Tuesday, June 17, 2025
Homeदेश-समाज26 जनवरी को न बाहर निकलें, न करें सफ़र: दारुल उलूम

26 जनवरी को न बाहर निकलें, न करें सफ़र: दारुल उलूम

दारुल उलूम ने अपनी हिदायत में छात्रों से अपील की है कि अगर कोई इस दिन सफ़र करता है तो किसी भी प्रकार की बहसों में न पड़े और सब्र से काम ले।

गणतंत्र दिवस को देखते हुए देश में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। हर सार्वजनकि स्थल पर सुरक्षा बलों द्वारा जाँच की जा रही है। इसी बीच उत्तर प्रदेश से आई एक ख़बर। चौंकाने वाली ख़बर। इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद ने अपने छात्रों को 26 जनवरी को कहीं भी बाहर न निकलने की हिदायत दी है।

दारुल उलूम के छात्रावास प्रभारी द्वारा यह हिदायत जारी किया गया है। इस हिदायत में उन्होंने कहा कि 26 जनवरी के मौके पर तिरंगा फहराने के बाद सभी छात्र अपने छात्रावास में वापस आ जाएँ। उस हिदायत में यह भी कहा गया है कि छात्र गणतंत्र दिवस के दिन ट्रेनों में सफ़र न करें।

26 जनवरी के संबंध में दारुल उलूम की हिदायत

दारुल उलूम के मुफ़्ती असद कासमी का कहना है कि गणतंत्र दिवस के दिन कुछ छात्र अपने दोस्तों के साथ इधर-उधर घूमने निकल जाते हैं। ऐसे में वो किसी विवादित स्थिति में न फंस जाए या उनका उत्पीड़न न हो जाए, इसी कारण से देवबंद ने उन सभी को सख़्ती से हिदायत दी है कि 26 जनवरी को कहीं पर भी न आएँ-जाएँ।

हिदायत में हालाँकि यह स्पष्ट किया गया कि अगर किसी को इस दिन बाहर जाने की बहुत जरूरत पड़ जाती है तो सफ़र करके वह तुरंत दारुल उलूम देवबंद का रुख़ करे। तर्क (अटपटा सा) देते हुए इसमें कहा गया है कि 26 जनवरी को हर जगह जाँच-पड़ताल होती है, इससे किसी को बिना वज़ह के परेशानी उठानी पड़ती है। इस कारण डर और ख़ौफ का माहौल पैदा होता है।

दारुल उलूम ने अपनी हिदायत में छात्रों से अपील की है कि अगर कोई इस दिन सफ़र करता है तो किसी भी प्रकार की बहसों में न पड़े और सब्र से काम लें।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

डियर खान सर, 4 बजे तक 1.5 GB डाटा फूँक देने वाली पीढ़ी ने ही आपको बनाया है… सवाल पूछने के उसके साहस पर...

स्मिता प्रकाश के साथ पॉडकास्ट में छात्रों के 'खान सर' ने उसी पीढ़ी को खारिज करने की कोशिश की है, जिसने डाटा फूँक कर फैसल खान को 'खान सर' बनाया है।

ममता सरकार की नई OBC आरक्षण लिस्ट पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक, 76 जातियाँ की थी शामिल: भाजपा ने बताया- इनमें 67 मुस्लिमों...

कलकत्ता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में OBC आरक्षण की नई सूची जारी करने पर रोक लगा दी है। यह सूची राज्य की ममता बनर्जी सरकार ने बनाई है।
- विज्ञापन -