Tuesday, March 19, 2024
Homeराजनीति'बॉलीवुड को कहीं और ले जाना आसान नहीं': मुंबई पहुँचे CM योगी अक्षय से...

‘बॉलीवुड को कहीं और ले जाना आसान नहीं’: मुंबई पहुँचे CM योगी अक्षय से मिले, महाराष्ट्र की तीनों सत्ताधारी पार्टियों ने किया विरोध

राज्यसभा सांसद संजय राउत ने सवाल दागा है कि क्या सीएम योगी अन्य राज्यों में बनी फिल्म सिटी को लेकर भी वहाँ के कलाकारों से मुलाकात करेंगे या फिर सिर्फ मुंबई में ही ऐसा करने वाले हैं? उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत में भी फिल्म उद्योग काफी बड़ा है, पश्चिम बंगाल और पंजाब में भी फिल्म सिटी है।

शिवसेना ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में प्रस्तावित फिल्म सिटी को लेकर एक बार फिर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। पार्टी मुखपत्र ‘सामना’ के एग्जीक्यूटिव एडिटर संजय राउत ने धमकाया है कि बॉलीवुड को कहीं और ले जाना आसान नहीं है। योगी आदित्यनाथ इसी सिलसिले में मुंबई भी पहुँचे हुए हैं, इसीलिए शिवसेना और ज्यादा चिढ़ी हुई है। वहाँ अभिनेता अक्षय कुमार ने उनसे मुलाकात की।

राज्यसभा सांसद संजय राउत ने सवाल दागा है कि क्या सीएम योगी अन्य राज्यों में बनी फिल्म सिटी को लेकर भी वहाँ के कलाकारों से मुलाकात करेंगे या फिर सिर्फ मुंबई में ही ऐसा करने वाले हैं? उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत में भी फिल्म उद्योग काफी बड़ा है, पश्चिम बंगाल और पंजाब में भी फिल्म सिटी है। साथ ही पूछा कि क्या योगी जी इन स्थानों पर भी जाएँगे और वहाँ के निर्देशकों-अभिनेताओं से बात करेंगे या क्या वह केवल मुंबई में ही ऐसा करने जा रहे हैं?’ 

साथ ही उन्होंने पूछा कि नोएडा फिल्म सिटी का क्या हुआ? साथ ही धमकाया कि मुंबई की फिल्म सिटी को कोई कहीं नहीं ले जा सकता है। वहीं मुंबई कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष रहे संजय निरुपम ने भी इस मामले में टिप्पणी करते हुए कहा कि बॉलीवुड किसी सरकार या राजनीतिक पार्टी के संरक्षण की मोहताज नहीं है, इसीलिए इसे कोई कहीं नहीं ले जा सकता है। उन्होंने कहा कि सिनेमा के दीवानों ने अपनी मेहनत से इस विराट दुनिया को बसाया है और 100 वर्षों से ऐसा ही होता आ रहा है।

संजय निरुपम ने कहा कि नेता लोग इस मुगालते में हैं कि वो इसे शिफ्ट कर देंगे, या बचा देंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में फिल्म सिटी को लेकर मुंबई में कई उद्योगपतियों से भी मुलाकात की है। वो वहाँ ट्राइडेंट होटल में ठहरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि यूपी में फिल्म निर्माण की असीम संभावनाएँ हैं। उन्होंने जानकारी दी कि फिल्म नीति-2018 के माध्यम से फिल्म निर्माण गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है।

साथ ही ये भी बताया कि राज्य में फिल्मों की शूटिंग होने से स्थानीय लोगों को रोजगार व प्रदेश के कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रदेश में फिल्म की शूटिंग करने वाले निर्माताओं को हरसंभव सहयोग व सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने अक्षय कुमार की ‘टॉयलेट – एक प्रेम कथा’ फिल्म की प्रशंसा की, जिसके माध्यम से एक समाजिक सन्देश दिया गया है। उन्होंने ऐसी फिल्मों को जागरूकता के लिए मददगार बताया।

वहीं NCP भी सीएम योगी के विरोध में उतर आई है। NCP नेता नवाब मलिक ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी यूपी में बॉलीवुड जैसी फिल्म सिटी बनाने की बात कर रहे हैं, जो अच्छी बात है लेकिन, ये समझ लेना गलत है कि 100 वर्षों से मुंबई को मिला बॉलीवुड का दर्ज़ा ख़त्म हो जाएगा, लोग पूरी तरह से अन्य राज्यों में चले जाएँगे। उन्होंने दावा किया कि बॉलीवुड को मिले दर्जे को कोई भी नहीं छीन सकता है।

इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी कहा था कि बॉलीवुड को जिस तरह से मुंबई से खत्म करने या शिफ्ट करने की कोशिश की जा रही है, उसे वह बिलकुल बर्दाश्त नहीं करेंगे।  मल्टीप्लेक्स और सिनेमा थिएटर मालिकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते हुए उन्होंने कहा, “मुंबई न केवल भारत की वित्तीय राजधानी है, बल्कि यह सांस्कृतिक राजधानी भी है। बॉलीवुड और सिनेमा बड़ी संख्या में लोगों के लिए रोजगार पैदा करते हैं।”

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

केजरीवाल-सिसोदिया के साथ मिलकर K कविता ने रची थी साजिश, AAP को दिए थे ₹100 करोड़: दिल्ली शराब घोटाले पर ED का बड़ा खुलासा

बीआरएस नेता के कविता और अन्य लोगों ने AAP के शीर्ष नेताओं के साथ मिलकर शराब नीति कार्यान्वयन मामले में साजिश रची थी।

क्या CAA पर लगेगी रोक? सुप्रीम कोर्ट में 200+ याचिकाओं पर होगी सुनवाई, बोले CM सरमा- असम में 3-5 लाख प्रताड़ित हिन्दू नागरिकता के...

CM सरमा ने बताया कि असम में NRC की अंतिम सूची जारी होने के बाद लगभग 16 लाख लोगों को इसमें जगह नहीं मिली थी। इसमें 7 लाख मुस्लिम हैं जबकि बाकी कोच-राजबंशी और दास जैसे उपनाम वाले असमिया हिन्दू हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
418,000SubscribersSubscribe