पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी पार्टी TMC (तृणमूल कॉन्ग्रेस) के नेता अब भी खुलेआम भाजपा समर्थकों को धमकी दे रहे हैं। आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के लिए राज्य में उपचुनाव होना है, जिसमें पार्टी ने ‘बिहारी बाबू’ नाम से मशहूर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को उम्मीदवार बनाया है। टीएमसी विधायक नरेन्द्रनाथ मिश्रा को भाजपा समर्थकों को धमकी देते हुए देखा गया। उन्होंने 2021 विधानसभा चुनाव में पश्चिम बर्धमान के पंडाबेश्वर से जीत दर्ज की थी।
भाजपा समर्थकों को धमकी देते हुए उनके भाषण का वीडियो भी वायरल हुआ है। नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया पर उनका ये बयान शेयर करते हुए निशाना साधा है। नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती इस वीडियो में कहते दिख रहे हैं, “कट्टर भाजपा समर्थक, जिन्हें प्रभावित नहीं किया जा सकता – उन्हें धमकाया जाना चाहिए। उन्हें बता दीजिए कि अगर उन्होंने अपना वोट डाला, तो हम यही समझेंगे कि उन्होंने भाजपा को ही वोट दिया है।”
Naren Chakraborty; earlier a Member of Burdwan Zilla Parishad & erstwhile Pandabeshwar Block TMC President (just like the recently arrested Anarul Hossain of Rampurhat); in 2016, was initially detained by CISF at the Netaji Subhas Chandra Bose International Airport; Kolkata.
— Suvendu Adhikari • শুভেন্দু অধিকারী (@SuvenduWB) March 29, 2022
उन्होंने आगे धमकाया, “जब चुनाव ख़त्म हो जाएगा, उसके बाद भाजपा समर्थक अपने रिस्क पर राज्य में रहेंगे। हाँ, अगर उन्होंने वोट ही नहीं डाला तो हम समझेंगे कि उन्होंने हमारा समर्थन किया है। तभी वो पश्चिम बंगाल में शांतिपूर्वक रह पाएँगे। तब आप लोग अपने कारोबार और नौकरियाँ यहाँ रह के कर सकते हैं। स्पष्ट है?” शुभेंदु अधिकारी ने बताया कि कैसे नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती का विधानसभा क्षेत्र आसनसोल लोकसभा में ही आता है, जहाँ दो हफ़्तों में चुनाव होने हैं।
उन्होंने ध्यान दिलाया कि कैसे नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती पहले पंडाबेश्वर के TMC ब्लॉक अध्यक्ष हुआ करते थे, ठीक वैसे ही जैसे बीरभूम हिंसा के आरोप में वहाँ के ब्लॉक अध्यक्ष अनुरूल हक़ को गिरफ्तार किया गया है। नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती बर्दवान जिला परिषद के सदस्य भी रहे हैं। 2016 में CISF ने उन्हें पिस्तौल रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था। कोलकाता के नेताजी सुभाष अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वो गिरफ्तार हुए थे। आर्म्स एक्ट में उन पर कार्रवाई हुई थी। भाजपा ने चुनाव आयोग से उनके भाषण को लेकर संज्ञान लेने का आग्रह किया है।