पाकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत की बेटी का अपहरण कर लिया गया है। हालाँकि, कुछ देर बाद ही उन्हें रिहा कर दिया गया। अभी वह अस्पताल में भर्ती हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, शनिवार (17 जुलाई 2021) को पाकिस्तान में तैनात अफगान राजदूत नजीबुल्लाह अलीखिल की बेटी सिलसिला अलीखिल का अपहरण कर लिया गया और रिहा करने से पहले उन्हें पाकिस्तान के कुछ अज्ञात लोगों द्वारा जमकर प्रताड़ित किया गया।
Daughter of Afghan Ambassador in Pakistan was released after being kidnapped, says Pak Media
— ANI (@ANI) July 17, 2021
Silsila Alikhil, daughter of Najibullah Alikhil the Afghan ambassador in Pakistan, was kidnapped & tortured before being released. Foreign ministry condemns the act & calls for safety to Afghanistan’s diplomatic mission in Pakistan: Afghanistan’s TOLOnews
— ANI (@ANI) July 17, 2021
अफगान विदेश मंत्रालय ने घटना की निंदा करते हुए कहा, ”हम इस जघन्य अपराध की निंदा करते हैं और पाकिस्तानी मिशन में तैनात अपने राजनयिकों, कर्मचारियों और उनके परिजनों की अंतरराष्ट्र्रीय कानूनों के तहत सुरक्षा सुनिश्चित करने की माँग करते हैं।” उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के समक्ष इस मामले को रखेंगे और दोषियों के खिलाफ तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने की माँग करेंगे।
The Ministry of Foreign Affairs calls on Govt of Pakistan to take immediate necessary actions to ensure full security of Afghan Embassy & Consulates as well as immunity of the country’s diplomats and their families in accordance with international treaties and conventions: MoFA
— ANI (@ANI) July 17, 2021
अफगान विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस्लामाबाद में अफगान के राजदूत नजीबुल्लाह अलीखिल की बेटी सिलसिला अलीखिल को शुक्रवार (16 जुलाई, 2021) को दोपहर डेढ़ बजे जिन्ना मार्केट के पास से अगवा कर लिया गया था। पाकिस्तान के कुछ अज्ञात लोगों द्वारा जमकर प्रताड़ित करने के बाद शाम सात बजे सिलसिला को तहजीब बेकरी के पास जख्मी हालत में छोड़ दिया गया। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है। हालाँकि, अभी तक अपहरणकर्ताओं का पता नहीं चल पाया है। अलीखिल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
On July 16, 2021, daughter of Afghan ambassador to Islamabad, Silsila Alikhil, was abducted for several hrs & severely tortured by unknown individuals on her way home. After being released from kidnappers’ captivity, she’s in medical care at hospital: Afghanistan Foreign Ministry pic.twitter.com/VssKTJuE7a
— ANI (@ANI) July 17, 2021
बता दें कि पाकिस्तान पर अफगानिस्तान में हिंसा के जरिए सत्ता वापसी की कोशिश में लगे तालिबान की लगातार मदद करने के आरोप लगते रहे हैं। अमेरिकी सेना की वापसी के बाद पाकिस्तान और उसकी एजेंसियों पर खुलेआम तालिबान को समर्थन की खबरें आती रहती हैं।