Thursday, November 14, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयमाँ और भाई-बहनों संग छिपी नाबालिग मारिया, अगवा कर मोहम्मद नक्श ने कर लिया...

माँ और भाई-बहनों संग छिपी नाबालिग मारिया, अगवा कर मोहम्मद नक्श ने कर लिया था निकाह

“14 साल की पाकिस्तानी ईसाई लड़की मारिया शहबाज़ अपने अपहरणकर्ता, मोहम्मद नक्श के घर से भाग गई है। हिरासत में रहते हुए उसने अपने कैथोलिक विश्वास को त्यागने से इनकार कर दिया। मारिया के परिवार ने उसके अपहरणकर्ता के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज की है।”

लाहौर हाई कोर्ट द्वारा नाबालिग ईसाई लड़की मारिया शाहबाज़ को उसके अपहरणकर्ता और ‘पति’ मुहम्मद नक्श के पास लौटने का हुक्म देने के तीन सप्ताह बाद कथित तौर पर लड़की पाकिस्तान के फैसलाबाद में अपने परिवार के साथ छिप गई है। 

14 साल की इस लड़की का नाम है मारिया शहबाज़ (Maria Shahbaz)। बता दें कि इस साल अप्रैल में मोहम्मद नक्श और उसके साथियों ने फैसलाबाद में उसे अगवा कर लिया था और जबरन शादी कर ली। जानकारी के मुताबिक मारिया शहबाज़, अपहरणकर्ता की पकड़ से भाग निकली है और पाकिस्तान के फैसलाबाद में अपनी माँ और तीन भाई-बहनों के साथ छिप गई है

पत्रकार सचिन जोस ने इसकी पुष्टि करते हुए ट्वीट किया, “14 साल की पाकिस्तानी ईसाई लड़की मारिया शहबाज़ अपने अपहरणकर्ता, मोहम्मद नक्श के घर से भाग गई है। हिरासत में रहते हुए उसने अपने कैथोलिक विश्वास को त्यागने से इनकार कर दिया। मारिया के परिवार ने उसके अपहरणकर्ता के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज की है।”

गौरतलब है कि पिछले दिनों कोर्ट ने अपने आदेश में यह भी कहा कि लड़की ने स्वेच्छा से इस्लाम धर्म कबूल किया। उसने अपनी मर्ज़ी से ही अपहरण करने वाले व्यक्ति से शादी भी की। इसलिए उसे एक “अच्छी बेगम” होने के नाते अपने पति के साथ रहना चाहिए।

बता दें कि मारिया शहबाज़ को 28 अप्रैल 2020 को काम पर जाते वक्त अगवा किया गया था। इसके बाद जबरन उसका धर्म परिवर्तन करवाकर अपहरणकर्ता के साथ ही उसका निकाह करवा दिया गया। चश्मदीद परवेज मसीह, युनूस मसीह और नईम मसीह ने बताया था कि अपराधियों ने उसे जबरन कार में बिठाया। चश्मदीदों का कहना था कि वे मारिया की मदद नहीं कर सके, क्योंकि अपहरण करने वाले हथियारबंद थे। अपराधियों ने हवाई फायरिंग भी की थी।

कथित तौर पर, उसे ब्लैंक पेपर पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया गया था जो बाद में नक्श द्वारा नकली शादी और धर्मांतरण प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के लिए इस्तेमाल किया गया। मारिया को अपहरणकर्ता द्वारा सोशल मीडिया पर उसके ‘बलात्कार वीडियो’ को जारी करने की धमकी के साथ चुप रहने के लिए मजबूर किया गया था। मारिया ने कबूल किया था, “उन्होंने मेरे पूरे परिवार को मारने की धमकी दी। मेरी जान दाँव पर थी और नक्श ने बार-बार मेरे साथ जबरदस्ती बलात्कार किया।”

National Database and Registration Authority (NADRA) द्वारा जारी किए गए प्रमाण-पत्र के अनुसार मारिया की उम्र 18 साल से कम है। लेकिन मोहम्मद नक्श ने शादी के दस्तावेज़ों में उसे 18 से ज़्यादा का दिखाया है। इसके अलावा लड़की को भी अपना पक्ष सही से नहीं रखने दिया गया था।   

ACN (Aid to the Church in Need) से बात करते हुए मारिया के एक पारिवारिक मित्र ने कहा, “मारिया को आघात पहुँचा है। वह बोल नहीं सकती। हम उसे डॉक्टर के पास ले जाना चाहते हैं, लेकिन हमें डर है कि हमें पकड़ा जा सकता है। हम सभी बहुत भयभीत हैं, लेकिन हमें ईश्वर पर भरोसा है।”

क्रिश्चियन संगठन ने मारिया के वकील, खलील ताहिर संधू के साथ भी संपर्क किया था और पुलिस से बयान की प्रति ली थी। ताहिर संधू ने यौन अपराध के लिए नक्श की गिरफ्तारी और विवाह प्रमाण-पत्र को रद्द करने की माँग की थी, वहीं आरोपित ने मारिया के परिवार को ‘लड़की का अपहरण करने’ और उसे उससे दूर ले जाने के लिए गिरफ्तार करने की माँग की है।

पाकिस्तान में अल्पसंख्यक लड़कियों का अपहरण कर उनका जबरन धर्म परिवर्तन करवाने का यह पहला मामला नहीं है। पाक से लगातार ऐसी नापाक खबरें सामने आती रहती है। वहाँ के हिन्दू, सिख और ईसाई लड़कियों से जबरन इस्लाम कबूल करवाया जाता है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कश्मीर को बनाया विवाद का मुद्दा, पाकिस्तान से PoK भी नहीं लेना चाहते थे नेहरू: अमेरिकी दस्तावेजों से खुलासा, अब 370 की वापसी चाहता...

प्रधानमंत्री नेहरू पाकिस्तान के साथ सीमा विवाद सुलझाने के लिए पाक अधिकृत कश्मीर सौंपने को तैयार थे, यह खुलासा अमेरिकी दस्तावेज से हुआ है।

‘छिछोरे’ कन्हैया कुमार की ढाल बनी कॉन्ग्रेस, कहा- उन्होंने किसी का अपमान नहीं किया: चुनावी सभा में देवेंद्र फडणवीस की पत्नी को लेकर की...

कन्हैया ने फडणवीस पर तंज कसते हुए कहा, "हम धर्म बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं और डेप्युटी सीएम की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बना रही हैं।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -