पश्चिम बंगाल में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं। उससे पहले राज्य में राजनीतिक हिंसा और सत्ताधारी तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) में भगदड़ जोरों पर है। हाल ही में टीएमसी छोड़ बीजेपी में शामिल हुए विधायक अरिंदम भट्टाचार्य को खुलेआम धमकी दी जा रही है।
दीवारों पर लिखा गया है, “7 दिन में शांतिपुर छोड़ो वरना अपनी हत्या के लिए तुम खुद जिम्मेदार होगे।” अरिंदम ने इस घटना की जानकारी होने पर चुनौती स्वीकार करते हुए कहा है, “मैं शांतिपुर छोड़कर नहीं जाऊँगा।”
WB: Death threats allegedly given to BJP’s Arindam Bhattacharya to leave Shantipur.
— ANI (@ANI) February 5, 2021
“Leave Shantipur within 7 days or you’ll be responsible for your murder,”written on a wall.
He says,”I accept challenge, I’ll not leave Shantipur.”
(Pic source: Arindam Bhattacharya’s office) pic.twitter.com/tlvHWRM92f
नदिया के शांतिपुर में दीवारों पर लिखकर भट्टाचार्य को हत्या की धमकी दी गई है। यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा नदिया से शनिवार (6 फरवरी 2021) को राजव्यापी परिवर्तन रथ यात्रा की शुरुआत करने वाले हैं। पार्टी ने इस तरह की घटना की निंदा की है। राज्य की स्थिति देखते हुए चुनाव आयोग से सेंट्रल फोर्स की तैनाती की माँग की है।
Bharatiya Janata Party president Jagat Prakash Nadda will inaugurate a statewide ‘Parivartan Yatra’ from Nadia in West Bengal tomorrow.
— ANI (@ANI) February 5, 2021
(file pic) pic.twitter.com/0G9SW3YYp5
जानकारी के अनुसार बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यसभा सांसद स्वप्नदास गुप्ता के नेतृत्व में चुनाव आयोग को पत्र लिख कर सेंट्रल फोर्स को राज्य में तैनात करने की माँग की है। चुनावों के मद्देनजर पार्टी ने यह माँग इसलिए उठाई है ताकि इलेक्शन निष्पक्षता के साथ संपन्न हों। पार्टी ने कहा है कि ऐसे पुलिस कर्मी भी पूरी प्रक्रिया से दूर रहने चाहिए जिन पर बीते समय में किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़े होने का आरोप हो।
A delegation of West Bengal Bharatiya Janata Party (BJP) leaders led by Rajya Sabha MP Swapan Dasgupta writes to Election Commission to “deploy members of only Central Police Forces (CPF), duly trained to ensure fairness, dignity, and sanctity of the process.” pic.twitter.com/1GLKgsFeEV
— ANI (@ANI) February 5, 2021
अरिंदम भट्टाचार्य को दी जा रही धमकी को लेकर बीजेपी महासचिव व बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर कहा है, “ये कैसी कानून-व्यवस्था। बंगाल में किस तरह का लोकतंत्र चल रहा है, ये उसी का एक नमूना है। शांतिपुर नादिया की दीवारों पर विधायक श्री अरिंदम भट्टाचार्य को खुली धमकी लिखी है, ‘7 दिन में शांतिपुर छोड़ दो, नहीं तो तुम्हारे खून के जिम्मेदार तुम खुद होगे।’ तृणमूल का जनताविहीन लोकतंत्र।”
ये कैसी कानून व्यवस्था !!!
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) February 5, 2021
बंगाल में किस तरह का लोकतंत्र चल रहा है ये उसी का एक नमूना है! शांतिपुर नादिया की दीवारों पर विधायक श्री अरिंदम भट्टाचार्य को खुली धमकी लिखी है ‘7 दिन में शांतिपुर छोड़ दो, नहीं तो तुम्हारे खून के जिम्मेदार तुम खुद होगे।’
तृणमूल का जनताविहीन लोकतंत्र pic.twitter.com/qjdnZ6rCsj