मध्य प्रदेश में दसवीं की बोर्ड परीक्षा में एक ऐसा सवाल पूछा गया, जो पाकिस्तान के नैरेटिव को आगे बढ़ाता है। परीक्षा में ‘आज़ाद कश्मीर’ को लेकर सवाल पूछे गए। ‘आज़ाद कश्मीर’ शब्द का इस्तेमाल पाकिस्तान कश्मीर के उस हिस्से जिस पर उसने कब्जा कर रखा है, यानी ‘पाक अधिकृत कश्मीर’ अथवा ‘Pakistan Occupied Kashmir (PoK)’ के लिए करता है। पाक द्वारा कब्जा किए हुए इलाक़े को ‘आज़ाद’ कह कर मध्य प्रदेश की कॉन्ग्रेस सरकार ने भारत विरोधी स्टैंड को आगे बढ़ाया है।
राज्य में विपक्षी पार्टी भाजपा ने भी इस प्रश्न-पत्र को लेकर सवाल उठाए हैं। मध्य प्रदेश शिक्षा मंडल की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में सही जोड़ी मिलाने वाले सवाल (प्रश्न संख्या- 4) में एक विकल्प ‘आज़ाद कश्मीर’ का दिया गया है। इसके बाद प्रश्न नंबर 26 में भी ये दिखाने को कहा गया है कि नक़्शे में ‘आज़ाद कश्मीर’ कहाँ है? इन सवालों के बाद राजनीतिक गलियारों में भी विवाद शुरू हो गया है।
भाजपा ने कहा है कि राज्य में कॉन्ग्रेस की सरकार है, ऐसे में इन सवालों का पूछा जाना आश्चर्य वाली बात नहीं है। पार्टी ने कहा कि कॉन्ग्रेस तो वैसे भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से अलगाववादी आन्दोलनों का समर्थन करती रही है। मध्य प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता हितेश वाजपेयी ने इस सवाल को निंदनीय करार दिया। उन्होंने कॉन्ग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा:
“दिग्विजय सिंह जैसे कॉन्ग्रेस नेता लंबे समय से देश विरोधी और पाकिस्तान के समर्थन वाले बयान देते रहे हैं। अब वे सरकार में हैं तो यह सब होना ही है। हमारा प्रयास है कि जल्द यह सरकार जाए, जिससे कि इस तरह की चीजों पर रोक लगाई जा सके।”
Pakistan Occupied Kashmir(PoK) called Azad Kashmir in a question in Madhya Pradesh state board class 10th examinations of Social Science subject pic.twitter.com/H1hUt9ffDu
— ANI (@ANI) March 7, 2020
इस विषय में अभी तक बोर्ड या मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग की तरफ से कोई जवाब या स्पष्टीकरण नहीं आया है। पूरे पेपर में कुल मिला कर दो बार आपत्तिजनक सवाल पूछे गए और दोनों ही बार ‘आज़ाद कश्मीर’ का प्रयोग किया गया।