बांग्लादेश (Bangladesh) में कट्टरपंथी एक बार फिर से नफरत और साम्प्रदायिक दंगा (Communal riots) फैलाने की कोशिशें कर रहे हैं। इसी क्रम में हातिबंध उपजिला के गेंडुकुरी गाँव हिंदुओं के तीन मंदिरों और एक ग्रामीण के घर के बाहर कट्टरपंथियों ने प्लास्टिक के थैले में मांस भरकर लटका दिया। इससे इलाके में साम्प्रदायिक तनाव स्थिति उत्पन्न हो गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना को लेकर हातिबंध उपजिले की पूजा उद्यापन परिषद के अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि यह घटना शुक्रवार (31 दिसंबर 2021) की रात गेंडुकुरी कैंप पाड़ा में स्थित श्रीश्री राधा गोविंद मंदिर, गेंडुकुरी कुठीपाड़ा काली मंदिर, गेंडुकुरी बट्टाला काली मंदिर और मोनिंद्रनाथ बर्मन के घर के बाहर बीफ के थैले लटकाए गए। इस मामले में हातिबंध थाने में चार केस दर्ज किए गए हैं।
इस घटना के विरोध में हिंदू समुदाय के लोग गाँव के श्रीश्री राधा गोविंद मंदिर में इकट्ठा होकर इस कृत्य का विरोध किया। हिंदुओं ने कहा है कि इससे उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने का काम किया गया है। ऐसे में जब तक आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती, विरोध होता रहेगा। इस घटना को लेकर दिलीप सिंह ने आशंका व्यक्त की है कि शायद 26 दिसंबर 2021 को हुए स्थानीय परिषद चुनाव के कारण ऐसा किया गया हो।
वहीं इस घटना को लेकर हातिबंध थाने के प्रभारी इरशादुल आलम ने शनिवार को कड़ी कार्रवाई करने की बात करते हुए बताया कि घटना को लेकर जाँच की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस कृत्य में शामिल सभी लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।
इससे पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
ऐसा नहीं है कि बांग्लादेश में इस तरह की कोई पहली घटना है। इससे पहले अक्टूबर 2021 में नवरात्रि के दौरान बांग्लादेश में दुर्गा पूजा पंडाल में कुरान का अपमान किए जाने की तस्वीर कथित तौर पर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसके बाद कट्टरपंथियों ने बड़े पैमाने पर हिंदुओं का नरसंहार किया था। लेकिन बाद में में पता चला कि इकबाल हुसैन नाम के आरोपित ने ही कुरान की प्रतियाँ दुर्गा पूजा पंडाल में रखी थी। उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया था।