Saturday, November 16, 2024
Homeदेश-समाज'छात्रा का दुपट्टा खींचा गया, तुम आरती उतार रहे थे?': CM योगी ने SP...

‘छात्रा का दुपट्टा खींचा गया, तुम आरती उतार रहे थे?’: CM योगी ने SP को लगाई फटकार, अम्बेडकर नगर में छात्र की हत्या के बाद शाहबाज़, अरबाज़ और फैज़ल हुए थे गिरफ्तार

अम्बेडकरनगर में नाबालिग हिन्दू छात्रा की मौत का मुद्दा सबसे चर्चित विषय रहा। वहाँ के पुलिस अधीक्षक IPS अजीत कुमार सिन्हा से किसी सवाल-जवाब के दौरान CM योगी आदित्यनाथ नाराज हो गए।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार (25 सितंबर, 2023) को राज्य के विभिन्न जिलों के पुलिस अधिकारियों की बैठक बुलाई। इस मीटिंग में उन्होंने पुलिसकर्मियों को कार्यशैली में सुधार लाने की नसीहत देते हुए हर शिकायत पर बारीकी और गंभीरता से जाँच और कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मीटिंग के दौरान ही अम्बेडकर नगर जिले में दुपट्टा खींचे जाने से हुई छात्रा की मौत का भी जिक्र आया। इस दौरान CM योगी ने वहाँ के SP को फटकार लगाई और कार्यशैली को जल्द से जल्द सुधारने के लिए कहा।

दरअसल सोमवार को मुख्यमंत्री योगी पूरे प्रदेश में विभिन्न जिलों के पुलिस अधीक्षक से ले कर थानेदार स्तर के अधिकारियों से रूबरू हो रहे थे। इस दौरान अम्बेडकरनगर में नाबालिग हिन्दू छात्रा की मौत का मुद्दा सबसे चर्चित विषय रहा। वहाँ के पुलिस अधीक्षक IPS अजीत कुमार सिन्हा से किसी सवाल-जवाब के दौरान CM योगी आदित्यनाथ नाराज हो गए। योगी ने SP से घटना के तुरंत बाद कड़ी कार्रवाई न करने की वजह पूछी तो वो संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। तब मुख्यमंत्री ने कहा, “छात्रा का दुपट्टा खींचा गया। तुम अपराधियों की आरती उतार रहे थे क्या ?”

लगभग 3 घंटे 10 मिनट चली इस मीटिंग में थाना प्रभारी, डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारी भी मौजूद थे। एक-एक थानाक्षेत्र में हुए कामों की बारीकी से निगरानी हुई। इस दौरान प्रदेश में अच्छा काम करने वाले टॉप 10 सर्किल और फिसड्डी रहे 10 सर्किलों का भी आंकड़ा रखा गया। लापरवाह अधिकारियों को अपनी कार्यशैली में सुधार लाने की चेतावनी देते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, “हमें बर्खास्तगी की कार्रवाई करने पर मजबूर मत कीजिए।” इस दौरान अधिकारियों को महिला विरुद्ध अपराधों पर तत्काल एक्शन लेने के आदेश दिए गए।

DSP रैंकिंग

इस मीटिंग में फील्ड पुलिसिंग में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर खासा जोर दिया गया। सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को शासन ने निर्देश जारी किए हैं कि वो जिले में महिला थाने की प्रभारी के अतिरिक्त कम से कम 1 अन्य थाने का प्रभार किसी महिला अधिकारी को सौंपें। बढ़ रहे साइबर अपराधों की समस्या को देखते हुए CM योगी ने बताया कि हर जिले में न सिर्फ साइबर थाने खोल दिए गए हैं बल्कि सभी थानों में साइबर डेस्क का भी गठन कर दिया गया है। बैठक में साफ कहा गया कि सभी थाने इस समय शासन की सीधी निगरानी में हैं और किसी भी स्तर पर कोई भी लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी।

याद दिलाते चलें कि उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर जिले में शुक्रवार (15 सितंबर, 2023) को स्कूल से घर लौट रही एक नाबालिग छात्रा की बाइक से कुचल कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने शाहबाज़, अरबाज़ और फैज़ल को गिरफ्तार किया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिनके पति का हुआ निधन, उनको कहा – मुस्लिम से निकाह करो, धर्मांतरण के लिए प्रोफेसर ने ही दी रेप की धमकी: जामिया में...

'कॉल फॉर जस्टिस' की रिपोर्ट में भेदभाव से जुड़े इन 27 मामलों में कई घटनाएँ गैर मुस्लिमों के धर्मांतरण या धर्मांतरण के लिए डाले गए दबाव से ही जुड़े हैं।

‘गालीबाज’ देवदत्त पटनायक का संस्कृति मंत्रालय वाला सेमिनार कैंसिल: पहले बनाया गया था मेहमान, विरोध के बाद पलटा फैसला

साहित्य अकादमी ने देवदत्त पटनायक को भारतीय पुराणों पर सेमिनार के उद्घाटन भाषण के लिए आमंत्रित किया था, जिसका महिलाओं को गालियाँ देने का लंबा अतीत रहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -