Friday, November 15, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयजिसने अमृतपाल को ट्रेनिंग देकर भेजा भारत, उसने ही लंदन के भारतीय उच्चायोग में...

जिसने अमृतपाल को ट्रेनिंग देकर भेजा भारत, उसने ही लंदन के भारतीय उच्चायोग में हटाया था तिरंगा: अब हुआ गिरफ्तार, बाप भी था आतंकी

अब तक की जाँच में यह भी पता चला है कि पंजाब पहुँचने से पहले अवतार सिंह ने ही अमृतपाल सिंह को तैयार किया था। इसी ने अमृतपाल को बताया था कि पंजाब पहुँचकर उसे किस तरह मिशन खालिस्तान को आगे बढ़ाना है।

भारत में अमृतपाल सिंह और अलगाववादी संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के खिलाफ हुई कार्रवाई के विरोध में 19 मार्च, 2023 को लंदन में भारतीय उच्‍चायोग के सामने उत्पात मचाया गया था। यहाँ लगाए गए तिरंगे को हटा कर खालिस्‍तानियों ने इसकी जगह पीले रंग का दूसरा झंडा लगा दिया था। इस घटना के पीछे अवतार सिंह खंडा नाम के शख्स का हाथ बताया जा रहा है। जिसे लंदन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

अवतार सिंह खंडा की गिरफ्तारी के बाद जाँच और पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं। पता चला है कि खंडा प्रतिबंधित ग्रुप बब्बर खालसा इंटरनेशल (BKI) का मेंबर है। इतना ही नहीं ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन का नीव रखने वाले दीप सिद्धू के पीछे भी उसका दिमाग बताया जा रहा है। जाँच एजेंसियाँ सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई ऐसी कई वीडियो की जाँच कर रही हैं जिसमें अवतार सिंह खंडा दीप सिद्धू की मौत के बाद उसके विरासत को आगे बढ़ाने की बात कर रहा है।

अमृतपाल सिंह को किया तैयार

अब तक की जाँच में यह भी पता चला है कि पंजाब पहुँचने से पहले अवतार सिंह ने ही अमृतपाल सिंह को तैयार किया था। इसी ने अमृतपाल को बताया था कि पंजाब पहुँचकर उसे किस तरह मिशन खालिस्तान को आगे बढ़ाना है। बता दें कि सड़क हादसे में दीप सिद्धू की मौत के बाद अमृतपाल ही बारिस पंजाब दे संगठन का प्रमुख बना था। अवतार सिंह खंडा बब्बर खालसा के अन्य मेंबर परमजीत सिंह पम्मा का साथी है। दुबई में रह रहे अमृतपाल की दोस्ती बब्बर खालसा के लोगों से हुई। इसी दौरान वह पम्मा के संपर्क में भी आया और उसी के कहने पर अवतार सिंह ने अमृतपाल को ट्रेनिंग दे कर भारत भेजा।

अमृतपाल सिंह की तलाश में की जा रही छापेमारी के दौरान उसके घर और अलग-अलग ठिकानों से हथियारों के साथ-साथ कई जरूरी दस्तावेज मिले हैं। अमृतपाल का गिरोह आईएसआई और बब्बर खालसा की मदद से आनंदपुर खालसा फोर्स (एकेएफ) के साथ मिलकर काम कर रहा था। छापेमारी के दौरान अमृतपाल के घर जल्लूपुर खेड़ा और दूसरे ठिकानों से बरामद हथियार और जैकेट पर एकेएफ लिखा हुआ पाया गया था।

अवतार सिंह के दूसरे आतंकी कनेक्शन

अवतार सिंह खंडा की गिरफ्तारी के बाद उसके एक अन्य प्रो-खालिस्तानी संगठन दल खालसा से जुड़े होने की भी बात सामने आई है। नवदीप सिंह नाम के यूजर द्वारा ट्विटर पर थ्रेड के जरिए किए गए दावे के अनुसार, वह खालिस्तानी प्रोपगेंडा फैलाने वाले खालसा टेलीविजन ग्लोबल का एंकर रह चुका है। इस चैनल को 31 मार्च, 2022 को ऑफ एयर कर दिया गया था।

इसके बाद उसने ‘सिख फॉर जस्टिस’ द्वारा चलाए जा रहे यूएसएमआई न्यूज के लिए काम किया था। दावा है कि खंडा आतंकी संगठन जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के महबूब अली के साथ भी संपर्क में रहा। अवतार सिंह पर भारतीय खुफिया एजेंसियों ने यूके स्थित गुरुद्वारों में आईईडी ट्रेनिंग आयोजित करने का आरोप लगाया था।

पिता भी रह चुका है आतंकी

पूछताछ के दौरान पता चला है कि खंडा के पिता कुलवंत सिंह खुकराना खालिस्तान लिबरेशन आर्मी (KLF) और खालिस्तान कमांडो फोर्स का आतंकी था। केएलएफ की स्थापना वर्ष 1986 में भारत से पंजाब को अलग कर खालिस्तान बनाने के मकसद से की गई थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिनके पति का हुआ निधन, उनको कहा – मुस्लिम से निकाह करो, धर्मांतरण के लिए प्रोफेसर ने ही दी रेप की धमकी: जामिया में...

'कॉल फॉर जस्टिस' की रिपोर्ट में भेदभाव से जुड़े इन 27 मामलों में कई घटनाएँ गैर मुस्लिमों के धर्मांतरण या धर्मांतरण के लिए डाले गए दबाव से ही जुड़े हैं।

‘गालीबाज’ देवदत्त पटनायक का संस्कृति मंत्रालय वाला सेमिनार कैंसिल: पहले बनाया गया था मेहमान, विरोध के बाद पलटा फैसला

साहित्य अकादमी ने देवदत्त पटनायक को भारतीय पुराणों पर सेमिनार के उद्घाटन भाषण के लिए आमंत्रित किया था, जिसका महिलाओं को गालियाँ देने का लंबा अतीत रहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -