Saturday, November 16, 2024
Homeराजनीतियूपी निकाय चुनावों में BJP निकली आगे, नगर निगम की 14 सीटों पर लीड:...

यूपी निकाय चुनावों में BJP निकली आगे, नगर निगम की 14 सीटों पर लीड: हार के डर से अखिलेश यादव बोले- चुनाव आयोग हर राउंड के बाद बताए आँकड़े

इस बार उत्तर प्रदेश का नगर निकाय चुनाव दो चरणों में संपन्न हुए थे। पहले चरण में 4 मई 2023 को मतदान हुआ था, जबकि दूसरे चरण के लिए 11 मई को वोटिंग हुई थी। इसके साथ ही यूपी की दो विधानसभा स्वार और छानबे सीट पर भी उपचुनाव हुए हैं, जिसके लिए 10 मई 2023 को वोटिंग हुई थी।

कर्नाटक में जहाँ भाजपा को झटका लगते हुए दिख रहा है, वहीं उत्तर प्रदेश के निकाय चुनावों में हासिल बढ़त ने उसे राहत दी है। राज्य के 17 नगर निगम, 199 नगरपालिका परिषद और 544 नगर पंचायत के अध्यक्ष पदों पर हुए चुनाव की मतगणना जारी है।

अब तक सामने आए शुरुआती रुझान में नगर निगम की सभी 14 सीटों पर भाजपा को बढ़त हासिल है। वहीं, नगरपालिका परिषद में 37 सीटों और नगर पंचायत के 54 सीटों पर भाजपा आगे है। दूसरी ओर, सपा और कॉनग्रेस बहुत पीछे हैं। इसके साथ ही राज्य की दो विधानसभा सीटों पर भी भाजपा की सहयोगी अपना दल ने बढ़त बना रखी है।

रामपुर जिले की स्वार विधानसभा के उपचुनाव में 6 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं, मिर्जापुर जिले की छानबे सीट पर 14 उम्मीदवार मैदान में हैं। यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की अगुवाई वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने इस उपचुनाव से दूर है। वहीं, कॉन्ग्रेस ने सिर्फ छानबे सीट पर ही अपना उम्मीदवार उतारा है।

सामने आए शुरुआती रुझान में छानबे विधानसभा सीट के उपचुनाव में बीजेपी की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) की प्रत्याशी रिंकी कोल ने समाजवादी पार्टी की कीर्ति कोल से बढ़त बना रखी है। छानबे सीट से अपना दल के विधायक राहुल कोल की पत्नी हैं रिंकी कोल और वह अपना दल से प्रत्याशी हैं।

वहीं, समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान की सदस्यता रद्द होने के चलते स्वार सीट खाली हुई है। अब्दुल्ला को एक मामले में सजा होने के बाद उनकी सदस्यता खत्म हुई थी। यहाँ पर भाजपा की सहयोगी दल अपना दल के उम्मीदवार शफ़ीक़ अहमद अंसारी सपा के प्रत्याशी से आगे हैं।

बताते चलें कि इस बार उत्तर प्रदेश का नगर निकाय चुनाव दो चरणों में संपन्न हुए थे। पहले चरण में 4 मई 2023 को मतदान हुआ था, जबकि दूसरे चरण के लिए 11 मई को वोटिंग हुई थी। इसके साथ ही यूपी की दो विधानसभा स्वार और छानबे सीट पर भी उपचुनाव हुए हैं, जिसके लिए 10 मई 2023 को वोटिंग हुई थी।

शुरुआती रुझानों को देखते हुए सपा ने दूसरों पर आरोप मढ़ने शुरू कर दिए। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूरी तरह परिणाम आने से पहले ही चुनाव आयोग पर तंज कसना शुरू कर दिया है। अखिलेश यादव ने ट्विटर पर कहा, “आशा है चुनाव आयोग हर एक राउंड के बाद आँकड़े बताता जाएगा, जिससे जन विश्वास बना रहे।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिनके पति का हुआ निधन, उनको कहा – मुस्लिम से निकाह करो, धर्मांतरण के लिए प्रोफेसर ने ही दी रेप की धमकी: जामिया में...

'कॉल फॉर जस्टिस' की रिपोर्ट में भेदभाव से जुड़े इन 27 मामलों में कई घटनाएँ गैर मुस्लिमों के धर्मांतरण या धर्मांतरण के लिए डाले गए दबाव से ही जुड़े हैं।

‘गालीबाज’ देवदत्त पटनायक का संस्कृति मंत्रालय वाला सेमिनार कैंसिल: पहले बनाया गया था मेहमान, विरोध के बाद पलटा फैसला

साहित्य अकादमी ने देवदत्त पटनायक को भारतीय पुराणों पर सेमिनार के उद्घाटन भाषण के लिए आमंत्रित किया था, जिसका महिलाओं को गालियाँ देने का लंबा अतीत रहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -