ने की पेशकश की थी। उन्होंने सिद्धू को अति महत्वाकांक्षी बताया। रंधावा का कहना था कि जब से उन्हें गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है, तभी से नवजोत सिद्धू उनसे नाराज हैं। दरअसल, ड्रग्स केस के मामले में अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया को गिरफ्तार करने की माँग सिद्धू लंबे वक्त से कर रहे हैं। लेकिन अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किए जाने को लेकर वो आए दिन अपनी ही सरकार पर सवाल उठाते रहे हैं।
इस मामले में रंधावा ने कहा कि मजीठिया पर केस कानून के आधार पर किया गया है, लेकिन सिद्धू जिस तरह का बर्ताव करते हैं, उससे बदलाखोरी का संदेश जा रहा है। उन्होंने ये भी कहा इस मामले में कानून के अनुसार की कार्रवाई होगी।