बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने बुधवार (नवंबर 25, 2020) को लालू प्रसाद यादव पर भाजपा विधायकों को लालच देकर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए (NDA) की सरकार को गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया था। इसके लिए लालू से बीजेपी MLA ललन पासवान की बातचीत का ऑडियो सहित एक के बाद एक कई ट्वीट किए थे। इसी क्रम में उन्होंने एक ट्वीट में लालू यादव का नंबर शेयर भी कर दिया था, जिस नंबर से फोन आया था। अब मामला यह है कि भाजपा नेता द्वारा किए गए इस ट्वीट को ट्विटर ने हटा दिया है।
सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में कहा था कि जब उन्होंने वापस उस नंबर को मिलाया तो लालू प्रसाद यादव ने सीधे फोन उठाया था। जिसके बाद उन्होंने जवाब दिया था कि यह गंदा खेल सफल नहीं होगा। नीचे स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हैं कि इस ट्वीट को डिलीट करते हुए ट्विटर ने क्या टिप्पणी की है।
ऐसा करने की वजह ट्विटर ने यह बताया है कि, इस ट्वीट में मोबाइल नंबर सार्वजनिक कर नियमों का उल्लंघन किया गया है, इसलिए इसे हटा दिया गया है। बता दें कि सुशील कुमार मोदी ने राँची जेल में सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू यादव का मोबाइल नंबर शेयर करते हुए कहा था कि वह इसी नंबर से फोन कर एनडीए विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
लालू राजग विधायकों को फोन कर मंत्री पद का लोभ दे रहे, मैंने रिंग बैक कर कहा गंदा खेल बंद करें… pic.twitter.com/h64OSl4Mah
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 25, 2020
गौरतलब है कि बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लालू यादव पर विधायकों को मंत्री पद का प्रलोभन देने का आरोप लगाया था। कल बिहार विधानसभा में स्पीकर के चुनाव से पहले उन्होंने यह दावा किया था। बता दें कि स्पीकर पद के लिए राजग की तरफ से विजय कुमार सिन्हा को उम्मीदवार बनाया गया था, वहीं महागठबंधन ने अवध बिहारी को उम्मीदवार बनाया था।
लालू यादव ने दिखाई अपनी असलियत
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 25, 2020
लालू प्रसाद यादव द्वारा NDA के विधायक को बिहार विधान सभा अध्यक्ष के लिए होने वाले चुनाव में महागठबंधन के पक्ष में मतदान करने हेतु प्रलोभन देते हुए। pic.twitter.com/LS9968q7pl
सुशील कुमार मोदी ने बातचीत का ट्रांसक्रिप्ट भी जारी किया था जिसे आप नीचे देख सकते हैं। ट्वीट में सुशील मोदी ने दावा किया था कि लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी MLA को मंत्री पद का लालच देकर स्पीकर के चुनाव से पीछे हटने की सलाह दी और उनका समर्थन करने को कहा था।
लालू प्रसाद यादव व विधायक में मोबाइल पर हुई बातचीत pic.twitter.com/Dwn8Ka1Or4
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 25, 2020
वहीं बाद में बीजेपी विधायक ललन पासवान ने भी दावा किया था कि उऩके पास लालू यादव का फोन आया था। भागलपुर की पीरपैंती सीट से चुनकर आए ललन पासवान ने ऑडियो के आधार पर दावा किया था कि लालू यादव ने उन्हें फोन कर मंत्री पद का ऑफर देते हुए सरकार गिराने की बात कही थी। हालाँकि, मामला वायरल होने के बाद राजद ने इस दावे को गलत बताया था।
तमाम व्यवधानों के बीच बीजेपी उम्मीदवार के चयनित होने पर बाद में सुशील मोदी ने बधाई देते हुए ट्वीट किया, “लालू प्रसाद की साज़िश को NDA ने नाकाम कर दिया। बिहार विधान सभा के अध्यक्ष पद के चुनाव में श्री विजय कुमार सिन्हा के निर्वाचित होने पर बधाई।
लालू प्रसाद की साज़िश को NDA ने नाकाम कर दिया ।बिहार विधान सभा के अध्यक्ष पद के चुनाव में श्री विजय कुमार सिन्हा के निर्वाचित होने पर बधाई ।@ZeeBiharNews @News18Bihar @ANI
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 25, 2020