तालिबान प्रशासित इस्लामिक अमीरात अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक गुरुद्वारे के पास भीषण बम विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट में बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने की बात कही जा रही है। हालाँकि, अभी तक ये पता नहीं चला है कि इस घटना में कितने लोग हताहत हुए हैं और ना ही किसी ने अभी तक पुष्टि की है। खबर लिखे जाने तक इस विस्फोट की जिम्मेदारी किसी संगठन ने भी नहीं ली है। अफगानिस्तान की न्यूज एजेंसी टोलो न्यूज ने काबुल के सुरक्षा विभाग के प्रवक्ता जनरल मोबिन के हवाले से इस धमाके की पुष्टि की है।
An explosion occurred in the Kart-e-Parwan area in Kabul city this afternoon, said General Mobin, a spokesman for the Kabul security department.#TOLOnews pic.twitter.com/RFlCT8z5Wq
— TOLOnews (@TOLOnews) November 25, 2021
इस ब्लास्ट को लेकर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्विटर पर एक वीडियो मैसेज में कहा, “अफगानिस्तान के काबुल के अंदर कार्त-ए-परवान गुरुद्वारा है, उसके चौक में एक बहुत बड़ा बम ब्लास्ट हुआ है। इसके बारे में वहाँ की संगत ने मुझे जानकारी दी। बड़ा ब्लास्ट था, जिसके कारण शीशे तक टूट गए। वहाँ काफी बड़ी संख्या में लोगों के जख्मी होने और हताहत होने की जानकारी मिल रही है।” इस वीडियो में दिख रहा है कि एंबुलेंस घटनास्थल की ओर रवाना हो रही हैं।
अफ़ग़ानिस्तान में गुरुद्वारा रोड, करते परवान में एक भयंकर बम विस्फोट की ख़बर है। मुझे काबुल की संगत ने बताया कि वो फ़िलहाल सुरक्षित है पर हालात बहुत डर वाले बने हुये हैं
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) November 25, 2021
अभी भी 235 हिंदू सिख अफ़ग़ानिस्तान में हैं@PTI_News @ANi @republic @ZeeNews @TimesNow @thetribunechd https://t.co/STvZ6s5j6V pic.twitter.com/XJnsuHcX3N
हिंदू-सिख समुदाय के सुरक्षित होने की जानकारी देते हुए सिरसा ने वीडियो में आगे बताया, “गुरुद्वारे के अंदर बहुत दहशत का माहौल है। गुरुद्वारे के सभी दरवाजे बंद कर दिए गए हैं और किसी को अंदर आने नहीं दिया जा रहा है। अफगानिस्तान में अभी भी 235 हिंदू-सिख हैं, जिनके वीजा अभी अप्रूव नहीं हुए हैं। मैं भारत सरकार से आग्रह करता हूँ कि जैसे 835 लोगों को पहले निकाला गया, वैसे ही इन लोगों के वीजा ग्रांट किए जाएँ, ताकि ये भी वहाँ से सुरक्षित बाहर निकल पाएँ। अभी तक हमारे लोग बिल्कुल सुरक्षित हैं। हालाँकि वहाँ पर काफी बड़ा नुकसान हुआ है।”
Another blast in Kabul, this evening. pic.twitter.com/u7gWtBPpcb
— Fazal Afghan 🇦🇫 (@fhzadran) November 25, 2021
इसके पहले 12 नवंबर 2021 को नंगरहार प्रांत के स्पिनघर जिला स्थित एक मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान ब्लास्ट हुआ था। इस ब्लास्ट में कम-से-कम तीन लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की खबर आई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना में नमाज पढ़ा रहे मस्जिद के मौलवी सहित तकरीबन एक दर्जन लोग बुरी तरह से घायल हुए थे। तालिबान के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएफपी से बातचीत में बम ब्लास्ट की पुष्टि की थी। अधिकारी ने कहा था, “मैं स्पिन घर जिले में एक मस्जिद के अंदर जुमे की नमाज के दौरान विस्फोट की पुष्टि करता हूँ। इसमें मौत भी हुई है और लोग घायल भी हुए हैं।” नंगरहार प्रांत के सरकारी प्रवक्ता कारी हनीफ ने एपी समाचार एजेंसी को बताया था कि ऐसा लगता है कि बम मस्जिद में रखा गया था।
अक्टूबर 2021 के मध्य में काबुल में स्थित एक गुरुद्वारे में तालिबानी बंदूकधारियों ने घुसकर सिखों को धमकाया था। इंडिया वर्ल्ड फोरम के अध्यक्ष पुनीत सिंह चंडोक ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि खुद को इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान (तालिबानी) की स्पेशल यूनिट का हिस्सा बताने वाले कई हथियारबंद लोग गुरुद्वारा दशमेश पिता में जबरन घुस गए और समुदाय के लोगों को धमकाते हुए गुरुद्वारे की पवित्रता को भंग भी किया।