पाकिस्तान में 50 हिन्दुओं के सामूहिक इस्लामी धर्मांतरण का मामला सामने आया है। इन सभी को इस्लाम 4 महीने अब इस्लाम का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन्हें इसके लिए एक ट्रेनिंग सेंटर में रखा जाएगा, जहाँ इन्हें इस्लाम के बारे में सब कुछ बताया-समझाया जाएगा। इस्लामी धर्मांतरण करने वाले 10 परिवार हैं। ये मामला पाकिस्तान के मीरपुरखास का है, जो सिंध प्रान्त में पड़ता है। हिन्दू कार्यकर्ताओं ने इस घटना का विरोध भी किया है।
पाकिस्तानी मीडिया संस्थान ‘The Express Tribune’ की खबर के अनुसार, मजहबी मामलों के मंत्री और सीनेटर मोहम्मद तल्हा महमूद का बेटा मोहम्मद समरोज खान को इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बुलाया गया था। बैतूल इमाम न्यू मुस्लिम कॉलोनी के एक मदरसे में ये कार्यक्रम आयोजित हुआ। संगठन के सदस्य क़ारी तैमूर राजपूत ने दावा किया कि सभी 50 हिन्दुओं ने अपनी मर्जी से इस्लाम कबूल किया है। आसपास के इलाकों के लोग भी इस कार्यक्रम में आए।
जिन 50 हिन्दुओं ने इस्लाम अपनाया है, उनमें 23 महिलाएँ हैं। धर्मांतरितों में एक 1 साल की बच्ची भी शामिल है। 2018 में यहाँ नए-नए बने मुस्लिमों के लिए एक ट्रेनिंग सेंटर बना था, जहाँ अब इन्हें रखा जाएगा। उनके खाने-पीने से लेकर कपड़ों और दवाओं की भी व्यवस्था की जाएगी। उन्हें कुरान पढ़ाया जाएगा। संगठन ने दावा किया कि पिछले 5 वर्षों में सैकड़ों लोगों ने इस्लाम अपनाया है। क़ारी राजपूत ने कहा कि एक अकेले व्यक्ति का धर्मांतरण नहीं किया जाता क्यों इससे मुद्दा बनता है, इसीलिए परिवारों का ही धर्मांतरण किया जाता है।
At least 50 family members from ten families residing in different areas of the Mirpurkhas division have converted to Islam. #pakistan #islam #mirpurkhas #sindh #muslims #hindus pic.twitter.com/LMZ4ThMcjM
— ThebetterPakistan (@ThebetterPak_) May 4, 2023
क़ारी राजपूत ने कहा कि इन लोगों को हर तरह की ज़रूरी सुविधा मुहैया कराई जाती है। 4 महीने की ट्रेनिंग के बाद ये कहीं भी जा सकते हैं। इस घटना से आक्रोशित हिन्दू कार्यकर्ता फरीक शिवा कुच्ची ने कहा कि सरकार भी इस तरह के धर्मांतरणों में शामिल हो रही है। उन्होंने इसके खिलाफ कानून बनाने की माँग करते हुए कहा कि सिंध में ये सब धड़ल्ले से हो रहा है, अब मंत्री का बेटा धर्मांतरण कार्यक्रम का हिस्सा बन रहा है। उन्होंने कहा कि हिन्दुओं की गरीबी का फायदा उठा कर ऐसा किया गया है।