Tuesday, October 8, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयजिस मौलाना ने राष्ट्रीय ध्वज को बताया 'शैतानी झंडा' उसे फ्रांस ने देश से...

जिस मौलाना ने राष्ट्रीय ध्वज को बताया ‘शैतानी झंडा’ उसे फ्रांस ने देश से निकाला, गृह मंत्री ने कहा- किसी को नहीं छोड़ेंगे

अफ्रीकी देश ट्यूनीशिया से 38 साल पहले फ्रांस आए महजूब महजूबी ने हाल ही में एक ऑनलाइन वीडियो में फ्रांस के तिरंगे झंडे को शैतानी बताया था। कुछ समय बाद इमाम की यह वीडियो वायरल हो गई और इमाम पर कार्रवाई की माँग होने लगी।

फ्रांस के तिरंगे झंडे को शैतानी बताने वाले इमाम को देश से निकाल दिया गया। इस इमाम ने एक ऑनलाइन वीडियो में झंडे को शैतानी बताया था, इमाम को पहले फ्रांस की सुरक्षा एजेंसियों ने गिरफ्तार किया, फिर उसे देश से निकाल बाहर फेंका। यह पूरी कार्रवाई 12 घंटे के भीतर हो गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अफ्रीकी देश ट्यूनीशिया से 38 साल पहले फ्रांस आए महजूब महजूबी ने हाल ही में एक ऑनलाइन वीडियो में फ्रांस के नीले, लाल और सफ़ेद रंग की पट्टियों वाले तिरंगे झंडे को शैतानी (Satanic) बताया था। उसने कहा यह झंडा शैतानी है और इसमें अल्लाह से जुड़ा कोई महत्व नहीं है।

कुछ समय बाद इमाम की यह वीडियो वायरल ही गई और इमाम पर कार्रवाई की माँग होने लगी। इसके बाद इमाम को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे वापस ट्यूनीशिया भेजे जाने की कार्रवाई फ्रांस सरकार ने अगले 12 घंटों में ही पूरी करके उसे देश निकाला दे दिया।

महजूबी फ्रांस के एक छोटे शहर में एक मस्जिद का इमाम था। हालाँकि, इमाम ने झंडे को शैतानी बताने को लेकर माफ़ी भी मांगी। उसने कहा कि उसकी जुबान फिसल गई थी जिसके कारण उसने ऐसा कहा। इस विषय में फ्रेंच मीडिया ने उसे देश निकाला दिए जाने सम्बंधित आदेश की कॉपी भी प्रकाशित की।

इसमें बताया गया कि इमाम महजूबी मात्र फ्रांस के झंडे के खिलाफ ही नहीं बल्कि यहूदियों के खिलाफ भी जहर उगलता था। बताया गया कि वह महिला विरोधी बातें करता था और जिहादी मानसिकता को बढ़ावा देता था। उसका दृष्टिकोण फ्रांस के मूल्यों से मेल नहीं खा रहा था।

इमाम के निकाले जाने को लेकर कहा, “कट्टरपंथी इमाम महजूब महजूबी को देश की सीमाओं से 12 घंटे के भीतर बाहर कर दिया गया है। यह दिखाता है कि नए इमिग्रेशन कानून के बिना यह संभव नहीं होता, यह फ्रांस को मजबूत करता है। हम किसी को ऐसे ही नहीं छोड़ देंगे।”

फ्रांस के सरकारी मीडिया फ्रांस24 ने बताया कि मौलाना ने इस निर्णय के खिलाफ अपील करने को कहा है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि उसके फ्रांस में पाँच बच्चे 1980 से लेकर अब तक हो चुके हैं। उसके बच्चों के पास फ्रांस की नागरिकता है, उसे फ्रांस में रहने की अनुमति दी गई थी लेकिन अब यह हटा ली गई है। इमाम वापस ट्यूनीशिया पहुँच गया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस सरकारी अस्पताल में काम करते हैं जब्बार खान-मुशीर अहमद, वहाँ ‘जैविक जिहाद’ की कर रहे थे तैयारी: डॉक्टर यशवीर के खाने में TB...

जब्बार खान और मुशीर अहमद टीबी के किसी मरीज का बलगम डॉ यशवीर के खाने में मिलाने की साजिश लम्बे समय से रच रहे थे।

RG Kar अस्पताल के 50 सीनियर डॉक्टर ने एक साथ दिया इस्तीफा, आमरण अनशन पर जूनियर डॉक्टर्स: जानिए वजह, यहीं हुआ था रेप-मर्डर

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 50 वरिष्ठ डॉक्टरों ने जूनियर डॉक्टरों के समर्थन में सामूहिक इस्तीफा दे दिया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -