कॉन्ग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा ने आज, मंगलवार (अगस्त 25, 2020) उत्तर प्रदेश के बलिया में पत्रकार की हत्या समेत अन्य वारदातों का हवाला देते हुए योगी सरकार पर कटाक्ष किया और उत्तर प्रदेश के ‘अपराध मीटर’ का एक पोस्टर ट्वीट कर अपने दिन की शुरुआत की।
प्रियंका गाँधी वाड्रा ने अपने इस ट्वीट में लिखा, “यूपी के सीएम सरकार की स्पीड बताते हैं और अपराध का मीटर उससे दोगुनी स्पीड से भागने लगता है। प्रत्यक्षम् किम् प्रमाणम्। ये यूपी में केवल दो दिनों का अपराध का मीटर है। यूपी सरकार बार-बार अपराध की घटनाओं पर पर्दा डालती है मगर अपराध चिंघाड़ते हुए प्रदेश की सड़कों पर तांडव कर रहा है।”
लेकिन प्रियंका गाँधी ने शायद ही इन अपराधों को सामने रखते वक़्त इस बात पर ध्यान दिया होगा कि उत्तर प्रदेश पुलिस इन सभी मामलों पर कार्रवाई कर चुकी है, जिनमें आधे से अधिक में आरोपित गिरफ्तार भी कर लिए गए हैं जबकि कुछ मामले आत्महत्या और पड़ोसियों के आपसी विवाद को लेकर थे।
उत्तर प्रदेश में रविवार एवं सोमवार को उल्लिखित घटनाओं के संदर्भ में #UPPolice की कार्यवाही एवं घटना के कारणों को भी जानना जरूरी है।
— UP POLICE (@Uppolice) August 25, 2020
यह भी ध्यान रखना आवश्यक है कि उत्तर प्रदेश जनसंख्या के दृष्टिकोण से देश का सबसे बड़ा राज्य है एवं यहां लगभग 24 करोड़ की आबादी निवास करती है।@UPGovt https://t.co/q3mDZ9BGk0 pic.twitter.com/QEf2edaSeO
प्रियंका गाँधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में घटित रविवार को 9 और सोमवार को हुई 12 वारदातों का जिक्र करते हुए कहा कि यूपी में केवल दो दिनों का अपराध का मीटर है। प्रियंका गाँधी ने उत्तर प्रदेश पुलिस के जिस-जिस थाना क्षेत्र के अपराध का इस पोस्टर में जिक्र किया था उन सभी ने अपने अपने थानान्तर्गत हुए इन अपराधों का विवरण देकर प्रियंका गाँधी वाड्रा की चिंता (चिंताओं) का बड़े रोचक तरीके से समाधान किया।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने इन अपराधों का विवरण ट्वीट के जरिए दिया –
उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में जनपद मिर्जापुर थाना चुनार में अभियोग पंजीकृत है अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना चुनार जनपद मिर्जापुर द्वारा की जा रही है। @Uppolice @adgzonevaranasi @IgRangeVaranasi
— Varanasi Police (@varanasipolice) August 25, 2020
इस संबंध में थाना चुनार पर अभियोग धारा 363 भा0द0वि0 पंजीकृत है, पीडिता पुलिस द्वारा बरामद की जा चुकी है, पीडिता का मेड़िकल परीक्षण कराया जा रहा है, अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है, विवेचना प्रचलित है।
— Mirzapur Police (@mirzapurpolice) August 25, 2020
मोदीनगर थाना क्षेत्र के तिबड़ा मे अक्षय जिसकी 24/8/20को हत्या हुई वह दीपेंद्र उर्फ दिप्पन की 2019 मे हुई हत्या के मामले मे जेल गया तथा वर्तमान में जमानत पर था। परिजनो ने दीपेंद्र के बहनोई विकास एवं अन्य के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है।विवेचना/वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है
— GHAZIABAD POLICE (@ghaziabadpolice) August 25, 2020
बरेली में 7 साल के मासूम की हत्या शीर्षक के सम्बन्ध में थाना इज़्ज़तनगर पर अभियोग पंजीकृत कर घटना का अनावरण करते हुए हत्या करने वाले पिता व सौतेली माँ को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गयी।
— Bareilly Police (@bareillypolice) August 25, 2020
— UNNAO POLICE (@unnaopolice) August 25, 2020
— Ballia Police (@balliapolice) August 25, 2020
— PRAYAGRAJ POLICE (@prayagraj_pol) August 25, 2020
उपरोक्त घटना जनपद बागपत के थाना बलेनी क्षेत्र की है। पीड़िता एवं अभियुक्त दोनों पड़ोसी हैं तथा आपस में एक दूसरे से परिचित हैं। पीड़ित पक्ष द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अपेक्षित वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
— Baghpat Police (@baghpatpolice) August 25, 2020
उक्त प्रकरण में थाना मोहम्मदपुरखाला पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त मृतक के सगे भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है।अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
— Barabanki Police (@Barabankipolice) August 25, 2020
इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।
— Bijnor Police (@bijnorpolice) August 25, 2020
जनपद फतेहपुर के थाना हुसैनगंज क्षेत्रान्तर्गत हुई संतराम यादव की हत्या मृतक की दूसरी पत्नी से हुए पुत्र वीरू उर्फ सियाराम यादव द्वारा संपत्ति विवाद को लेकर की गई गयी थी। जिसके संबंध में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
— FATEHPUR POLICE (@fatehpurpolice) August 25, 2020
जनपद फतेहपुर के थाना हुसैनगंज क्षेत्रान्तर्गत हुई घटना के संबंध में अभियोग पंजीकृत किया जा चुका है। संदिग्ध आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
— FATEHPUR POLICE (@fatehpurpolice) August 25, 2020