राजस्थान के कोटा में ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) की स्क्रीनिंग के दौरान धारा-144 लगाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसको लेकर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को टैग करते हुए ट्वीट किया है, जिसके बाद कोटा जिला प्रशासन बैकफुट पर आ गया है।
निर्देशक ने लिखा, “अनुराग ठाकुर जी, अगर लोकतंत्र में न्याय के अधिकार पर बनी फिल्म को सरकार ही दबा रही है, तो फिर हम न्याय के बारे में क्या सोचें?” इसके बाद डायरेक्टर ने राजस्थान के सीएम के लिए लिखा, “अशोक गहलोत जी, आतंकवादियों की सिर्फ एक ही ताकत होती है कि वो डर पैदा करते हैं। हम डर जाते हैं। ये आपके लिए न्याय का समय है।”
Dear @ianuragthakur ji, if the film on #RightToJustice is sabotaged by state in a democracy, what should we think of justice?
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) March 21, 2022
Dear @ashokgehlot51 ji, only strength of terrorists is that they create fear and we get afraid.
Dear #TheKashmirFiles viewers, it’s your time for justice. https://t.co/y58nq90VLC
वहीं, मामला तूल पकड़ने के बाद कोटा जिला प्रशासन ने धारा-144 लगाने के संबंध में अपनी सफाई दी है। डीएम ने ट्वीट किया, “21 मार्च से लागू किए गए आदेश के तहत धारा-144 में ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के कोटा जिले के सिनेमाघरों में प्रदर्शन और घरों में देखने पर किसी भी प्रकार की कोई मनाही नहीं है।”

यही नहीं, बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) ने भी राजस्थान सरकार को चेतावनी दी है कि अगर कोटा में द कश्मीर फाइल्स को लेकर लगाई गई धारा-144 नहीं हटाई गई तो वह बुधवार (23 मार्च, 2022) को प्रदेश अध्यक्ष के साथ कोटा डीसी कार्यालय तक विरोध प्रदर्शन करेंगे।
BJYM will protest against this illegal & draconian imposition of Sec 144 in Rajastan by Sri @ashokgehlot51 Congress Govt.
— Tejasvi Surya (@Tejasvi_Surya) March 22, 2022
Today BJYM Kota Dist delegation will demand revocation.
Tomorrow, I will along with State President @HimanshuSBJYM lead a protest march to Kota DC office. https://t.co/t6aqnOuCkl
बता दें कि राजस्थान के कोटा जिले के सिनेमाघरों में ‘द कश्मीर फाइल्स’ की स्क्रीनिंग के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर अधिकारियों ने सोमवार (21 मार्च, 2022) को 22 मार्च से 21 अप्रैल तक जिले भर में धारा 144 लगाने का आदेश दिया था।