Saturday, November 16, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयमर्दाना लिंग वाली कोई महिला बाथरूम में घुस कर तुम्हारे सामने सूसू करे तो...

मर्दाना लिंग वाली कोई महिला बाथरूम में घुस कर तुम्हारे सामने सूसू करे तो भी चुप रहो लड़कियाँ: इंग्लैंड की यूनिवर्सिटी में पोस्टर, बवाल

यूनिवर्सिटी की एक प्रवक्ता ने कहा, "हमारे परिसर को खास तरह से डिजाइन किया गया है, ताकि हमारे कर्मचारी, छात्र और विजिटर यहाँ खुद को सहज और सुरक्षित महसूस कर सकें, जहाँ उन्हें single-sex और gender neutral सुविधाएँ मिल रही हैं।"

इंग्लैंड (England) की प्लेमाउथ यूनिवर्सिटी (Plymouth University) में महिला और पुरुष शौचालयों के बाहर विवादित पोस्टर चिपकाए गए हैं, जिसको लेकर बवाल हो रहा है। यूनिवर्सिटी में महिलाओं की सुर​क्षा को नजरअंदाज करते हुए उन्हें चेतावनी दी गई है कि अगर मर्दाना लिंग वाली कोई महिला बाथरूम में घुस कर सामने सूसू करे तो लड़कियाँ बिल्कुल चुप रहें। यूनिवर्सिटी के चारों ओर दीवारों पर पुरुष और महिलाओं के शौचालयों के बाहर गुलाबी, नीले और सफेद रंग के चेतावनी भरे पोस्टर चिपकाए गए हैं। डेली मेल के मुताबिक, इसको लेकर यूनिवर्सिटी की आलोचना की जा रही है। आलोचकों ने इस कदम को ‘Repellent Gaslighting’ करार दिया है और सवाल किया कि इसके बजाय तीसरा शौचालय क्यों नहीं बनाया जा सका।

पोस्टर में लिखा है, “यहाँ आपका स्वागत है। क्या आपको लगता है कि कोई व्यक्ति ‘गलत’ बाथरूम का इस्तेमाल कर रहा है? कृपया करके उन्हें ये नहीं बताएँ कि वो गलत कर रहे हैं। उन्हें घूरें नहीं और ना ही उन्हें अपमानित करें। इसकी बजाय कृपया उनकी निजता का सम्मान करें।”

पोस्टर में आगे लिखा है, “तुम्हारे सामने जब वो सूसू करे तो भी चुप रहे लड़कियाँ और वहाँ से हट जाएँ। क्योंकि, वे उन शौचालयों का उपयोग कर रहे हैं, जिनमें वे सुरक्षित महसूस करती हैं। उन्हें असहज महसूस न कराएँ, बल्कि उन्हें प्राइवेसी दें। ट्रांस, नॉन-बाइनरी छात्रों को यहाँ आने का पूरा अधिकार है।”

फोटो साभार: ट्विटर

WomenAreWomen ने इस मामले को लेकर ट्विटर पर लिखा, “ध्यान दें कि इसमें स्पष्ट रूप से यह नहीं कहा गया है कि महिला छात्रों का स्वागत है। Repellent gaslighting। यह एक कुकत्य है, जिसे जानबूझकर युवा महिलाओं को उनकी सीमा और उनके कानूनी अधिकारों से बाहर कर रहा है।” ट्रेसी हिल ने कहा, “निश्चित रूप से वे तीसरी जगह बना सकते हैं? लेकिन जो कदम इन्होंने उठाया है, उससे महिलाओं में भय का माहौल पैदा होगा। यहाँ उनके साथ कुछ भी हो सकता है। शौचालय में मर्दाना लिंग वाला भेजकर उन्हें असहज महसूस न कराएँ?”

उन्होंने यह भी कहा कि लड़कियों को भी इसके लिए आगे आना होगा और तीसरे यूनिसेक्स स्पेस की माँग करनी होगी। वहीं, प्लेमाउथ विश्वविद्यालय ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उसने कुछ भी गलत नहीं किया है और वह सभी के साथ समान व्यवहार करता है। यूनिवर्सिटी की एक प्रवक्ता ने कहा, “हमारे परिसर को खास तरह से डिजाइन किया गया है, ताकि हमारे कर्मचारी, छात्र और विजिटर यहाँ खुद को सहज और सुरक्षित महसूस कर सकें, जहाँ उन्हें single-sex और gender neutral सुविधाएँ मिल रही हैं। इससे हमारा पूरा विश्वविद्यालय और इससे जुड़े लोग खुद को सुरक्षित, सम्मानित और सशक्त महसूस कर रहे हैं।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

एक और प्रॉपर्टी पर कब्जे में जुटा कर्नाटक वक्फ बोर्ड, हाई कोर्ट ने लताड़ा: कहा- पहले ट्रिब्यूनल जाओ, संपत्ति के मूल मालिकों ने कोर्ट...

1976 में वक्फ से निजी बनाई गई सम्पत्ति को कर्नाटक का वक्फ बोर्ड दोबारा वक्फ सम्पत्ति में तब्दील करना चाहता है। इसके लिए उसने 2020 में आदेश जारी किया था। अब हाई कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है।

BJP अध्यक्ष नड्डा को गुरुद्वारा में घुसने नहीं दिया: कॉन्ग्रेस ने फिर किया गलत दावा, प्रबंधन कमिटी ने बयान जारी कर आरोपों को नकारा;...

सुप्रिया ने लिखा कि "गुरुद्वारे में सब एक समान हैं और भावनाओं की इज्जत की जानी चाहिए," इस बात को आधार बनाकर उन्होंने नड्डा और भाजपा पर निशाना साधा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -