उत्तर प्रदेश में जारी विधानसभा चुनावों (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) बीच प्रदेेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रविवार (20 फरवरी) को लखीमपुर खीरी में एक जनसभा को संबोधित किया। गुजरात के अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट (Ahmedabad Serial Blast) का एक आरोपी आजमगढ़ के संजरपुर का रहने वाला है और उसका अब्बू अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के लिए प्रचार कर रहा है।
सीएम योगी ने कहा कि उस आतंकी का पिता समाजवादी पार्टी से जुड़ा है और अभी भी वह सपा के लिए प्रचार कर रहा है। उन्होंने पूछा देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले आतंकियों के प्रति समाजवादी पार्टी की इतनी सहानुभूति क्यों है। उन्होंने कहा कि सपा का हाथ आतंकियों के साथ।
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath लखीमपुर खीरी एवं श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को सम्बोधित करते हुए…
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) February 20, 2022
UP Votes BJP#BJPWinningUP
https://t.co/Yv6Hcknk8A
उन्होंने कहा कि सपा सरकार में तो यूपी में तो बिजली की जाति और धर्म होता था। मुहर्रम में बिजली आती थी और होली दीवाली में गायब हो जाती थी। उन्होंने कहा कि सपा और बसपा ने कब्रिस्तान की चारदीवारी का निर्माण करवाया, इसलिए बेहतर होगा कि वे कब्रिस्तान से ही वोट माँगें। जहाँ बमबाजी होती थी, वहाँ हर-हर बम-बम का नारा लगाते हुए काँवड़िए धूमधाम से निकलते हैं।
मुख्यमंत्री योगी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब सपा की सरकार आई तो उसने बुजुर्गों के लिए जारी पेंशन योजना को बंद कर दिया, लेकिन भाजपा सरकार आते ही बुजुर्गों को 12,000 रुपये पेंशन दे रही है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में प्रदेश दंगा मुक्त हुआ है।
इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरदोई में आतंकियों को लेकर समाजवादी पार्टी और कॉन्ग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीए मोदी ने कहा कि आतंकी बम ब्लास्ट करते थे और समाजवादी पार्टी की सरकार उन पर से मुदकमे वापस लेती थी।
पीएम मोदी ने कहा, “यूपी में एक दो नहीं बल्कि आतंकी हमलों के 14 मुकदमों में समाजवादी सरकार ने बहुत सारे आतंकवादियों से मुकदमे वापस लेने का फरमान सुना दिया था। ये लोग विस्फोट कर रहे थे, धमाके कर रहे थे और समाजवादी पार्टी सरकार इन आतंकवादियों पर मुकदमा तक नहीं चलने दे रही थी।”