Wednesday, October 4, 2023
Homeराजनीति'संजय राउत को हर महीने ₹2 लाख, परिवार को फॉरेन टूर': रिपोर्ट में दावा-...

‘संजय राउत को हर महीने ₹2 लाख, परिवार को फॉरेन टूर’: रिपोर्ट में दावा- प्रवीण के पैसों से शिवसेना MP ने अलीबाग में खरीदे 10 प्लॉट

ईडी ने कोर्ट को आगे बताया कि शिवसेना के बड़े और कद्दावर नेता ने विक्रेताओं को किहिम बीच और अलीबाग में स्थित अपनी जमीन बेचने की धमकाया। साथ ही ईडी के सामने गवाही देने वाले गवाहों को भी धमकी दी है।

महाराष्ट्र के चॉल जमीन घोटाले (Chawl Land Scam) में शिवसेना नेता संजय राऊत (Shiv Sena Leader Sanjay Raut) ने अपने करीबी प्रवीण राऊत (Pravin Raut) का इस्तेमाल किया। राऊत ने जमीन खरीदने के लिए 3 करोड़ रुपए नकद दिया है।

ED ने खुलासा किया है कि शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राऊत के प्रवीण राऊत से गहरे संबंध हैं। जाँच के दौरान ईडी को पता चला कि संजय राऊत को प्रवीण राऊत से महीने ₹2 लाख मिलते थे। इतना ही नहीं, प्रवीण राऊत ने संजय राऊत और उनके परिवार के ‘घरेलू और विदेशी दौरों’ का भी ध्यान रखा।

ईडी ने अदालत में यह भी बताया कि मनी लॉन्ड्रिंग की जाँच के दौरान यह भी पता चला है कि संजय राऊत ने अलीबाग के किहिम में जमीन खरीदने में भारी मात्रा में नकदी का इस्तेमाल किया था और इसकी पुष्टि कुछ विक्रेताओं ने की है।

ईडी ने कहा, “संजय राउत के प्रॉक्सी के रूप में प्रवीण राऊत अनुमति या मंजूरी आदि प्राप्त करने के लिए अधिकारियों के साथ संपर्क करते थे, जो कि 1,039.79 करोड़ रुपए के अपराध की आय का प्राथमिक कारण है।” प्रवीण राऊत के खातों में मिले ₹112 करोड़ में से संजय राऊत और उनके परिवार को ₹1.06 करोड़ दिए जाने का भी पता चला है।

ईडी ने कोर्ट को आगे बताया कि शिवसेना के बड़े और कद्दावर नेता ने विक्रेताओं को किहिम बीच और अलीबाग में स्थित अपनी जमीन बेचने की धमकाया। साथ ही ईडी के सामने गवाही देने वाले गवाहों को भी धमकी दी है।

ईडी ने कहा कि गोरेगाँव के पात्रा चॉल के पुनर्विकास में घोटाले के बाद हुई आय का इस्तेमाल इन जगहों की जमीनों को खरीदने के लिए किया गया था। यह नकदी गुरुआशीष कंस्ट्रक्शन के निदेशक और मामले के मुख्य आरोपित प्रवीण राउत द्वारा प्रदान किया गया था। इसके अलावा, 10 पार्सल जमीन के विक्रेताओं को संजय राऊत ने 3 करोड़ रुपए नकद भी दिए थे।

बता दें कि शिवसेना नेता संजय राऊत को ईडी ने रविवार और सोमवार (31जुलाई-1 अगस्त 2022) की रात को गिरफ्तार किया था। इससे पहले उनसे लगभग 14 घंटे तक पूछताछ हुई थी।

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘ग्वाला बढ़ गए, बाकी कम कैसे हो गए?’: बिहार की जाति जनगणना पर माँझी ने उठाए सवाल, बोले- यादव ने नाम पर 10 जातियों...

HAM पार्टी के संस्थापक जीतनराम माँझी ने जाति गणना के आँकड़ों पर सवाल उठाया है और कहा कि ग्वाला जाति में कई जातियों के आँकड़े जोड़े गए हैं।

नीरज चोपड़ा ने गोल्ड तो किशोर जेना ने सिल्वर पर मारा भाला, एशियन गेम्स में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन: जानिए मिले कितने मेडल

जहाँ नीरज चोपड़ा ने 88.88 मीटर दूर भाला मारा, वहीं किशोर जेना ने 87.54 मीटर दूर भाला फेंका। गोल्ड और सिल्वर, जेवलिन थ्रो में दोनों ही भारत के नाम।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
277,441FollowersFollow
419,000SubscribersSubscribe