पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आयोजित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती समारोह में जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंच पर सम्बोधन देने आईं तो भीड़ में से कुछ लोगों ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगा दिए, जिसे उन्होंने अपनी बेइज्जती करार देते हुए भाषण देने से इनकार कर दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर भी ‘ममता बनर्जी को जय श्री राम’ ट्रेंड होने लगा। अब तेजिंदर बग्गा और रामेश्वर शर्मा जैसे नेता इस विवाद में कूद गए हैं।
मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर और राजधानी भोपाल स्थित हुजूर क्षेत्र के विधायक रामेश्वर शर्मा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को रामायण की एक प्रति भेजी है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में इतने वर्षों के संघर्ष के बाद भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनने वाला है और यही कारण है कि ममता बनर्जी नाराज़ हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि उन्होंने जो रामायण की पुस्तक भेजी है, ममता बनर्जी उसका नियमित रूप से पाठ करेंगी।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता दीदी को रामायण जी भेजी है उम्मीद है दीदी रामायण जी का पाठ करेंगी उनके चरित्र को समझेंगी और आगे से जय श्रीराम के नारों का विरोध नही करेंगी . @MamataOfficial @KailashOnline @ANI @blsanthosh @KapilMishra_IND @TajinderBagga pic.twitter.com/eTYMLITrqH
— Rameshwar Sharma (@rameshwar4111) January 24, 2021
उन्होंने तृणमूल कॉन्ग्रेस सुप्रीमो से ये भी अपील की कि वो भगवान श्रीराम के चरित्र को समझें और ‘जय श्री राम’ के नारों का विरोध न करें। उन्होंने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से ममता बनर्जी को रामायण की प्रति भेजे जाने की जानकारी दी। रामेश्वर ने उन पर भगवान श्रीराम के अपमान का आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल की जनता तृणमूल को सबक सिखाने वाली है। उन्होंने सीएम ममता को ‘जय श्री राम’ उद्घोष से नफरत न करने की अपील की।
ममता दीदी को जय श्री राम से डर क्यों लगता है ? We will send 1 Lakh Post card to @mamataofficial Didi with Jai Sri Ram Messages #MamtaBanerjeeKoJaiShriRam pic.twitter.com/tymbmaDgFu
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) January 23, 2021
वहीं दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तजिंदर बग्गा ने भी ऐलान किया है कि वो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आधिकारिक आवास के पते पर 1 लाख ऐसे पोस्टकार्ड भेजने वाले हैं, जिन पर ‘जय श्री राम’ लिखा होगा। उन्होंने लोगों से भी इस पते पर ऐसे पोस्टकार्ड भेजने की अपील की। वहीं भाजपा आईटी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय ने सीएम ममता पर नेताजी के अपमान का आरोप लगाया। कैलाश विजयवर्गीय और अनिल विज जैसे फायरब्रांड नेताओं ने भी निशाना साधा।
बता दें, पश्चिम बंगाल में नेताजी की 125वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में विक्टोरिया मेमोरियल में पराक्रम दिवस का समारोह चल रहा था। इस मौके पर राज्य की सीएम ममता बनर्जी भी पहुँची थी। वहीं जब ममता बनर्जी मंच पर लोगों को संबोधित करने पहुँची, वैसे ही कार्यक्रम स्थल जय श्री राम और भारत माता की जय के नारों से गूँजने लगा। इस दौरान मंच पर पीएम मोदी भी उपस्थित थे।