शाहीन बाग शूटर मामले में नया मोड़ निकल आया है। दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता कानून (CAA) के विरोध में प्रदर्शन स्थल के पास गोली चलाने वाला कपिल गुर्जर का आम आदमी पार्टी (AAP) का नेता है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने जब कपिल गुर्जर के मोबाइल की छानबीन की तो उसके मोबाइल से आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ की कई तस्वीरें निकलीं। गोली चलाने वाले कपिल गुर्जर ने भी यह बात स्वीकार कर ली है कि उसने और उसके पिता ने वर्ष 2019 के शुरुआती महीने में AAP की सदस्यता ली थी।
#WATCH Rajesh Deo, DCP Crime Branch: In our initial investigation we found some photos from Kapil's phone that establish & he has already disclosed that he & his father joined AAP a year ago. We have taken his 2 days remand. pic.twitter.com/Z78sgdOGPn
— ANI (@ANI) February 4, 2020
The man who opened fire in Shaheen Bagh is an Aam Aadmi Party member and close to Sanjay Singh and Atishi Marlena. Protest of Shaheen Bagh planted by AAP failed to provoke Delhi Police and BJP so they themselve sent shooter to create Jalianwala Bagh 2. pic.twitter.com/BPIxZuU7Gb
— Shash (@pokershash) February 4, 2020
#BREAKING – Biggest twist ahead of Delhi polls: Photo link between Shaheen Bagh shooter and AAP leaders.
— News18 (@CNNnews18) February 4, 2020
Shooter Kapil Gurjar and his father were AAP members.
Kapil had joined AAP in 2019: Delhi Police source.@Nitisha_Kashyap with details | #CitizenshipShowdown pic.twitter.com/QIcNxwYzll
शाहीन बाग में फायरिंग करने वाले कपिल गुर्जर के मोबाइल में क्राइम ब्रांच को कुछ फोटो मिले हैं, जिसके बाद ही यह खुलासा हुआ है। इन तस्वीरों में आरोपित कपिल गुर्जर और उसके पिता गजे सिंह AAP के सांसद संजय सिंह और आतिशी मार्लेना के साथ नजर आ रहे हैं।
Sources: The Crime Branch has found certain pictures on the mobile phone of Kapil Gujjar, who opened fire in Shaheen Bagh area on February 1. In these pictures, Kapil can be seen with AAP leaders such as Atishi and Sanjay Singh. pic.twitter.com/BKXifhTE7K
— ANI (@ANI) February 4, 2020
एक अन्य तस्वीर में कपिल के पिता गजे सिंह गुर्जर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ नजर आ रहे हैं। ये तस्वीरें तकरीबन एक साल पहले की बताई जा रही हैं। इन तस्वीरें में कपिल गुर्जर आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेते नजर आ रहा है। उस वक्त कपिल और उसके पिता के साथ साथ कपिल के करीब एक दर्जन से ज्यादा साथियों ने आप पार्टी की सदस्यता ली थी।
कपिल गुर्जर इस दौरान AAP नेताओं के साथ नजर आ रहा है। तस्वीरों में देखा गया है कि कपिल ने आम आदमी पार्टी की टोपी भी लगा रखी हैं।