Saturday, October 12, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयकाबुल के मदरसे में आत्मघाती हमला: मारा गया आतंकी विचारधारा का समर्थक रहीमुल्लाह हक्कानी

काबुल के मदरसे में आत्मघाती हमला: मारा गया आतंकी विचारधारा का समर्थक रहीमुल्लाह हक्कानी

रहीमुल्ला हक्कानी पर पहले भी दो बार हमला हो चुका है, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उस पर दूसरी बार हमला अक्टूबर 2020 में हुआ था।

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुवार (11 अगस्त, 2022) को हुए एक आत्मघाती विस्फोट में तालिबान के प्रमुख मजहबी मौलवी शेख रहीमुल्लाह हक्कानी अपने मदरसे में मारा गया। रहीमुल्ला आतंकी विचारधारा का कट्टर समर्थक बताया जाता है।

विस्फोट की यह घटना काबुल के एक मदरसे में हुई। रिपोर्ट के अनुसार, बताया जा रहा है कि जो आत्मघाती हमलावर ने नकली पैर लगाए हुए था और उसी में वह विस्फोटक छिपाए हुए था। उसने डेटोनेटर की मदद से विस्फोट की घटना को अंजाम दिया।

रिपोर्ट के अनुसार, तालिबान के उप प्रवक्ता बिलाल करीमी ने शेख रहीमुल्लाह हक्कानी के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा, “ये बड़े दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि देश की बड़ी अकादमिक शख्सियत शेख रहीमुल्लाह हक्कानी ने दुश्मन के क्रूर हमले में शहादत को गले लगा लिया है।”

गौरतलब है कि रहीमुल्ला हक्कानी पर पहले भी दो बार हमला हो चुका है, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उस पर दूसरी बार हमला अक्टूबर 2020 में हुआ था। ये तीसरी बार है जब हक्कानी पर हमला हुआ है। वहीं सबसे पहले 2013 में पेशावर के रिंग रोड पर उसके काफिले पर बंदूकधारियों ने हमला किया था, लेकिन वह सुरक्षित बच कर निकल गया था।

बता दें कि पिछले 15 दिन में यह दूसरी बार काबुल में विस्फोट की घटना सामने आई है। हालाँकि, अभी तक यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस आत्मघाती हमले के पीछे कौन है। किसी भी संगठन ने अभी इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

US में घुस जो करते हैं रेप-मर्डर, उन अप्रवासियों को दूँगा सजा-ए-मौत: राष्ट्रपति चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप का वादा, कहा- 5 नवंबर को...

अमेरिकी नागरिकों की हत्या करने वाले आप्रवासी लोगों के लिए राष्ट्रपति के उम्मीदवार डनोला्ड ट्रंप ने मृत्युदंड की माँग की है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -