एक तरफ पूरा विश्व कोरोना की महामारी से जूझ रहा है। ऐसे में भी पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। दरअसल, पाकिस्तान इन दिनों कोरोना की मार झेल रहा है और खबर यह आ रही है कि पाक अपने कोरोना के मरीजों को पाक अधिकृत कश्मीर भेज रहा है। अब महामारी से डरे सहमे स्थानीय लोग पाक सेना के इस कदम का जमकर विरोध कर रहे हैं, लेकिन इसके बाद पाक की यह हरकत अभी जारी है। वहीं POK के राजनीतिक कार्यकर्ताओं का आरोप है कि अंतर्राष्ट्रीय मदद पाने के लिए पाकिस्तान संक्रमण को पूरे देश में फैलाना चाहता है।
कश्मीरी राजनीतिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि पाकिस्तान ने 200 से अधिक कोरोना पीड़ित मरीजों को (POK) के मीरपुर शहर के एक अस्पताल में शिफ्ट कर दिया है.कार्यकर्ताओं ने इसके लिए पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई है. जानबूझकर अंतरराष्ट्रीय मदद पाने के लिए कोरोना का संक्रमण फैला रहा है.
— Team SCB इशिता चुलबुली 🇮🇳 (@IshitaJ59306) March 26, 2020
पाकिस्तान के मीरपुर इलाके में स्थानीय लोग पाक सेना के इस कदम का खूब विरोध कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी लोगों का आरोप है कि पंजाब के कोरोना पॉजिटिव मरीजों को सेना से दूर करने के लिए पंजाब से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और गिलगिट-बाल्टिस्तान भेजा जा रहा है। दरअसल, पाकिस्तान के मीरपुर और दूसरे शहरों में स्पेशल क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं, जहाँ पंजाब के मरीजों को लाया जा रहा है। वहीं पाक सेना के टॉप अफसरों ने यह साफ कर दिया है कि किसी भी कोरोना पॉजिटिव मरीज को आर्मी के घरों के करीब न रखा जाए। नतीजन बड़ी संख्या में गाड़ियों में बंद करके ये मरीज POK और गिलगिट-बल्टिस्तान में भेजे जा रहे हैं।
वहीं कैंप में रखे गए एक मरीज का आरोप है कि कोरोना मरीजों के लिए क्वॉरंटीन के नाम पर बनाए गए कैंप्स में सीमित मेडिकल सुविधाएँ हैं। जैसे हालात यहाँ हैं उनसे लोगों के मन में बीमारी के और फैलने का डर भी पैदा हो गया है। युवक ने दावा किया कि अगर उन्हें कैंप पहुँचने से पहले वायरस इन्फेक्शन नहीं हुआ होगा और कैंप पहुँचने के बाद वह पॉजिटिव निकले तो उन्हें आश्चर्य नहीं होगा। यहाँ तक कि कैंपों में पानी या फ्लश की भी सुविधा नहीं है।
बताया जाता है कि पाकिस्तान में पीओके और गिलगिट-बाल्टिस्तान ये दोनों ही सबसे ज्यादा पिछड़े इलाके हैं। इस इलाके का इन्फ्रास्ट्रक्चर पहले से ही बहुत खराब है और ट्रेन्ड मेडिकल स्टाफ की भी कमी है। लोगों को डर है कि पूरे इलाके में वायरस फैल जाएगा और स्थानीय कश्मीरियों को खतरे में डाल दिया जाएगा। मुजफ्फराबाद के लोगों का कहना है कि पाक सेना को सिर्फ पंजाब की चिंता है। जानकारों का कहना है कि यह क्षेत्र राजनीतिक रूप से पंजाब के बराबर अहम नहीं है।
वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोरोना का कहर तेजी से फैल रहा है, क्योंकि पाकिस्तान ने भारत की तरह पहले से ही इसे लेकर बेहतर इंतजाम नहीं किए थे। पाकिस्तान में अब तक कोरोना के चलते 9 लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही इससे संक्रमित लोगों की संख्या 1190 हो गई है। इतना ही नहीं चीन से लौटे पाक के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भी खुद को 5 दिन सेल्फ- क्वारंटाइन कर लिया है। पाक की माली हालत का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि पाकिस्तान में कोरोना की पहली मौत के तीन दिन बाद ही पाकिस्तान सरकार ने विश्व बिरादरी से आह्वान किया था कि कोरोना की चपेट में आने वाले गरीब देशों के कर्जे को माफ कर देना चाहिए।