Saturday, September 14, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयएक दुल्हनिया ऐसी भी: गहने की जगह पहने टमाटर, कहा- पाकिस्तान में सोने के...

एक दुल्हनिया ऐसी भी: गहने की जगह पहने टमाटर, कहा- पाकिस्तान में सोने के भाव टमाटर

आर्थिक मंदी के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे कंगाल पाकिस्तान में टमाटर की कीमत 320 रुपए प्रति किलो तक पहुँच गया है। टमाटरों को लूट मची है। किसानों ने बेशकीमती हो चुकी फसल को लूट से बचाने के लिए खेतों में हथियारबंद सुरक्षाकर्मी तैनात कर रखे हैं।

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की एक दुल्हन का वीडियो खूब सुर्खियाँ बटोर रहा है। वजह है दुल्हन के खास गहने। दरअसल पाकिस्तान में एक दुल्हन को उसकी शादी में टमाटर और पाइन नट के गहने पहने हुए पाया गया। जब दुल्हन से टमाटर के गहने पहनने का कारण पूछा गया तो उसने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया। दुल्हन बड़ी ही संजीदगी से कहती है कि आजकल सोने की कीमतें आसमान छू रही हैं और टमाटर व पाइन नट के भी। उसने बताया कि उसके देश में टमाटर के लिए हाय-तौबा मचा हुआ है।

एक पाकिस्तानी मीडिया चैनल द्वारा फिल्माई गई टमाटर वाली दुल्हन का ये क्लिप पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दुल्हन पारंपरिक सोने के गहने पहनने के बजाय टमाटर के गहने पहनने के अपने फैसले के बारे में बात कर रही है। दुल्हन ने हार, चूड़ियों की जगह टमाटर पहना है। यहाँ तक कि माँग-टीका और बालियाँ भी टमाटर के ही हैं।

वीडियो में एक न्यूज एंकर दुल्हन को शादी की बधाई देता है और फिर उससे पूछता है कि उसने गहने की जगह पर टमाटर क्यों पहना है। दुल्हन कहती है कि देश में इस समय टमाटर और पाइन नट्स की वैल्यू सोने के बराबर चल रही है। इसलिए उसने सोने की जगह पर टमाटर और पाइन नट्स के गहने पहने हैं। जब एंकर ने पूछा कि पाइन नट्स कहाँ हैं, तो दुल्हन एक शगुन का लिफाफा खोलती है और उसमें से पाइन नट्स निकाल कर दिखाती है। ये लिफाफा उसके बड़े भाई ने ‘सलामी’ (शादी के तोहफे) के रूप में भेजे थे।

दुल्हन ने बताया कि उसके चाचा, चाची और चचेरे भाई, सभी ने उपहार के रूप में उसे पाइन नट्स भेजे थे। इतना ही नहीं पाकिस्तान की अर्थव्यवस्ता की स्थिति को स्पष्ट करते हुए दुल्हन कहती है कि उसे अपने माता-पिता के घर से उपहार के रूप में टमाटर से भरे तीन सूटकेस मिले हैं। वह कहती है, “माता-पिता, जिन्होंने अपनी बेटी को टमाटर दिया है, उन्होंने सब कुछ दिया है। जब से मेरे माता-पिता ने मुझे टमाटर और पाइन नट्स उपहार में दिए, तब से पूरा मुहल्ला खौफ में है।”

बता दें कि आर्थिक मंदी के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे कंगाल पाकिस्तान में टमाटर की कीमत 320 रुपए प्रति किलो तक पहुँच गया है। टमाटरों को लूट मची है। किसानों ने बेशकीमती हो चुकी फसल को लूट से बचाने के लिए खेतों में हथियारबंद सुरक्षाकर्मी तैनात कर रखे हैं।

पाकिस्तान में टमाटर की बढ़ती कीमतों के कई कारण हैं। पाकिस्तानी सरकार की विनाशकारी कृषि नीति और बेमौसम बारिश ने टमाटर का उत्पादन काम हुआ है। कुछ रिपोर्टों में बताया गया है कि जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से भारत के साथ कारोबारी रिश्ते बंद होने की वजह से भी कीमतों में भारी उछाल आया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

₹42 करोड़ में बना हाटकेश्वर ब्रिज, ₹52 करोड़ तोड़ने में लगे? : ‘गुजरात मॉडल’ का मजाक उड़ाने के लिए कॉन्ग्रेस ने बोला झूठ, गृह...

विशेषज्ञों द्वारा किए गए निरीक्षण के बाद यह निर्णय लिया गया कि पुल को पूरी तरह से गिराकर नए सिरे से बनाया जाना चाहिए।

‘विपक्षी आए तो दोबारा लाएँगे अनुच्छेद 370’ : जम्मू-कश्मीर चुनाव से पहले डोडा में PM मोदी ने किया आगाह, जनता से बोले- महाराजा हरि...

जम्मू-कश्मीर के चुनाव प्रचार में पीएम मोदी ने कॉन्ग्रेस को सबसे बेईमान पार्टी और गाँधी परिवार को शाही खानदान बताते हुए सबसे भ्रष्ट बताया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -