सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य और अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास के बीच तकरार जारी है। महंत ने मौर्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है। साथ ही कहा है कि सपा नेता ने यदि माफी नहीं माँगी तो उन्हें किसी भी जिले में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। वहीं मौर्य ने महंत समर्थकों पर तलवार और फरसा से हमले का आरोप लगाया है।
ताजा विवाद की शुरुआत लखनऊ में एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में बुधवार (15 फरवरी, 2023) को कथित हाथापाई से हुई है। दोनों एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं। महंत राजू दास का कहना है कि जब वे टीवी चैनल के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे, उसी समय स्वामी प्रसाद मौर्य और उनके समर्थक बाहर निकल रहे थे। महंत को देखते हुए उनलोगों ने अनर्गल टिप्पणी शुरू कर दी। राजू दास के अनुसार सपा नेता ने उन्हें भगवा आतंकी कहा। उन्होंने सपा नेता के समर्थकों पर हमले का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराने की बात कही है।
राजूदास, स्वामी समर्थकों में हुई हाथापाई #rajudas #swamiprasad pic.twitter.com/oSiQ84uNgG
— News18 Uttar Pradesh (@News18UP) February 16, 2023
बता दें कि कथित हाथापाई का का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें महंत राजू दास को पीछे से पकड़ कर घसीटते और धक्का देते हुए एक शख्स को देखा जा सकता है। महंत राजू दास ने आरोप लगाया है कि स्वामी प्रसाद मौर्य गला दबाकर उनकी हत्या करना चाहते थे। उनके गुंडे कभी भी उनकी हत्या करवा सकते हैं।
स्वामी प्रसाद मौर्या ने पहले हमारी आस्थाओं पर हमला किया, अब उसके समर्थक हमारे संतों पर हमला कर रहे हैं😡
— Divya Gaurav Tripathi (@write2divya) February 15, 2023
जाग जाओ ब्राह्मणों! सनातन को हमारे शौर्य की आवश्यकता है।
सनातन पर पहले विदेशी आक्रांताओं ने हमला किया, अब घर के गद्दार कर रहे हैं। भगवान परशुराम को याद करो।#RajuDas pic.twitter.com/Wvzd5aPsZ5
वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य ने आरोप लगाया गया है कि राजू दास और उनके समर्थकों ने कार्यक्रम स्थल के बाहर उनपर तलवार, फरसा, भाले और लाठी से हमला किया। मौर्य ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर राजू दास और उनके समर्थकों पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है। स्वामी प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए महंत राजू दास द्वारा पूर्व में दी गई धमकियों का जिक्र भी किया है। उल्लेखनीय है कि रामचरितमानस पर अनर्गल टिप्पणी किए जाने के बाद महंत राजू दास ने मौर्य का सिर कलम करने पर इनाम की घोषणा की थी।
स्वामी प्रसाद मौर्या ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि साधु वेश में आतंकियों की पहचान कर सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार उनकी हत्या की साजिश करने वालों के साथ खड़ी है।